प्रिंटर क्या है? – What is Printer In Hindi

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल में हम प्रिंटर (जो मॉनिटर के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय आउटपुट डिवाइस है और जो दुनिया भर में विभिन्न लोगो द्वारा व्यापक रूप से विभिन्न उद्देश्यों से उपयोग किया जाता है) के बारे में बात करने वाले है.

आज हम विस्तार से जानेंगे कि Printer Kya Hai? प्रिंटर कितने प्रकार के होते है? और इनका क्या उपयोग है?

तो आइये अब बिना समय गवाए जानते है कि प्रिंटर क्या है? (What is Printer In Hindi)

प्रिंटर क्या है? - What is Printer In Hindi

प्रिंटर क्या है? – What is Printer In Hindi

प्रिंटर एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग हार्ड कॉपी बनाने और किसी भी दस्तावेज़ (जैसे टेक्स्ट फ़ाइल, इमेज आदि) को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। 

यह दस्तावेज़ों को प्रिंट करने के लिए कंप्यूटर या अन्य डिवाइस पर स्टोर इलेक्ट्रॉनिक डेटा लेता है और दस्तावेज़ों को प्रिंट करने का कार्य करता है। 

प्रिंटर एक ऐसा उपकरण होता है जो कंप्यूटर से टेक्स्ट और ग्राफिक्स आउटपुट को स्वीकार करता है, और यह इस जानकारी को पेपर शीट पर प्रिंट करता है। यह  किसी भी जानकारी को प्रिंट कर सकता है, जो उसे पास की गई है, चाहे वह टेक्स्ट हो, नंबर हो या इमेज हो।

उदाहरण के लिए, यदि आपको अपने कॉलेज में एक Project Report जमा करनी है, तो आपको अपनी Project Report की एक Soft कॉपी बनानी होगी और इसे Printer की मदद से प्रिंट करना होगा और कॉलेज में प्रोजेक्ट रिपोर्ट की यह हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। तो इस तरह एक प्रिंटर हमारे दैनिक जीवन के कामो में काफी उपयोगी हो जाता है।  

Printer, कंप्यूटर के सबसे लोकप्रिय आउटपुट डिवाइस में से एक है और आमतौर पर टेक्स्ट और फोटो प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है। 

प्रिंटर को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है, पहला 2D प्रिंटर और दूसरा 3D प्रिंटर। 2D प्रिंटर का उपयोग कागज पर टेक्स्ट और ग्राफिक्स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है और 3D प्रिंटर का उपयोग Three dimensional physical वस्तुओं को बनाने या प्रिंट करने के लिए किया जाता है।

दो सबसे आम प्रकार के प्रिंटर इंकजेट और लेजर प्रिंटर हैं। इंकजेट प्रिंटर आमतौर पर उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किए जाते हैं, जबकि लेजर प्रिंटर businesses के लिए एक अच्छा विकल्प हैं। 

नोट -: 

  • प्रिंटर की ऑपरेटिंग गति की गणना आमतौर पर ppm (pages per minute) के रूप में की जाती है। इसके अतिरिक्त, प्रिंटर का रिज़ॉल्यूशन DPI (dots per inch) में मापा जाता है। 
  • ppm और DPI जितना अधिक होगा, प्रिंटर का प्रदर्शन और प्रिंट की गुणवत्ता उतनी ही बेहतर होगी।
  • प्रिंटर, द्वारा उत्पादित आउटपुट को हार्ड कॉपी कहा जाता है।
  • कुछ प्रिंटर केवल ब्लैक एंड व्हाइट हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकते हैं, लेकिन आज कल अधिकांश प्रिंटर रंगीन हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आधुनिक प्रिंटर में उच्च DPI (dots per inch) सेटिंग होती है, जो डाक्यूमेंट्स को बहुत अच्छे रिज़ॉल्यूशन के साथ प्रिंट करने की अनुमति प्रदान करती है।
  • प्रिंटर को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है ताकि उसे कागज पर डेटा प्रिंट करने का आदेश दिया जा सके। 
  • प्रिंटर को हम कंप्यूटर से आजकल वाई-फाई  द्दारा भी जोड़ सकते है और यूएसबी केबल द्दारा भी जोड़ सकते है। 
  • जब किसी प्रिंटर को कंप्यूटर सिस्टम से वाई-फाई जोड़ा द्दारा जाता है तो ऐसे प्रिंटर को वायरलेस प्रिंटर कहा जाता है। और जब प्रिंटर को यूएसबी केबल द्दारा जोड़ा जाता है तो ऐसे प्रिंटर को वायर्ड प्रिंटर कहा जाता है। 

प्रिंटर के प्रकार – Types of Printer In Hindi

आज कल प्रिंटर विभिन्न प्रकार और आकार में उपलब्ध है जिनके अपने विभिन्न कार्य और विशेषताएँ है। लेकिन सभी प्रकार के प्रिंटरों को मोटे तौर पर हम निम्नलिखित दो प्रकारों में वर्गीकृत कर सकते है -:

  • इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printers)
  • नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printers)

1) इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printers)

Impact printers ऐसे प्रिंटर होते हैं जो आमतौर पर एक विशेष प्रकार के hammer का उपयोग करते हैं। 

इसमें टेक्स्ट को प्रिंट करने के लिए रिबन और पेपर पर हथौड़े या पिन से प्रहार किया जाता है। इस तंत्र को इलेक्ट्रो-मैकेनिकल तंत्र के रूप में जाना जाता है।

इस तरह के प्रिंटर में Print Head होते है। प्रिंट हेड्स में अलग-अलग कैरेक्टर होते हैं, और इसलिए, वे इंक रिबन के पास रखे पेपर पर संबंधित कैरेक्टर को draw करने में इंक रिबन की मदद करते हैं।

वे इलेक्ट्रोमैकेनिकल कम्पनेंट्स का उपयोग करते हैं जो आधुनिक प्रिंटर की तुलना में बहुत अधिक शोर करते हैं और अपेक्षाकृत धीमी गति से काम करते हैं। हालांकि, इनकी कीमत कम होती है और इसलिए इन्हें बल्क प्रिंटिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

यह एक बार में केवल एक लाइन या फिर एक ही character प्रिंट करने में सक्षम है। यह दूसरे प्रिंटर की तुलना में सस्ते होते मगर ज्यादा टाइम लेने वाले होते हैं। 

इंपैक्ट प्रिंटर के उदाहरण निम्नलिखित है -:

  • Character Printer
  • Dot Matrix Printer
  • Daisy Wheel Printer
  • Line Printer
  • Drum Printer
  • Chain Printer
  • Band Printer

2) नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printers)

ऐसे प्रिंटर, जो प्रिंटिंग के लिए नॉन-इम्पैक्ट तकनीक जैसे इंक-जेट या लेजर तकनीक का उपयोग करते हैं, नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर कहलाते है। 

नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर में स्याही रिबन पर प्रिंट हेड को हिट करने के लिए कोई हथौड़ा नहीं होता। इस प्रकार के प्रिंटर, प्रिंट करने के लिए इंक रिबन का उपयोग भी नहीं करते। इसके बजाय इनमे विभिन्न तकनीकों जैसे कि लेजर, इलेक्ट्रोस्टैटिक, जेरोग्राफिक, केमिकल या इंकजेट का उपयोग किया जाता हैं।

इम्पैक्ट प्रिंटर की तुलना में, नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर का रखरखाव आसान होता है। यह एक बार में पूर्ण-पृष्ठ प्रिंट तैयार करने के लिए कुशल तंत्र का उपयोग करते हैं। इसके द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले अक्षर व ग्राफिक्स Print कर सकते हैं। 

नॉन इंपैक्ट प्रिंटर के उदाहरण निम्नलिखित है -:

  • Laser Printer
  • Photo Printer
  • Inkjet Printer
  • Portable Printer
  • Multi Functional Printer
  • Thermal Printer

FAQs

Q1. प्रिंटर की परिभाषा क्या है? (Definition of Printer In Hindi)

Ans. एक प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर या अन्य डिवाइस पर संग्रहीत इलेक्ट्रॉनिक डेटा लेता है और हार्ड कॉपी उत्पन्न करता है। 

Q2. प्रिंटर कितने प्रकार के होते है?

Ans. प्रिंटर को मोटे तौर पर हम दो प्रकारों में वर्गीकृत कर सकते है -: पहला इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer), दूसरा नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)

Q3. क्या कंप्यूटर प्रिंटर में मेमोरी होती है?

Ans. हां, सभी नए कंप्यूटर प्रिंटर में प्रिंटर सेटिंग्स, प्रिंट जॉब (प्रिंट बफर में) और प्रिंटर फोंट को स्टोर करने के लिए थोड़ी मात्रा में मेमोरी होती है।

Read More

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिल्स में हमने Printer के बारे में बात की और जाना कि स्पीकर क्या है? (What is Printer In Hindi) और स्पीकर कितने प्रकार के होते है? (Types of Printer In Hindi)

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी Printer Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .

अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

अगर आपको अभी भी Printer In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही टेक्नोलॉजी, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *