Website Kya Hai? Website Kaise Banaye जानिए हिंदी में!

अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे है कि Website Kya Hai? और Website Kaise Banaye? तो फिर आप सही जगह पर आयें है, क्योंकि इस लेख में मैं आपको विस्तार से समझाऊँगा कि वेबसाइट क्या होता है? ( What is Website in Hindi ) और वेबसाइट कैसे बनाये? (How to make a Website in Hindi)

इसके साथ-साथ मैं आपको ये भी बताऊंगा कि आप वेबसाइट बना कर Website Se Paise Kaise Kamaye ?

तो चलिए बिना समय गवाए सबसे पहले जानते है कि वेबसाइट क्या है? (What is Website in Hindi)

वेबसाइट क्या है? ( What is Website In Hindi )

वेबसाइट एक या एक से ज्यादा pages का कलेक्शन होता है | मतलब वेबसाइट एक या एक से ज्यादा Web Pages से मिलकर बना होता है |

इंटरनेट की इस दुनिया में आपको केवल दो types के वेबसाइट नजर आयेंगे पहला Static website और दूसरा Dynamic website |

1. Static website 

अगर मैं Static वेबसाइट की बात करूँ तो Static website ऐसे वेबसाइट होते हैं जिनमे केवल एक ही पेज होता है |

Static website ज्यादातर Tools की वेबसाइट होती हैं। Static website के उदाहरण – : age calculator , EMI Calculator , jpg to png convertor आदि |

2. Dynamic Website

Dynamic websites की बात करूँ तो Dynamic website ऐसे वेबसाइट होते हैं जिनमे एक या एक से ज्यादा pages होती है |

Dynamic Websites में ज्यादातर आपको content या ब्लॉग देखने को मिल जायेगा। अभी आप जो आर्टिकल पढ़ रहे है ये एक डायनामिक वेबसाइट का उदाहरण है क्योकि इस वेबसाइट में आपको इस पेज के आलावा और कई सारे वेब पेजेज मिल जाएगी जिसे आप पढ़ सकते है | 

आइये अब हम जानते है कि वेबसाइट कैसे बनाये? (How to Make a Website in Hindi)

वेबसाइट कैसे बनाये? | How to Make a Website In Hindi

अगर आप मेरी इस वेबसाइट की तरह एक डायनामिक वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके है | 

  1. Blogger
  2. Coding
  3. WordPress

आइये जानते है इन तरीकों के बारे में -:

1. Blogger

ब्लॉगर -: यदि आपके पास अभी पैसा नहीं है तो आप ब्लॉगर की मदद से इस तरह की डायनामिक वेबसाइट बना सकते है , जो की बिलकुल फ्री है | ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो हमें फ्री में वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है |  

चुकी ब्लॉगर फ्री है इसलिए इसके कुछ लिमिटेशन है | आप वेबसाइट को अपने मन मुताबिक ज्यादा अच्छे से customize नहीं कर पाएंगे और यदि आपको आपने वेबसाइट को अपने हिसाब से अच्छी तरह से customize  करना है तो आपको coding या WordPress का उपयोग करना पड़ेगा जिसके बारे में मैं निचे बताने वाला हूँ | 

2. Coding

कोडिंग – कोडिंग करके आप एक डायनामिक वेबसाइट बना सकते है | कोडिंग करके वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ लैंग्वेज की काफी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए | वो लैंग्वेज है -: HTML , CSS , JavaScript , PHP |

आइये आपको मैं इन लैंग्वेज का कुछ बेसिक इंट्रोडक्शन करा देता हूँ | 

HTML (Hypertext Markup Language)-: ये एक मार्कअप लैंग्वेज है जो वेबसाइट के स्ट्रक्चर को बनाने में उपयोग किया जाता है | 

CSS (Cascading Style Sheets)- इसका उपयोग web pages को डिज़ाइन करने में किया जाता है |

JavaScript – इसे वेबसाइट का मस्तिष्क कह सकते है | किसी भी वेबसाइट में जो डायनामिक ऑपरेशन होते है वो JavaScript के द्वारा किये जाते है |

PHP  – इसका उपयोग बैकेंड में डेटाबेस को हैंडल करने में होता है | 

तो ये कुछ लैंग्वेज थे जिसकी मदद से आप एक नार्मल डायनामिक वेबसाइट बना सकते है | 

यदि आपको कोडिंग में इंटरेस्ट है और आप कोडिंग करके वेबसाइट बनाना चाहते है तो निचे कमेंट में बताये | मैं आपको अपनी इस वेबसाइट में इन Languages का टुटोरिअल प्रोवाइड कर दूंगा | 

Must Read -: 👉 Coding Kya Hai? कोडिंग क्यों और कैसे सीखें?

3. WordPress

यदि आप कोडिंग नहीं सीखना चाहते और वेबसाइट बनाना चाहते है तो नीचे मैं कुछ स्टेप बता रहा हूँ जिसे फॉलो करके आप वेबसाइट बना सकते है | जिसमे आपको कोडिंग सीखने की जरुरत नहीं होगी | 

Step 1. Buy a domain name and hosting

सबसे पहले आपको अपना Domain name और hosting खरीदनी होगी. (आप Hostinger Company से या फिर यदि आप वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए अधिक किफायती विकल्प चाहते हैं, तो आपको verpex.com पर जाना चाहिए)

Step 2. Get Hpanel

जब आप इस कंपनी के द्वारा Domain और hosting खरीदेंगे तो फिर आपको एक HPanel मिल जायेगा |

Step 3. Install WordPress

इस HPanel में आपको WordPress की App को Install करना होगा और Install करते समय में आपको userName और अपने वेबसाइट के लिए password रखना होगा |

Step 4. Go To Admin Pannel

जब WordPress Install हो जायेगा तो फिर आपको अपने Admin Panel में जानने के लिए अपनी domain का नाम यानी की example.com/wp-admin browser में टाइप करना होगा. इसके बाद आप अपने वेबसाइट के panel में login हो जायेंगे |

Step 5. Customize Your Website

अपने वेबसाइट के Admin Panel में आप अपने हिसाब से अपनी वेबसाइट को customize कर सकते हैं |

Read More – Best Website Builder

अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ खुद की वेबसाइट बना सकते हैं |

अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया और आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स समझ आ गए, तो फिर आपकों पूरी जानकारी हो गई होगी कि वेबसाइट क्या है और वेबसाइट कैसे बनाये ? 

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? बताने से पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूँ कि ब्लॉग क्या होता है? 

ब्लॉग भी एक वेबसाइट होता है जिसमे आप कंटेंट या आर्टिकल लिख कर डालते है और उस आर्टिकल को लोग पढ़ते है जैसे की आप अभी मेरी इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो ये भी एक तरह का ब्लॉग वेबसाइट है | 

आइये अब हम जानते है कि वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए ? यहाँ यू कहूं की आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है?

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money from Website In Hindi)

जब आप ऊपर दिए गए मेरे स्टेप को फॉलो करके अपना ब्लॉग वेबसाइट बना लेंगे तो फिर बात आती है कि कैसे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है? तो चलिए जानते है उन पांच तरीकों के बारे में जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट से लाखों में पैसे कमा सकते हैं।

  1. Google AdSense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsored Posts
  4. Backlinks
  5. Accept Donation

1. Google AdSense

अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप Google AdSense का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google AdSense, गूगल का एक product है शुरुआत में हर कोई blogger (जिनका एक ब्लॉग वेबसाइट होता है उसे ब्लॉगर कहते है) अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए  इसका इस्तेमाल करता हैं। 

लेकिन ऐसे भी कई bloggers है जिनका ये एकमात्र income Source होता है और अगर आप AdSense को अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा कि आखिर Google AdSense क्या हैं? 

जैसी कि मैंने आपको ऊपर बताया गूगल AdSense गूगल का एक product है और इसको केवल Publishers ही इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि Publishers अपनी वेबसाइट में AdSense के codes लगा कर अपने users को गूगल के विज्ञापन दिखा सकते हैं। 

उदाहरण के लिए आप इस वेबसाइट को देख सकते हो कि इसमें भी आपको विज्ञापन दिखाई देते होंगे। अगर कोई भी व्यक्ति मेरी वेबसाइट के विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो फिर मुझे गूगल की तरफ से पैसे मिल जायेंगे |

अगर आप भी ऐसे ही अपने वेबसाइट से विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाना चाहते है तो फिर आपको गूगल AdSense के लिए apply करना होगा। apply करने के लिए आप मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने browser में AdSense.com लिखना होगा।

Step 2. AdSense की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको signup पर क्लिक करना होगा।

Step 3. Signup में आपको अपने वेबसाइट का URL देना होगा और इसके अलावा आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी लिखनी होगी।

Step 4. Signup होने के बाद आपको एक code मिल जायेगा। उस code को आपने copy करके अपने वेबसाइट के header Section में paste करनी होगी।

Step 5. इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको एक या दो दिन में AdSense की तरफ से एक मेल आएगा यदि आपका वेबसाइट approval हो जाता है तो फिर आपके वेबसाइट पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जायेगा।

2. Affiliate Marketing

अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी भी Products के बारे में लिखते है तो फिर आप उन्हीं Products का Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हो। यानी कि, जो Affiliate Link आप अपने ब्लॉग में लगायेंगे और जो भी व्यक्ति उस लिंक के द्वारा उस product को खरीदेगा तो आपको Commission मिल जायेगा |

लेकिन इन सभी प्रक्रिया को करने के लिए आपको Amazon या Flipkart के Affiliate Program में join होना पड़ेगा। इन दोनों के अलावा आप उस Affiliate Program में join हो सकते हो जिसके products के बारे में आप लिखते होंगे।

Also Read – फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है

3. Sponsored Posts

अगर आपके ब्लॉग की Authority अच्छी है और आपकी वेबसाइट थोड़ी सी भी famous है तो फिर आप बड़ी sponsored पोस्ट्स लेकर पैसे कमा सकते है।

अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊँ तो फिर, आपको दूसरे bloggers या किसी भी Brand का Guest Post अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होगा। उसके बाद आपको वह पैसे देंगे और एक sponsored Post का आप अपने हिसाब से पैसे ले सकते हैं।

इस Sponsored पोस्ट्स को लेने के लिए आप Flyout में signup करके वहाँ से sponsored पोस्ट्स ले सकते है। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग में Contact Us पेज बना सकते है ताकि जिसको भी sponsored post देना होगा वह बड़ी ही आसानी के साथ आपसे संपर्क कर सकता हैं।

Backlink दे कर के पैसे कमाने के लिए भी आपके ब्लॉग की High Authority होना बहुत ही जरूरी हैं। क्योंकि बाकी bloggers आपसे तभी backlink लेंगे जब आपकी Authority गूगल या बाकी search Engines कि नजर में अच्छी हो ।

मैं आपको बता दूँ कि Backlink देने के लिए आपको वहाँ से कोई भी guest Post नहीं दे सकता है। बल्कि आपको वह व्यक्ति बतायेगा कि मुझे इस post में यहाँ पर backlink दे दो। 

जब आप उस व्यक्ति ओ backlink दे देंगे तो फिर आपको वह व्यक्ति यानी वह blogger पैसे देगा और यहाँ पर आप उतना ही पैसे उस blogger से charge कर सकते हो जितना आपके ब्लॉग की authority होगी।

5. Accept Donation

अगर आपके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आता है, और आपके ब्लॉग से आपको कोई भी कमाई नहीं होती है तो फिर आप अपने ब्लॉग में Donation का button Add करना होगा। 

इस बटन को लगाने से आपको कोई भी user पैसे दे सकता है और इस बटन को लगाने के लिए आपको अपने वेबसाइट यानी WordPress में Charitable Plugin install करना होगा। Install करने के बाद आपको छोटा सा setup पूरा करना होगा उसके बाद आपके ब्लॉग में Accept Donation का बटन शो हो जायेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको समझ आ गया होगा कि वेबसाइट क्या है?(What is Website In Hindi) वेबसाइट कैसे बनाये? (How To Make a Website In Hindi) और वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money from Website In Hindi)

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या कोई डाउट है तो निचे comment में जरूर पूछियेगा |

अगर आपको Website Kya Hai? वाला लेख पसंद आया है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि उनको भी पता चले की वेबसाइट क्या है? और वेबसाइट कितने प्रकार के होते है।

एसी ही Web Development, Programming Language, Coding से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट MasterProgramming.in को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Thank you आपका दिन मंगलमय हो |

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

One Comment

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी दी सर आपने वेबसाइट क्या और कैसे बनाये इसके बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *