Compilation Process In C Language In Hindi – [Full Information- हिंदी में]

सी लैंग्वेज सिखने की इस सीरीज में आज हम बात करने वाले है Compilation Process के बारे में |

आज हम विस्तार से जानेंगे कि Compilation Process क्या है? (What is Compilation process In Hindi) Compilation Process क्यों करते है?

तो चलिए बिना समय गवाए सबसे पहले जानते है कि Compilation Process क्या है? (What is Compilation process In Hindi)

Compilation Process In C

Compilation Process क्या है? (Compilation Process In C In Hindi)

Compilation एक ऐसा प्रोसेस है जिसके द्वारा Source Code को Object Code में कन्वर्ट किया जाता है |

Compilation Process का यह कार्य Compiler द्वारा किया जाता है | कम्पाइलर सोर्स कोड में syntactical और structural errors है या नहीं को चेक करता है और फिर कोई error न होने पर सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में Convert कर देता है |

हमें संकलन प्रक्रिया की आवश्यकता क्यों है? (Why do we need a compilation process)

सी एक High Level प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसकी वजह से सी लैंग्वेज में लिखे गए कोड को मशीन के समझने वाली भाषा (बाइनरी लैंग्वेज या 0’s और 1’s ) में कन्वर्ट करना पड़ता है | कोड को कन्वर्ट करने के लिए ही हमे compilation Process की जरुरत पड़ती है |

Compilation Process का ये कार्य Compiler द्वारा किया जाता है | कम्पाइलर सी लैंग्वेज में लिखे गए कोड को मशीन कोड में कन्वर्ट कर देता है जिससे मशीन उस कोड को आसानी से समझने में सक्षम हो जाता है |

Compilation Process In C

Compilation process का यह कार्य चार Steps में Complete होता है -:

  1. Pre-processing
  2. Compilation
  3. Assembly
  4. Linking
C Language-Compilation Process In-C In Hindi

Pre-processing

Pre-processing का ये कार्य Preprocessor द्वारा किया जाता है | Source code (उस कोड को Source code कहते है जिसे हम text editor में लिखते है तथा जिसका extension “.c” होता है) सबसे पहले  Preprocessor से होकर गुजरता है |

Preprocessor उस Source code को इनपुट के रूप में लेता है और फिर उस Source code से सारे Comments को हटा देता है | 

Preprocessor, #include से शुरू होने वाले कोड को interpret करता है For Example – अगर हमारे कॉड में #include <stdio.h> हैडर फाइल का उल्लेख है तो Preprocessor, #include <stdio.h> कोड को ‘stdio.h’ फाइल के कंटेंट से replace कर देता है |  इसे ही Pre-processing कहते है |

Pre-processing के बाद सोर्स कोड Compiler के पास जाता है | 

Compilation 

Compilation का यह काम Compiler द्वारा किया जाता है | कम्पाइलर Preprocessor से प्राप्त कोड को असेंबली लैंग्वेज में कन्वर्ट कर देता है इसे ही Compilation कहते है |

कम्पाइलर द्वारा Compilation के बाद कन्वर्ट किये गए कोड को असेम्बलर ही समझ सकता है इसलिए Compilation के बाद Code असेम्बलर के पास जाता है | 

Assembly

कम्पाइलर द्वारा Compilation के बाद प्राप्त कोड को Assembler मशीन कोड में कन्वर्ट कर देता है और एक ऑब्जेक्ट फाइल बना देता है जिसे dos में “.obj” और Unix ऑपरेटिंग सिस्टम में “.o” से रिप्रेजेंट किया जाता है |

For Example – अगर हमारे Source फाइल का नाम master.c  है तो उस फाइल का नाम master.obj हो जायेगा |

Linking

सी लैंग्वेज में हम जितने भी प्रोग्राम बनाते है उन सबमे कही न कही Predefined library function जैसे – printf(), scanf(), getch(), आदि का उपयोग होता ही है इन Predefined library function का डिक्लेरेशन हैडर फाइल में होता है तथा इनका डेफिनेशन लाइब्रेरी फाइल्स में होता है | ये लाइब्रेरी फाइल्स पहले से Compiled होते है और ये लाइब्रेरी फाइल ‘.lib’ (or ‘.a’) extension के साथ Stored होते है |

Compilation process के इस स्टेप में जब हम Linker का उपयोग करते है तो लिंकर लाइब्रेरी फाइल के ऑब्जेक्ट कोड को हमारे प्रोग्राम के ऑब्जेक्ट कोड के साथ मिला देता है और एक नई फाइल बना देता है जिसे “.exe” फाइल या “executable file” कहते है | यही executable file. सॉफ्टवेयर कहलाता है और इस तरह से सी लैंग्वेज में लिखा गया कोई प्रोग्राम एक सॉफ्टवेयर के रूप में बनकर तैयार होता है |

Read more -:

Conclusion 

दोस्तों आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Compilation process क्या है? (What is Compilation process In C In Hindi) Compilation process क्यों करते है के बारे में अच्छे से जान गए होंगे |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको सी लैंग्वेज में Compilation process क्या है? (What is Compilation process In C In Hindi) के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आप सी लैंग्वेज के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस पोस्ट C Language Notes In Hindi को देखे यहाँ आपको C Programming Language के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी सी लैंग्वेज में Compilation process क्या है? (What is Compilation process In C In Hindi) Compilation process क्यों करते है , के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके |

ऐसे ही programming, coding, computer science , से रिलेटेड जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट MasterProgramming.in को सब्सक्राइब कर ले जिससे की आने वाली नई पोस्ट की जानकारी आप तक जल्दी पहुंचे |

दोस्तों आज की पोस्ट कैसे लगी निचे कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे | जिससे उनको भी इस बारे में अच्छे से पता चल सके |

2 Comments

  1. DHIRAJ BAGHEL says:

    Sir iske example dekar samjhate to sir accha rahta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *