(Updated) Output Device क्या है? – Output Device In Hindi
आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर हार्डवेयर का एक मुख्य हिस्सा है जो हमारे कम्प्यूटर शिक्षा को complete करता है।
आज हम जानेंगे कि Output Device Kya Hai? इसका उपयोग क्यों करते है और आउटपुट डिवाइस कौन कौन से टाइप के होते है?
तो आइए जानते है कि आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output Device in Hindi)
आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output Device In Hindi)
Definition of Output Device -: ” Output device वह Device होता है जो कम्प्यूटर द्वारा Process डेटा को यूजर को देने या display करने का कार्य करती है। “
सरल शब्दों में है कहा जाए तो Output Device वह Device होता हैं जो कंप्यूटर से डेटा Receive करता है फिर उस डेटा को मनुष्य के समझ आने वाले format ( audio, visual, textual, or hard copy) में परिवर्तित करके उसे यूजर को दे देता है जिससे कि यूजर कंप्यूटर द्वारा दिए गए आउटपुट को देख सके |
Computer ke Output device के बारे में और विस्तार से जानने से पहले हम ये जान लेते है कि हमे आउटपुट डिवाइसेस की जरूरत क्यों पड़ी? (Why We Need Output Device In Hindi)
हमें आउटपुट डिवाइस की आवश्यकता क्यों है? (Why We Need Output Device)
वैसे तो बिना आउटपुट डिवाइस के भी कंप्यूटर वर्क करता है मगर कंप्यूटर द्वारा किये जाने वाले कार्य को प्रदर्शित करने और देखने के लिए हमें आउटपुट डिवाइस की जरूरत होती ही है |
आउटपुट डिवाइस और इनपुट डिवाइस में बस इतना अंतर होता है कि आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर से डेटा लेता है और उसे यूजर को देता है जबकि इनपुट डिवाइस यूजर से डेटा लेता है और उसे कंप्यूटर को देता है |
For Example – जब आप अपने कंप्यूटर में या मोबाइल में कीबोर्ड से कुछ टाइप करते हो तो Screen में जो कुछ भी दिखता है वो मॉनिटर (Monitor) द्वारा दिखता है | तो मॉनिटर , आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है और कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है |
हमें जिस टाइप का आउटपुट चाहिए होता है उस टाइप के हिसाब से हमारे पास कई सारे Output devices है |
Output devices की 4 कैटेगरी है – visual, data, print, and sound | यहाँ मैं आपको इन कैटेगरी के कुछ आउटपुट डिवाइस के बारे में बताने वाला हूँ |
आइये जानते है कुछ लोकप्रिय आउटपुट डिवाइस के बारे में |
Must Read – Input Device Kya Hai?
आउटपुट डिवाइस के विभिन्न प्रकार (Different Types of Output Device In Hindi)
- Monitor
- Printer
- Computer Speakers
- Projector
- Speech Generating device
- J plotter
1) Monitor
मॉनिटर एक कॉमन आउटपुट डिवाइस है यह इंफॉर्मेशन को Pixels के फॉर्म में प्रदर्शित करता है | मॉनिटर के अंदर जितने ज्यादा Pixels होंगे, पिक्चर quality उतनी ही अच्छी होगी |
इसमें एक screen, circuitry और बॉक्स शामिल है, जिसमें सर्किट संलग्न होता है। यूजर स्क्रीन के माध्यम से कंप्यूटर द्वारा processed डेटा को बड़े ही आसानी से देख सकता है
मॉनिटर स्क्रीन दो प्रकार की होती हैं। जो की इस प्रकार हैं: –
- Cathode Ray Tube Monitor (CRT)
- Flat Panel Screen Monitors
Cathode Ray Tube Monitor (CRT)
Cathode Ray Tube मॉनीटर्स टीवी के समान सीआरटी (CRT) टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। यह टेक्नोलॉजी Pixels को जनरेट करने के लिए फास्फोरेसेंट (phosphorescent) डॉट्स का उपयोग करती है जो images बनाते हैं। CRT मॉनिटर, स्क्रीन साइज में बड़ी होती हैं और अधिक बिजली की खपत करती हैं।
Flat Panel Screen Monitors
ये मॉनीटर्स CRT टेक्नोलॉजी के बजाय एक पतले पैनल डिज़ाइन का उपयोग करते हैं। इनकी स्क्रीन बहुत हल्की और पतली होती हैं, जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर बड़ी आसानी से ले जाया जा सकता है।
यह टेक्नोलॉजी liquid क्रिस्टल या प्लाज्मा का उपयोग आउटपुट प्रदान करने के लिए करती है। पिक्सल बनाने के लिए लाइट को liquid crystals से होकर गुजारा जाता है।
2) Printer
Printer एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस्ड डेटा को hardcopy के फॉर्म में यूजर को प्रदान करता है।
यह एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर से texts और graphic आउटपुट डेटा को लेता है और डेटा को प्रिंटर को ट्रांसफर कर देता है |
Printers का उपयोग आमतौर पर text or photos को प्रिंट करने के लिए किया जाता है | यह टेक्स्ट और फ़ोटो प्रिंट करने के लिए सबसे आम आउटपुट डिवाइस है।
प्रिंटर की मदद से हम काले, सफेद और रंगीन text or photos प्रिंट कर सकते है |
मॉडर्न प्रिंटर में उच्च DPI (dots per inch) होता है, जो high-quality वाली images उत्पन्न करता है। इन मॉडर्न Printers को अक्सर घरों में उपयोग किए जाते है |
प्रिंटर को मुख्यतः दो भागो में बाँटा गया है -:
- Impact printers
- Non Impact printers.
Impact printer
इस प्रकार के प्रिंटर रिबन पर प्रहार करके characters को प्रिंट करते हैं, और फिर उन्हें कागज पर दबाया जाता है
आजकल इस प्रकार के प्रिंटर का उपयोग नहीं किया जाता, क्योंकि वे बहुत अधिक शोर करते हैं। Impact printer के उदाहरण -: Character printer, Line Printer आदि है |
Non-Impact printer
Non-Impact printer ऐसे प्रिंटर होते हैं जो रिबन पर प्रहार किए बिना प्रिंट करते हैं। Non-Impact printer के उदाहरण – लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर आदि है |
Printer के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े -: प्रिंटर क्या है? – What is Printer In Hindi
3) Computer Speakers
Computer Speakers कंप्यूटर के साथ उपयोग किए जाने वाले सबसे common आउटपुट डिवाइस हैं। speakers को कंप्यूटर या एक साउंड कार्ड से इनपुट के रूप में ऑडियो प्राप्त होता है यह इनपुट या तो एनालॉग या डिजिटल रूप में हो सकता है।
अधिकांश Computer Speakers में internal amplifiers होते हैं जो users की आवश्यकता के आधार पर ध्वनि की वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं।
बाहरी स्पीकर को कंप्यूटर से तभी जोड़ते हैं, जब user को लाउड साउंड और अधिक बेस की आवश्यकता होती है।
Computer Speakers के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े -: स्पीकर क्या है? – What is Speaker In Hindi
4) Projector
Projector एक ऐसा Output Device है जो कंप्यूटर द्वारा निर्मित images को ले सकता है और उन्हें स्क्रीन पर प्रोजेक्ट कर सकता है।
Projectors के पुराने versions में image का निर्माण एक छोटे पारदर्शी लेंस के माध्यम से प्रकाश को चमका करके किया जाता था, जबकि नए versions के Projectors में लेजर का उपयोग करके image को सीधे स्क्रीन पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं।
आजकल इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोजेक्टर वीडियो प्रोजेक्टर के रूप में जाने जाते हैं।
प्रोजेक्टर का उपयोग offices, classrooms, auditoriums और पूजा स्थलों में भी किया जाता है, क्योंकि यह लोगों के एक ग्रुप को एक ही कंप्यूटर से उत्पन्न वीडियो, प्रस्तुतिकरण या चित्र देखने में सक्षम बनाता है।
Projector के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े -: प्रोजेक्टर क्या है? – What is Projector in Hindi
5) Speech- Generating device
Speech-Generating Device, जिसे वॉइस आउटपुट कम्युनिकेशन ऐड्स के नाम से भी जाना जाता है, यह text को स्पीच में कन्वर्ट करता है।
Speech-Generating Device, यूजर द्वारा text के रूप में दर्ज किए गए आदेश को ज़ोर से बोलता है।
6) J plotter
J plotter or simply plotter एक तरह का हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस है जिसका Vector Graphics बनाने के लिए प्रिंटर के सामान इस्तेमाल होता है। Plotter डिजिटली हार्ड कॉपी तैयार करता है।
ग्राफिक्स कार्ड, प्लॉटर को डिज़ाइन भेजता है | डिजाइन बनाने के लिए पेन का उपयोग किया जाता है। यह आमतौर पर इंजीनियरिंग में उपयोग किया जाता है |
Read More -:
- कंप्यूटर के बेसिक कंपोनेंट्स – Basic Components of Computer In Hindi
- इनपुट डिवाइस क्या है? – Input Devices In Hindi
- सीपीयू क्या है? – Central Processing Unit In Hindi
- हार्डवेयर क्या है? – What is Hardware In Hindi
- सॉफ्टवेयर क्या है? What is Software In Hindi
- लॉजिक गेट क्या है – What is Logic Gate In Hindi
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है? – Introduction of Computer Memory In Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हु कि आपको Output Device Kya Hai? और आउटपुट डिवाइस कितने प्रकार होते है? (Types of Input Device in Hindi) से संबंधित सभी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में मिल गई होगी और आपको और कही इसके बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा |
अगर आपको अभी भी Output Device क्या है? (What is Output Device in Hindi) से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |
अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |
एसी ही नया टेक्नोलॉजी कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |
Thank you आपका दिन मंगलमय हो |
पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing