CPU (Central Processing Unit) क्या है? (What Is CPU In Hindi)

हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम CPU जिसे Central Processing Unit or Processor भी कहा जाता है के बारे में बात करने वाले है |  

आज हम जानेंगे कि सीपीयू क्या है? (What Is CPU In Hindi) सीपीयू कैसे काम करता है? (How CPU works In Hindi) और सीपीयू के मुख्य भाग कौन कौन से है? (Parts of CPU In Hindi)

तो चलिए बिना समय गवाए सबसे पहले जानते है कि CPU Kya Hai?

सीपीयू क्या है? - What Is CPU In Hindi

सीपीयू क्या है? What Is CPU In Hindi

CPU (Central Processing Unit) एक छोटा सा चिप होता है जो कि हमारे डेस्कटॉप, लैपटॉप, और मोबाइल में लगा होता है | यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कंप्यूटर में यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को Process करने का कार्य करता है | 

Process का मतलब होता है किसी भी चीज की गणना करके उसका उत्तर देना | 

आइये इस बात को हम एक Example से समझते है | 

For  Example – यदि मैं आपसे कहूं कि 2 और 4 को जोड़ो तो आप कैलकुलेशन करके इसका आंसर 6 बताओगे और यदि मैं आपसे कहूं कि 12*4  का आंसर क्या आएगा? तो आप कहेंगे 48 | तो यही चीज Process या Processing कहलाती है | 

सीपीयू (CPU) भी कंप्यूटर में प्रोसेसिंग का कार्य करता है जैसे कि – यूजर द्वारा दिए इनपुट के आधार पर मैथेमेटिकल ऑपरेशन्स परफार्म करना, लॉजिकल ऑपरेशन्स परफॉर्म करना आदि | 

सीपीयू को Central Processing Unit के आलावा Processor, Central Processor, or Microprocessor भी कहा जाता है | 

तो जब भी आपको कहीं, Processor या Microprocessor के बारे में पूछे तो आपको समझ जाना है कि आपको वहाँ पे CPU (Central Processing Unit) के बारे में पूछा जा रहा है |

सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन या मस्तिष्क भी कहा जाता है क्योंकि कंप्यूटर द्वारा किया जाने वाला सभी काम सीपीयू के माध्यम से ही होता है |

CPU,

सीपीयू हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों से इंस्ट्रक्शन लेता है और कैलकुलेशन परफॉर्म करता है | यह इनपुट और आउटपुट डिवाइस के बीच तालमेल बैठाने का भी कार्य करता है |  

सीपीयू इन सभी कामों को करने के लिए अपने अंदर स्थित कुछ मुख्य Parts या Components का उपयोग करता है | 

आइये जानते है CPU or Processor के उन मुख्य पार्ट्स या कंपोनेंट्स (Main Parts of CPU In Hindi) के बारे में | 

सीपीयू के मुख्य भाग (Main Parts of CPU In Hindi)

सीपीयू के अंदर ये तीन मुख्य कंपोनेंट होते है | 

  1. मेमोरी यूनिट (Memory or Storage Unit)
  2. कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
  3. अरिथमेटिक एंड लॉजिकल यूनिट (ALU(Arithmetic Logic Unit)

आइये अब हम एक एक करके जानते है सीपीयू के इन मुख्य हिस्सो के बारे में | 

मेमोरी यूनिट (Memory or Storage Unit)

Memory Unit, प्रोसेसिंग में उपयोग होने वाले डाटा, इनफार्मेशन और इंस्ट्रक्शन्स को अस्थायी तौर पर स्टोर करके रखने का कार्य करता है | यह प्रोसेसिंग से प्राप्त इंटरमीडिएट रिजल्ट को भी स्टोर करके रखता है | 

Memory Unit आवश्यकता पड़ने पर बाकि के यूनिट्स को इनफार्मेशन और डाटा पहुंचाता है | 

Memory Unit को Internal storage unit, Main memory, Primary storage, और Random Access Memory (RAM).के नाम से भी जाना जाता है | 

Memory Unit की साइज, प्रोसेस की गति और क्षमता को प्रभावित करता है।

Functions of Memory unit

  • यह प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक सभी डेटा और इंस्ट्रक्शन को स्टोर करता है।
  • यह प्रोसेसिंग से प्राप्त मध्यवर्ती रिजल्ट को स्टोर करके करता है।
  • Memory Unit, प्रोसेसिंग से प्राप्त रिजल्ट को आउटपुट डिवाइस को देने से पहले प्रोसेस के अंतिम रिजल्ट को स्टोर करता है फिर उसे आउटपुट डिवाइस को देता है |

कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)

कण्ट्रोल यूनिट, कंप्यूटर में होने वाले सभी कार्यों को कण्ट्रोल करने का काम करता है | यह मेमोरी यूनिट में स्टोर डाटा और इंस्ट्रक्शन को Read करता है और ALU को उस इंस्ट्रक्शन और इनफार्मेशन के अनुसार ऑपरेशन परफॉर्म करने को कहता है | 

Functions of Control Unit

  • यह कंप्यूटर के दूसरे यूनिट्स के बिच डेटा और इंस्ट्रक्शंस के ट्रांसफर को नियंत्रित करता है |
  • यह सभी यूनिट के बीच तालमेल बैठाता है जिससे की सभी यूनिट अपना-अपना काम अच्छे से कर सके | 
  • यह मेमोरी यूनिट से इंस्ट्रक्शंस को लेता है और उस इंस्ट्रक्शन के अनुसार प्रोसेस को आगे बढ़ाता है | 
  • यह डेटा को प्रोसेस या स्टोर नहीं करता है।

अरिथमेटिक एंड लॉजिकल यूनिट (ALU (Arithmetic Logic Unit)

ALU (Arithmetic Logic Unit), कंप्यूटर में होने वाले सभी अरिथमेटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स के लिए उत्तरदायी होते है | 

ALU के दो मुख्य हिस्से होते है -:

  • Arithmetic Unit 
  • Logic Unit

Arithmetic Unit – इसका कार्य अरिथमेटिक ऑपरेशन्स जैसे – जोड़ना, घटना, गुना, भाग, आदि करना है | 

Logic Unit – इसका कार्य लॉजिकल ऑपरेशन जैसे –  तुलना करना , सेलेक्ट करना, मैच करना आदि है |

दोस्तों यहाँ तक आपको समझ आ गया होगा कि सीपीयू क्या है और इसके मुख्य भाग कौन कौन से है | 

आइये अब हम जानते है की सीपीयू कैसे काम करता है?

सीपीयू कैसे काम करता है ? (How CPU Works In Hindi)

सीपीयू तीन स्टेप्स में काम करता है -:

  1. Fetching Data 
  2. Decode instructions  
  3. Execution of instructions

Fetching Data 

किसी भी प्रोग्राम को प्रोसेस करने के लिए पहले हमे उस प्रोग्राम को RAM में लाना पड़ता है | प्रोग्राम के RAM में आने के बाद उस प्रोग्राम के इंस्ट्रक्शन अस्थाई तौर पे मेमोरी यूनिट के इंफॉर्मेशनल रजिस्टर में स्टोर होता है जहाँ से कण्ट्रोल यूनिट उन इंस्ट्रक्शन को एक एक करके लेता है | 

Decode instructions  

कण्ट्रोल यूनिट मेमोरी यूनिट से प्राप्त डेटा को एक एक करके Decode करता है मतलब उन इंस्ट्रक्शंस को समझता है और उन इनफार्मेशन के अनुसार ALU को कार्य करने के लिए कहता है | 

Execution of instructions

कण्ट्रोल यूनिट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर ALU मैथेमेटिकल और लॉजिकल ऑपरेशन्स परफॉर्म करता है | 

तो cpu कुछ इस तरह काम करता है और हमारे प्रोग्राम को execute करता है | 

अगर आपने यहाँ तक पूरा पढ़ लिया है तो अब आपको पूरी तरह समझ आ गया होगा कि  सीपीयू क्या है? (What Is CPU In Hindi) सीपीयू कैसे काम करता है? ( How CPU works In Hindi) और सीपीयू के मुख्य भाग कौन कौन से है? (Parts of CPU In Hindi)

Read More -:

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और आपको कही और सीपीयू क्या है? (What Is CPU In Hindi) सीपीयू कैसे काम करता है? ( How CPU works In Hindi) और सीपीयू के मुख्य भाग कौन कौन से है? (Parts of CPU In Hindi) के बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा |

अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको CPU Kya Hai? के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी CPU जिसे Central Processing Unit or Processor के नाम से भी जाना जाता है के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आपको अभी भी सीपीयू क्या है? (What Is CPU In Hindi) से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

एसी ही नया टेक्नोलॉजी, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये | जिससे आपको हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Thank you ! आपका दिन मंगलमय हो

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *