Comments In C Language In Hindi – With Examples

C Language सीखने की इस सीरीज में आज हम Comments in C Language के बारे में बात करने वाले है |

आज हम विस्तार से जानेंगे कि सी लैंग्वेज में कमेंट क्या है? (What Is Comments in C in Hindi) और सी लैंग्वेज में कमेंट का उपयोग कैसे करते है |

तो आइये बिना समय गवाए सबसे पहले जानते है कि सी लैंग्वेज में कमेंट क्या होते है? (What Is Comments in C in Hindi)

सी लैंग्वेज में कमेंट क्या है? (What Is Comments In C Language)

सी लैंग्वेज में कमेंट क्या है? (What Is Comments In C Language)

सी लैंग्वेज में जब हम कोई प्रोग्राम बनाते है तो प्रोग्राम के अंदर किसी लाइन को अच्छे से वर्णन करने या समझाने के लिए उस लाइन में कमेंट किया जाता है | Comment, प्रोग्रामर को प्रोग्राम के उस लाइन में यूज़ किये गए लॉजिक को Explain करने में मदद करता है | कमेंट करने से उस लाइन के कोड को पढ़ कर समझना आसान हो जाता है |

Compiler प्रोग्राम्स के अंदर लिखे गए Comment को ignore कर देता है क्योकि Comment एक ऐसा स्टेटमेंट होता है जो कम्पाइलर द्वारा execute और रन नहीं होता, यह सिर्फ प्रोग्रामर के लिए होता है |

प्रोग्राम में Comment करने का असली मकसद यही होता है कि जब प्रोग्रामर उस प्रोग्राम पर काफी लम्बे समय बाद फिर से काम करे तब प्रोग्रामर उस लाइन में लिखे गए कमेंट को पढ़ कर उस लाइन में उपयोग किये गए लॉजिक को आसानी से समझ संके | तो basically कमेंट करने का असली मकसद यही होता है |

Types of Comments In C Language

सी लैंग्वेज में कमेंट दो प्रकार के होते है -:

  1. Single line comment
  2. Multi-line comment

1. Single line comment

Single line comment केवल सिंगल लाइन में उपयोग किया जाता है। सिंगल लाइन कमेंट को डबल फॉरवर्ड स्लैश (//) के रूप में रिप्रेजेंट किया जाता है |

Syntax – :

सिंगल लाइन कमेंट का syntax कुछ इस तरह है -:

// Single line comment

Example -:

// C program Example
// Single Line comment
#include
int main(void)
{
printf("Welcome to MasterProgramming.in"); // printing information
return 0; // return zero
}

आइये e line comment को हम इस उदाहरण से समझते है। यह example C और C ++ दोनों Language के लिए समान है |

इस प्रोग्राम को आप ऑनलाइन यहाँ Online C Compiler से कम्पाइलर और रन करके देख सकते है।

Output -:

Welcome to MasterProgramming.in

2. Multi-line comment

Multi-line comment स्लैश एस्टरिस्क (/*) से शुरू होता है और एस्टरिस्क स्लैश (*/) के साथ ख़तम होता है मल्टी लाइन कमेंट को आप अपने कोड में कही पर भी उपयोग कर सकते है | मल्टी लाइन कमेंट प्रोग्राम में एक या एक से ज्यादा लाइन का हो सकता है |

Multi-line comment का syntax कुछ इस तरह है -:

Syntax -:

/* Comment starts

Line 1

Line 2

….

…

Comment ends */

आइये Multi-line comment को हम इस उदाहरण से समझते है -:

Example

/* 
C programming Example
Multi Line comment
*/
#include<stdio.h>
int main(void)
{
/*
With the main() function, we start writing programs. 
Every program in C language has a main() function from where the program starts.
*/

printf("Welcome to MasterProgramming.in"); // Here I Print some Information

return 0;
}

Output -:

Welcome to MasterProgramming.in

आप प्रोग्राम के अंत में भी कमेंट कर सकते है ,जो कोड के लास्ट लाइन में दिखाई देगा |

Example -:

  1. int age=24; // age of the person (Single Line comment)
  2. int age=20; /* age of the person */ (Multi-line comment)

इन्हे भी पढ़े – :

Conclusion

दोस्तों यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा कि सी लैंग्वेज में कमेंट क्या है? (What Is Comments in C in Hindi) और सी लैंग्वेज में कमेंट का उपयोग कैसे करते है |

तो आइये अभी तक हमने पीछे जो कुछ भी पढ़ा उसका एक संक्षिप्त विवरण देखते हैं – :

  • Comment प्रोग्रामर को प्रोग्राम के उस लाइन में यूज़ किये गए लॉजिक को Explain करने में मदद करता है |
  • Comment एक ऐसा स्टेटमेंट होता है जो कम्पाइलर द्वारा execute और रन नहीं होता |

तो दोस्तों आज हमने सीखा कि सी लैंग्वेज में कमेंट क्या है? (What Is Comments in C in Hindi) तथा सी लैंग्वेज में कमेंट का उपयोग क्यों और कैसे करते है |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको “सी लैंग्वेज में कमेंट क्या होता है?(What Is Comments in C in Hindi)” के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आप सी लैंग्वेज के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस पोस्ट C Language Notes In Hindi को देखे यहाँ आपको C Programming Language के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट में जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य दूंगा |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी “Comments क्या है? (What Is Comments in Hindi) तथा सी लैंग्वेज में कमेंट का उपयोग क्यों और कैसे करते है ” के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके |

ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट MasterProgramming.in को सब्सक्राइब कर ले जिससे की नई आने वाली पोस्ट की जानकारी आप तक जल्दी पहुंचे |

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *