बारकोड रीडर क्या है? – Barcode Reader In Hindi

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल में हम बारकोड रीडर के बारे में बात करने वाले है। 

आज हम विस्तार से जानेंगे कि Barcode Reader Kya Hai? बारकोड रीडर कितने प्रकार के होते है? (Types of Barcode Reader In Hindi) और बारकोड रीडर का क्या उपयोग है?

तो आइये अब बिना समय गवाए सबसे पहले ये जान लेते है कि बारकोड रीडर क्या है? (What is Barcode Reader In Hindi)

बारकोड रीडर क्या है? - Barcode Reader In Hindi
Contents hide

बारकोड रीडर क्या है? – What is Barcode Reader In Hindi

बारकोड रीडर एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग प्रोडक्ट्स के ऊपर छपे हुए बारकोड को पढ़ने के लिए किया जाता है । 

यह एक प्रकार का स्कैनर डिवाइस है जो किसी समान, किसी वस्तु में छपी हुई जानकारियों को Readout करती है और उसे स्कैन करके कम्प्यूटर पर दिखाती है। 

एक बार कोड में उस वस्तु की Manufacturing Date हो सकती है, वस्तु का मूल्य हो सकता है या फिर प्रोडक्ट्स नंबर इत्यादि हो सकते हैं। जिसको बार कोड रीडर द्वारा पढ़कर आउटपुट के रूप में स्क्रीन में प्रदर्शित किया जाता है। 

बारकोड में काली रंग की कुछ लाइने होती हैं जिसमे प्रोडक्ट की Details छुपी होती हैं जिसमें उसका प्राइस, वह प्रोडक्ट कब बना है, उसका Expiry Date कब है ये सब जानकारी होती है जिसको बार कोड रीडर से स्कैन करते ही सारी Information प्राप्त हो जाती है। इसे प्राइस स्कैनर या POS (Point of Scale) भी कहा जाता है।

Summary 

  • बारकोड रीडर, जिसे प्राइस स्कैनर या point-of-sale (POS) स्कैनर भी कहा जाता है, एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बार कोड में निहित जानकारी को पढ़ने के लिए किया जाता है। 
  • एक बारकोड रीडर में एक स्कैनर, एक डिकोडर और एक केबल होता है जिसका उपयोग बारकोड रीडर को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है। 
  • बारकोड स्कैनर को सीरियल पोर्ट, कीबोर्ड पोर्ट या वेज नामक एक इंटरफ़ेस डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है। 
  • एक बारकोड रीडर, बार कोड में प्रकाश की किरण को निर्देशित करके और वापस परावर्तित प्रकाश की मात्रा को मापकर काम करता है। 
  • स्कैनर प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है, जिसे बाद में डिकोडर द्वारा डेटा में परिवर्तित किया जाता है और फिर डेटा कंप्यूटर को भेजा जाता है।
  • बारकोड रीडर या स्कैनर, जिसे POS (Point of Sale) स्कैनर के रूप में भी जाना जाता है, एक हार्डवेयर इनपुट डिवाइस है जो लेजर का उपयोग करके बारकोड को रीड करता है। 
  • यह उत्पाद का विवरण भी लोड कर सकता है और उस उत्पाद के बारे में जानकारी को डेटाबेस में लॉग भी कर सकता है। 
  • बारकोड रीडर का एक उदाहरण सुपरमार्केट बारकोड स्कैनर है जो किसी उत्पाद की कीमत को पढ़ता और लॉग करता है।
  • आजकल कई ऐप्स, कई स्मार्टफोन बारकोड को स्कैन करने और पढ़ने में भी सक्षम हो गए हैं। अब इसके लिए अलग से डिवाइस खरीदने की आवश्यकता नहीं है। 

बारकोड रीडर का इतिहास – History of Barcode Reader In Hindi

बारकोड रीडर को Norman Joseph Woodland और Bernard Silver ने मिलकर बनाया था। जिसको 1951 में पेटेंट कराया गया था। 

1970 के दशक में इसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा व्यावसायिक क्षेत्र में होने लगा था । और बाद में यह धीरे धीरे सभी देशों में पहुंचने लगा।

भारत में 1998 में नेशनल इंडस्ट्रियल वर्क फोर्स ने सभी उत्पादों में बार कोड का प्रयोग जरूरी कर दिया। बारकोड रीडर में लेजर का प्रयोग होता है जो परावर्तित किरणों के द्वारा Data को कम्प्यूटर में डालती है। 

बारकोड को सबसे पहले 1940 में जोसेफ वुडलैंड तथा बनार्ड सिल्वर ने ही मिलकर बनाया था। और इसे 1951 में बारकोड रीडर के साथ अमेरिका में पेटेंट कराया गया था। 

बारकोड रीडर के प्रकार – Types of Barcode Reader In Hindi

बारकोड रीडर, उपयोग और काम के अनुसार निम्न प्रकार के होते हैं -:

1) Laser Scanner

लेजर स्कैनर में प्रकाश Beam का प्रयोग होता है यह एक पेन के आकार का होता है जो 15 सेमी से लेकर 60 सेमी दूर तक के बारकोड को पढ़ सकता है।

यह बारकोड रीडर में सबसे अच्छा माने जाने वाला बारकोड स्कैनर है। इसका उपयोग सभी दुकानों में, चेन स्टोर में तथा रिटेल स्टोर में किया जाता है। यह सबसे ज्यादा सुविधाजनक तथा सबसे सटीक परिणाम प्रदान करता है।

2) Charge Coupled Device (CCD Reader)

Charge coupled Device एक LED Scanner के रूप से जाना जाता है। इसका उपयोग ज्यादातर खुदरा बिक्री में किया जाता है। 

इसका आकार लगभग एक बंदूक के समान होती है जिसे हम ज्यादादर दुकानों, Mall तथा बड़े दुकानों में ही यूज करते हैं। 

इसका सबसे बड़ा दिक्कत यह है कि यह अपने से बड़े इंटरफ़ेस के स्कैनर को स्कैन नहीं कर पाता । हालाँकि  एक CCD Reader एक Pen Wand Scanner की तुलना में अच्छा होता है क्योकि इसकी रेंज Pen Wand Scanner से ज्यादा होती है 

3) Pen Wand Scanner (Barcode Reader)

यह एक पेन के आकार का होता है इस कारण से इसे Pen Wand Scanner के नाम से जाना जाता है। यह बारकोड यूज करने में सबसे छोटा और आसान होता है। इसमें बारकोड को स्कैन करने के लिए इसे बारकोड के ऊपर घुमाना पड़ता है। बारकोड रीडर को एक निश्चित गति से बारकोड पर चलाने पर यह स्कैन कर पाता है। 

यह आसानी से मिल जाता है यह थोड़ा सस्ता होता है। और साथ ही साथ लंबे समय तक टिकता भी है।

4) Camera Based Barcode Reader

इस तरह का बारकोड रीडर QR code को स्कैन करने में यूज होता है। यह 2D इमेज को स्कैन करता है। यह इमेज प्रोसेसिंग तकनीक का उपयोग करती है। इसे हम कैमरा Based Barcode Reader के रूप में जानते हैं।

5) Slot Barcode Reader

स्लॉट बारकोड रीडर यह एक ही जगह स्थिर रहता है क्योकि इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से नहीं ले जाया सकता।  यदि किसी चीज को स्कैन करना होता है तो उसे वहां ले जा कर स्कैन करना पड़ता है। यह पहचान पत्र में उपयोग में लाया जाता है।

6) Image Scanner

Image scanner एक डिजिटल डिवाइस है जो कि इमेज, टैक्स्ट, पिक्चर्स को स्कैन करता है और उसे डिजिटल फार्म में कन्वर्ट करने में मदद करता है 

इसका उपयोग डोमेस्टिक तथा इंडस्ट्रियल Area में सबसे ज्यादा होता है यह इमेज को स्कैन करता है इसलिए इसे हम इमेज स्कैनर के नाम से जानते है।

बारकोड रीडर कैसे काम करता है? – How Barcode Reader Works

Barcode Reader एक इनपुट डिवाइस है जो लाइट बीम का उपयोग करके प्रिंटेड बारकोड को स्कैन करता है उसके बाद उसे डिजिटल रूप में कन्वर्ट करता है। यह सबसे पहले डेटा को Decode करता है और उसके बाद उस डाटा को कंप्यूटर पर भेजता है। 

इसमें एक लाइट, सेंसर तथा लेंस होता है जो ऑप्टिकल सिग्नल को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदल देता है।

डिकोडर बारकोड के Symbol को पहचानता है और उसको कंप्यूटर में इस तरह से ट्रांसमिट करता है कि हम उसे आसानी से पढ़ सके। तो दोस्तो इस प्रकार ही बारकोड रीडर काम करता है।

बारकोड रीडर के उपयोग – Uses of Barcode Reader In Hindi

बारकोड रीडर का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है इनमें से कुछ क्षेत्र निम्नलिखित है –:

1. Biometrics 

इसमें एक इनबिल्ट बारकोड रीडर होता है जो Workplace Area में कर्मचारी के रिकॉर्ड को रखने में मदद करता है। इसका उपयोग स्कूलों में बच्चों की Attendance को ट्रैक करने में भी किया जाता है। 

यह कुल मिलाकर कर्मचारियों के ID को स्कैन करता है और उनको ऑफिस में घुसने का Permission प्रदान करता है।

2. Safe Communication

आजकल दो लोगो के बीच के बात को Safely रखने में बारकोड का उपयोग किया जाता है जैसी की जरूरी फाइल है उसे दूसरे के पास भेजना है तब यह काम आता है।

3. Fast Checkout 

इसका उपयोग Mall, दुकानों में किया जाता है यह डाटा को Millisecond में ट्रैक कर लेती है जिससे Mall में काम जल्दी हो जाता है Cashier को भी ज्यादा काम नहीं करना पड़ता इसके माध्यम से सब काम जल्दी से हो जाता है।

4. Business Tracking

इसका उपयोग बिज़नेस करने वाले लोग जैसे बड़े समान या छोटे समान में करते है जिससे गेट से बाहर निकलते ही बारकोड Alarm बजा देती है जिससे बिना पेमेंट के कोई भी समान बाहर नहीं जा पाए और चोर समान चुरा ना सके।

5. Library Management

यह एक लाइब्रेरी मैनेजमेंट में काम आता है यह चोरी होने से पुस्तकों को बचाता है। सभी पुस्तकों में Unique बारकोड लगी होती है  जिसे स्कैन करके उसके खोने का पता लगाया जा सकता है की यह पुस्तक लाइब्रेरी में मौजूद है या नहीं।

6. Ticket Verification

टिकट को वेरिफाई करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है  इसको धोखाधड़ी और लंबी लाइन से बचने के लिए किया जाता है इससे काम जल्दी होती है और कोई झंझट भी नहीं होती । 

7. Internet Banking With Phone

आजकल सभी प्रकार की मोबाइल कंपनी बारकोड का इस्तेमाल करती है जिससे यह बैंकिंग में सहायता देती है साथ ही यह मनी ट्रांसफर में भी यूज किया जाता है।

8. Food Tracking

इसका उपयोग आपके द्वारा खाए गए Food को ट्रैक करने के लिए किया जाता है जिससे जल्दी से पता लगाया जा सके कि किन किन चीज़ों को आपने ऑर्डर किया है और उसका बिल कितना हो रहा है।

बारकोड रीडर के फायदे (Advantages of Barcode Reader In Hindi)

बार कोड रीडर फायदे निम्नलिखित हैं -:

  • बारकोड रीडर को यूज करना बहुत ही आसान है यह बहुत जटिल नहीं है इसे कोई भी सेल्समैन यूज कर सकता है।
  • बारकोड रीडर में गलती की सम्भावना नहीं होती ।
  • बारकोड के डाटा को हमेशा आसानी से ट्रैक किया जा सकता है इसको देखने के लिए सिर्फ बारकोड को स्कैन करने की जरूरत होती है जिससे ग्राहक के द्वारा लिए गए सारे प्रोडक्ट्स की जानकारी सेकंड में दी जा सकती है सभी सामानों में यह लगा होता है जिससे समान को ट्रैक करने में आसानी होती है।
  • बारकोड रीडर दुनिया भर में यूज किया जाता है।

बारकोड रीडर के नुकसान (Disadvantages of Barcode Reader In Hindi)

बारकोड रीडर के कुछ नुकसान भी है जिन्हे भी देखना बहुत जरूरी है तो चलिए देखते हैं कि इसके क्या क्या नुकसान हैं –

  • आज कल बारकोड नकली भी बना लिए जाते हैं जिससे हमारा एकाउंट खाली भी हो सकता है यह हैकर की बड़ी चाल होती हैं।
  • अगर बारकोड पानी गिरने या किसी वजह से खराब हो जाता है तो वह काम नहीं कर पाएगा। उसे स्कैन करने में समस्या आयेगी।
  • बारकोड रीडर ज्यादा दूर से काम नहीं करता है इसे बारकोड के पास ले कर उपयोग किया जाता है।
  • बारकोड रीडर महंगा होता है हर कोई इसे खरीद नहीं पाते .

बारकोड रीडर से संबंधित प्रश्न (FAQs – Frequently Asked Questions)

प्रश्न 1 – BCR का पूरा नाम क्या होता है?

उत्तर –  इसका पूरा नाम Barcode Reader होता हैं।

प्रश्न 2 – बारकोड में कितने अक्षर होते हैं?

उत्तर – यह बारकोड पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का बारकोड है 2D बारकोड में 4000 तक के Character होती है और 1D बारकोड में 128 Character होती है।

प्रश्न 3 – बारकोड रीडर कौन सा डिवाइस है?

उत्तर – बारकोड एक इनपुट डिवाइस है जो बाहर से डाटा को कंप्यूटर में भेजती है।

प्रश्न 4 – क्या मै बारकोड बना सकता हूं?

उत्तर – हा, आप खुद का ही बारकोड बना सकते है कई सारे एप है जो आपको 2D बारकोड बनाने में मदद करती है।

Read More

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिल्स में हमने Barcode Reader के बारे में बात की और जाना कि बारकोड रीडर क्या है? (What is Barcode Reader In Hindi) बारकोड रीडर कैसे कार्य करता है? और बारकोड रीडर कितने प्रकार के होते है?

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी Barcode Reader Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .

अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

अगर आपको अभी भी Barcode Reader In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही टेक्नोलॉजी, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *