कंप्यूटर के बुनियादी घटक (Basic Components of Computer in Hindi)

कंप्यूटर के बेसिक कॉम्पोनेंट (Basic Components of Computer in Hindi)

सभी प्रकार के Computer में ये कुछ बेसिक मुख्य कॉम्पोनेंट होते है जो यूजर से इनपुट लेकर उसे उनके लिए उपयोगी जानकारी के रूप में परिवर्तित करते है |

कंप्यूटर के बेसिक 5 मुख्य Components निम्नलिखित हैं -:

  1. इनपुट डिवाइस (Input Devices)
  2. सीपीयू (CPU)
  3. आउटपुट डिवाइस (Output Devices)
  4. प्राथमिक मेमरी (Primary Memory)
  5. सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)

इन सभी कॉम्पोनेन्ट का निम्नलिखित कार्य है – : 

1. इंपुटिंग (Inputting) 

इंपुटिंग एक प्रोसेस है जिसमे डाटा, फैक्ट, या किसी इनफार्मेशन को इनपुट के रूप में कंप्यूटर में लिया जाता हैं |  इनपुट लेने का ये कार्य Input Device द्वारा किया जाता हैं | 

2. स्टोरिंग (Storing)

कंप्यूटर के पास डेटा और इनफार्मेशन को स्टोर करके रखने के लिए एक प्राइमरी और एक सेकंडरी मेमोरी होता है |

प्राइमरी मेमोरी का इस्तेमाल, सीपीयू के पास डेटा को प्रोसेस के लिए भेजने से पहले उस डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है | जब डेटा प्राइमरी मेमोरी में आ जाता है तब इस डेटा को सीपीयू के पास प्रोसेस के लिए भेज दिया जाता है |

जब सीपीयू द्वारा उस डाटा को प्रोसेस कर लिया जाता है तब, जो रिजल्ट आता है उसे सेकंडरी मेमोरी में स्टोर किया जाता है | इस प्रोसेस को ही स्टोरिंग (Storing) कहते हैं |

स्टोरिंग के बाद उस रिजल्ट को आउटपुट डिवाइस की मदद से प्रदर्शित किया जाता है |

3. प्रोसेसिंग (Processing)

प्रोसेसिंग (Processing) के द्वारा Raw Data को useful इनफार्मेशन में बदला जाता है | प्रोसेसिंग का ये कार्य सीपीयू के द्वारा किया जाता हैं | ये Raw Data को primary memory से लेता है, फिर उसे प्रोसेस करके useful इनफार्मेशन में कन्वर्ट करता है उसके बाद उसे फिर से स्टोरेज को भेज देता हैं | 

4. आउटपुटिंग (Outputting)

आउटपुटिंग (Outputting) एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे सीपीयू द्वारा processed डेटा को आउटपुट डिवाइस जैसे – मॉनिटर, प्रिंटर और स्पीकर के माध्यम से यूजर के सामने प्रस्तुत किया जाता है | 

Output Device के बारे में ज्यादा जानने के लिए इसे पढ़े 👉 Output Device

5. कंट्रोलिंग (Controlling)

कंट्रोलिंग (Controlling) का ये कार्य कंट्रोल यूनिट द्वारा किया जाता है | कण्ट्रोल यूनिट सीपीयू का ही एक हिस्सा है जो कंप्यूटर के सभी बुनियादी कार्यों को सही तरीके निष्पादित होना सुनिश्चित करता है |

कंप्यूटर के मुख्य भाग (Main Parts of Computer in Hindi)

कंप्यूटर ये इन Basic Components (इनपुट डिवाइस, सीपीयू, आउटपुट डिवाइस, प्राथमिक मेमोरी, सेकेंडरी मेमोरी) द्वारा किये जाने वाले कार्य के आधार पर इन सभी को हम 4 यूनिट में बाँट सकते हैं – :

  1. इनपुट यूनिट (Input Unit) 
  2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  3. आउटपुट यूनिट (Output Unit)
  4. स्टोरेज यूनिट ( Storage Unit)

1. इनपुट यूनिट (Input Unit) 

  • इनपुट यूनिट के अंदर ऐसे डिवाइस आते है जिसकी मदद से हम डाटा को कंप्यूटर में इंटर कर पाते है |
  • यह यूनिट यूजर और कंप्यूटर के बीच एक लिंक बनाता है |
  • इनपुट यूनिट, यूजर द्वारा इंटर किये गए डाटा को कंप्यूटर के समझ आने वाली फॉर्म में ट्रांसलेट करता है |  
  • इनपुट यूनिट के अंतर्गत – कीबोर्ड , माउस , लाइट पेन ,टच स्क्रीन आदि Input Devices आते है |

Input Device के बारे में ज्यादा जानने के लिए इसे पढ़े 👉 Input Device Kya Hai? | Definition & Examples

2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) को कंप्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता है | सीपीयू सभी प्रकार के डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेशन पर कार्य करता है यह कंप्यूटर के कार्यो को नियंत्रित करता है | 

सीपीयू (CPU) को तीन भागों में बाँटा जा सकता है -:

  • ALU (Arithmetic Logic Unit)
  • Memory Unit
  • Control Unit

सीपीयू इन सभी भागों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़े 👉 CPU (Central Processing Unit) क्या है?

3. आउटपुट यूनिट (Output Unit)

  • आउटपुट यूनिट के अंदर ऐसे डिवाइस आते है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर से इनफार्मेशन प्राप्त करते है |
  • आउटपुट यूनिट, कंप्यूटर द्वारा दिए गए आउटपुट डाटा को यूजर के समझने योग्य रूप में ट्रांसलेट करता है | 
  • आउटपुट यूनिट के अंतर्गत – मॉनिटर , स्पीकर आदि आउटपुट डिवाइस आते है | 

4. स्टोरेज यूनिट ( Storage Unit)

  • स्टोरेज यूनिट एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से हम सीपीयू से प्राप्त आउटपुट या रिजल्ट को स्टोर कर पाते है |
  • स्टोरेज यूनिट में हम कंप्यूटर प्रोग्राम्स , ऍप्लिकेशन्स , सॉफ्टवेयर ,फाइल्स आदि चीजे स्टोर करते है |

डेटा को सीपीयू तक पहुंच आसान बनाने के लिए कई सारे स्टोरेज devices उपयोग होते है जैसे – प्राइमरी मेमोरी , सेकेंडरी मेमोरी , कैश मेमोरी, रजिस्टर मेमोरी आदि | इन सभी मेमोरी डिवाइस के बारे में आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उनके बारे में विस्तार से जान सकते है |

आइये हम इस चित्र के माध्यम से देखते है कि ये यूनिट आपस में कैसे कनेक्ट है – : 

Basic-Components-of-Computer-in-Hindi  - computer components
Basic Components of Computer In Hindi

Read More -:

Conclusion

आज इस पोस्ट में मैंने आपको कंप्यूटर के कुछ बेसिक मुख्य Components के बारे में बताया है आगे के पोस्ट में मैंने आपको कंप्यूटर के इन सभी Parts के बारे में डिटेल में बताऊंगा |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको कंप्यूटर के बुनियादी घटक (Basic Components of Computer in Hindi) के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी कंप्यूटर के बुनियादी घटक (Basic Components of Computer in Hindi) के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके |

ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट MasterProgramming.in को सब्सक्राइब कर ले जिससे की आने वाली नई पोस्ट की जानकारी आप तक जल्दी पहुंचे |

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *