“कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं जो उपयोगकर्ता या User से इनपुट के रूप में डेटा लेता है फिर उस डेटा को प्रोसेस करके रिजल्ट को आउटपुट के रूप देता हैं |”

कंप्यूटर के पास  हम मनुष्यो की तरह खुद से निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती ,कम्प्यूटर्स  पहले से दिए गए निर्देशों (इंस्ट्रक्शन) के अनुसार काम करते हैं | 

आज का युग मशीनो का युग हैं जिसमे कंप्यूटर की भूमिका काफी महत्पूर्ण  हैं ऐसे में आपको कंप्यूटर के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी तो होना ही चाहिए |

कंप्यूटर फंडामेंटल के इस  टुटोरिअल  में आपको कंप्यूटर के सभी फंडामेनल Concept जैसे – कंप्यूटर हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर ,ऑपरेटिंग सिस्टम ,इनपुट डिवाइस  ,आउटपुट डिवाइस ,मेमोरी ,CPU ,वायरस ,कंप्यूटर नेटवर्क आदि सभी चीजों के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी जानकारी आसान शब्दों में समझया गया हैं | 

ये Tutorial किनके लिए हैं?

Computer Fundamental Tutorial  उन सभी के लिए है जो कंप्यूटर के बेसिक फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं ये टुटोरिअल स्कूल और कॉलेज  के उन सभी स्टूडेंस्ट के लिए है जिनके कोर्स में Computer Fundamental Subject के रूप में हैं |

 ये टुटोरिअल उनके लिए भी हैं जिनको कंप्यूटर में रूचि और जो कंप्यूटर काम कैसे करता है जानना चाहते है |

Computer Fundamental के इस Tutorial को कम्पलीट करने के बाद आप अपने आपको एक नए लेवल में पाएंगे | 

इस टुटोरिअल को सिखने के लिए आपको पहले से कुछ पता हो ये जरुरी नहीं हैं | मैं आपको Basic से Advance तक सभी चीजे बताऊंगा जिससे आपको कोई परेशानी न हो | 

Computer Fundamentals Index

Computer

Basic Concept of Computer

Computer Components

Computer Memory

Computer Network

Computer Virus

Number Systems

Internet