WWW क्या है? – What Is WWW In Hindi

WWW Kya Hai? – WWW का मतलब World Wide Web है। वर्ल्ड वाइड वेब – जिसे वेब, WWW या W3 के रूप में भी जाना जाता है इंटरनेट पर कंप्यूटर के बीच जानकारी के आदान -प्रदान का एक तरीका है।

यह उन सभी Public वेबसाइटों या वेब पजो को refer करता है जो इंटरनेट के माध्यम से यूजर द्दारा आसानी से एक्सेस किये जा सकते हैं। 

WWW को 1989 में CERN (European Library for Nuclear Research) द्वारा शुरू किया गया था और इसे 1991 में टिम बर्नर्स-ली द्वारा डिजाइन किया गया था, जब वे CERN में एक contractor थे।

तो दोस्तों यह थी WWW (World Wide Web) की एक बेसिक सी जानकारी, यदि आप इसके बारे में Detail में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहे क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि WWW Kya Hai? WWW का इतिहास क्या है? WWW कैसे कार्य करता है? और WWW (World Wide Web) तथा इंटरनेट में क्या अंतर है?

मगर आगे बढ़ने से पहले आपको कुछ बेसिक जानकारियाँ पता होनी आवश्यक है, जो की निम्नलिखित है -:

अब यदि आपको इन सभी के बारे में पता चल गया हो तो आइये अब बिना समय गवाए जानते है कि WWW क्या है? (What is WWW In Hindi)

WWW क्या है? - What Is WWW In Hindi

WWW क्या है? (What Is WWW In Hindi)

WWW का अर्थ World Wide Web है। यह एक ऐसा information system है जिसमें लिंक किए गए हाइपरटेक्स्ट डेटा और resources को इंटरनेट पर एक्सेस किया जा सकता है। 

वर्ल्ड वाइड वेब में ऐसे पेज होते हैं जिन्हें वेब ब्राउज़र का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है। 

एक वेब ब्राउज़र का उपयोग करके, एक उपयोगकर्ता एक वेब पेज तक पहुंच सकता है और Hyperlink का उपयोग करके वेब पेजों के बीच नेविगेट कर सकता है। 

वेब पेज, वर्ल्ड वाइड वेब के बिल्डिंग ब्लॉक होते हैं जो HTTP द्वारा एक्सेस किए जाते हैं। 

एक वेब पेज को एक ऑनलाइन एड्रेस दिया जाता है जिसे URL (Uniform Resource Locator) कहा जाता है। वेब पेजों का संग्रह वेबसाइट कहलाता है, जैसे, www.facebook.com, www.google.com, masterprogramming.in आदि वेबसाइट है जो कई सारे वेब पजो से मिलकर बने है। 

वर्ल्ड वाइड वेब, एक विशाल इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक की तरह है, जिसके पेजों को दुनिया भर में कई सर्वर में स्टोर किया जाता है।

छोटी वेबसाइटें अपने सभी वेबपेजों को एक ही सर्वर पर स्टोर करती हैं, लेकिन बड़ी वेबसाइटें अपने वेबपेजों को अलग-अलग देशों में अलग-अलग सर्वरों पर स्टोर करके रखती हैं ताकि जब किसी देश के यूजर साइट की खोज करें तो उन्हें निकटतम सर्वर से जानकारी जल्दी मिल सके।

वर्ल्ड वाइड वेब, Users को इंटरनेट पर सूचनाओं को पुनः प्राप्त करने और आदान-प्रदान करने के लिए एक platform प्रदान करता है। 

इसे और सरल शब्दों में समझते तो, वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर कंप्यूटर के बीच जानकारी के आदान – प्रदान का एक तरीका है।

Summary 

  • WWW का मतलब वर्ल्ड वाइड वेब है। 
  • वर्ल्ड वाइड वेब को W3 और आमतौर पर वेब के रूप में भी जाना जाता है। 
  • WWW को 1989 में CERN द्वारा शुरू किया गया था।
  • वर्ल्ड वाइड वेब को मूल रूप से 1991 में टिम बर्नर्स-ली द्वारा डिजाइन किया गया था, जब वह CERN में एक contractor थे।
  • HTTP (Hyper-Text Transfer Protocol) आपके कंप्यूटर में वेब पेजों को स्थानांतरित करने के लिए उपयोग की जाने वाली एक विधि है। 
  • एक पुस्तक के विपरीत, जहाँ हम एक पेज से दूसरे पेज पर sequence में जाते हैं, वर्ल्ड वाइड वेब पर हम एक वेब पेज पर जाने के लिए और उस वेब पेज से अन्य वेब पेजों पर जाने के लिए हाइपरटेक्स्ट लिंक को follow करते हैं। 
  • वेब तक पहुँचने के लिए आपको एक ब्राउज़र की आवश्यकता होती है, जो आपके कंप्यूटर पर स्थापित होता है।
  • WWW को दुनिया भर में विभिन्न वेबसाइटों के संग्रह के रूप में define किया जा सकता है, जिसमें लोकल सर्वर (या कंप्यूटर) के माध्यम से साझा की गई अलग – अलग जानकारी होती है। यह जानकारी टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो सहित विभिन्न Format में हो सकती है।
  • इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एक ही बात नहीं है: वर्ल्ड वाइड वेब, जानकारी को पारित करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करता है।
  • “वर्ल्ड वाइड वेब, इंटरनेट का एक सबसेट है। 

वर्ल्ड वाइड वेब तथा इंटरनेट में क्या अंतर है? (Difference Between World Wide Web and Internet)

इंटरनेट, WWW से पूरी तरह अलग है। इंटरनेट कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट आदि जैसे उपकरणों का एक ग्लोबल नेटवर्क है। यह यूजर को ईमेल भेजने और अन्य दूसरे users के साथ ऑनलाइन चैट करने में सक्षम बनाता है। उदाहरण के लिए, जब आप कोई ईमेल भेजते हैं या किसी से ऑनलाइन चैट करते हैं, तो आप इंटरनेट का उपयोग कर रहे होते हैं।

लेकिन, जब आपने जानकारी के लिए google.com जैसी वेबसाइट खोलते है, तो आप वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग कर रहे होते हैं। 

इंटरनेट एक साथ जुड़े सभी कंप्यूटरों का एक ग्लोबल नेटवर्क है। जबकि वर्ल्ड वाइड वेब कंप्यूटरों के इस ग्लोबल नेटवर्क पर पाए जाने वाले वेबपेजों का एक संग्रह है। 

वर्ल्ड वाइड वेब की परिभाषा – Definition of WWW In Hindi

वर्ल्ड वाइड वेब, जिसे वेब के रूप में भी जाना जाता है, वेब सर्वरों में संग्रहीत वेबसाइटों या वेब पेजों का एक संग्रह है। इन वेबसाइटों में टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो आदि होते हैं। उपयोगकर्ता इन वेबसाइटों को अपने उपकरणों जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि का उपयोग करके दुनिया के किसी भी हिस्से से एक्सेस कर सकते हैं। 

वर्ल्ड वाइड वेब का इतिहास – History of WWW In Hindi

  • वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में किया था। 
  • टिम बर्नर्स-ली, उस समय CERN में काम कर रहे थे। 
  • CERN, जहां टिम बर्नर्स ने काम किया, 100 से अधिक देशों के 1700 से अधिक वैज्ञानिकों का एक समुदाय है। 
  • ये वैज्ञानिक आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें और एक दूसरे के साथ अपने प्रयोगों और अध्ययनों के डेटा और परिणामों को आसानी से साझा कर सकें। इसके लिए ही उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब का अविष्कार किया था।  
  • टिम बर्नर्स-ली और CERN (Geneva, स्विट्जरलैंड में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक संगठन,) में उनके सहयोगियों, ने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब विकसित करना शुरू किया था। उन्होंने HTTP प्रोटोकॉल बनाया जो क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर को standardize करता था। 
  • फिर सन 1992 की शुरुआत में टिम बर्नर्स-ली और उनकी टीम ने एक text-based वेब ब्राउज़र जारी किया 
  • इसके बाद 1993 में संयुक्त राज्य अमेरिका में उद्यमी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर मार्क आंद्रेसेन और अन्य ने मोज़ेक विकसित किया। उन्होंने नेटस्केप नेविगेटर ब्राउज़र भी विकसित किया जो 1994 में जल्दी से प्रमुख ब्राउज़र बन गया, 
  • 1995 में दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft Corporation ने अपने स्वयं के इंटरनेट एक्सप्लोरर (IE) ब्राउज़र की स्थापना की. 
  • 1996 में IE को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किया गया और IE जल्द ही नेटस्केप नेविगेटर ब्राउज़र को replace करके एक लोकप्रिय वेब ब्राउज़र बन गया।
  • IE का पहला वास्तविक प्रतियोगी मोज़िला का फ़ायरफ़ॉक्स था, जिसे 2004 में लॉन्च किया गया .
  • 2008 में Google ने Google Chrome जारी किया।  2013 तक, IE और फ़ायरफ़ॉक्स की तुलना में, गूगल क्रोम एक शक्तिशाली ब्राउज़र बन गया। 
  •  2015 में, Microsoft ने IE को बंद कर दिया और इसे Microsoft Edge ब्राउज़र से बदल दिया।

वेब का आविष्कार करने के बाद, टिम बर्नर्स-ली ने वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (W3C) की भी स्थापना की, जो एक non-profit international association है जिसका उद्देश्य specifications औरreference software के माध्यम से वेब को standardized करना है।

WWW कैसे काम करता है? – Working of WWW In Hindi

WWW इंटरनेट से जुड़ी वेबसाइटों का एक संग्रह है ताकि लोग एक दूसरे के साथ जानकारी खोज और साझा कर सकें। आइये, अब हम समझते हैं कि यह कैसे काम करता है!

WWW क्लाइंट-सर्वर अप्रोच पर काम करता है। उपयोगकर्ताओं द्वारा अनुरोध किए जाने पर सर्वर वेब पेजों या नेटवर्क पर उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर जानकारी ट्रांसफर करते हैं। 

वेब सर्वर एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो ब्राउज़र का उपयोग करके Users द्वारा अनुरोध किए गए वेब पेजों को यूजर के कंप्यूटर पर ट्रांसफर करता हैं। 

एक उपयोगकर्ता का कंप्यूटर जो सर्वर से दस्तावेजों का अनुरोध करता है, उसे क्लाइंट के रूप में जाना जाता है। ब्राउज़र, जो उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर स्थापित है, Users को पुनर्प्राप्त डॉक्यूमेंट को देखने की अनुमति प्रदान करता है।

जिस क्षण आप ब्राउज़र खोलते हैं और एड्रेस बार में एक URL टाइप करते हैं या Google पर कुछ खोजते हैं, www काम करना शुरू कर देता है। 

प्रारंभ में, वेब ब्राउज़रों का उपयोग केवल वेब सर्फिंग के लिए किया गया था, लेकिन अब वे कई कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है जिसमें सर्चिंग , मेलिंग, फ़ाइलों को ट्रांसफर करना आदि शामिल हैं। 

आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्राउज़रों में इंटरनेट एक्सप्लोरर, ओपेरा मिनी और Google क्रोम आदि शामिल हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रोटोकॉल -:

  • Hypertext Transfer Protocol (HTTP)
  • Hypertext markup language (HTML)
  • Uniform resource locator (URLs)

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिल्स में हमने WWW (World Wide Web) के बारे में बात की और जाना कि वर्ल्ड वाइड वेब क्या है? (What is WWW In Hindi) और वर्ल्ड वाइड वेब कैसे कार्य करता है?

अगर आप कंप्यूटर नेटवर्क के हिंदी नोट्स चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Network Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर नेटवर्क के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी WWW Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .

अगर आपको अभी भी WWW In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही नया टेक्नोलॉजी ,Computer Science, इंटरनेट, नेटवर्किंग से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *