Memory Unit क्या है ? (What is Memory Unit In Hindi)

हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Memory Units के बारे में  | 

आज हम विस्तार से जानेंगे कि मेमोरी यूनिट क्या है? (What is Memory Unit In Hindi) और इसका क्या उपयोग है ?

तो चलिए बिना समय सबसे पहले जानते है कि Memory Kya Unit Hai?

मेमोरी यूनिट क्या है? (What is Memory Unit In Hindi)

मेमोरी यूनिट क्या है? (What is Memory Unit In Hindi)

जिस तरह समय को मापने के लिए हमारे पास सेकंड, मिनट, और घंटे होते है, लंबाई को मापने के लिए इंच , सेंटीमीटर , मीटर ,फुट जैसे यूनिट्स होते है उसी तरह कंप्यूटर की दुनिया में कंप्यूटर मेमोरी की स्टोरेज क्षमता मापने के लिए हमारे पास Memory Units होते है |

जिस तरह लिटर्स का उपयोग पानी को मापने के लिए किया जाता है उसी तरह Memory Units का उपयोग कंप्यूटर मेमोरी में स्टोर डेटा फाइल्स की साइज को describe करने के लिए किया जाता है |

इसका उपयोग हम यह बताने के लिए करते है कि कोई पर्टिकुलर फाइल मेमोरी में कितना स्पेस कवर करेगा | 

आइये जानते है ऐसे कुछ मेमोरी यूनिट्स के बारे में जिसका उपयोग आमतौर पर डेटा को मापने और रिप्रेजेंट करने के लिए किया जाता है | 

12 Basic Memory Unit of Computer In Hindi

  1. Bit
  2. Nibble
  3. Byte
  4. word
  5. Kilobyte
  6. Megabyte
  7. Gigabyte
  8. Terabyte
  9. Petabyte
  10. Exabyte
  11. Zettabyte
  12. Yottabyte

Bit

मेमोरी यूनिट्स बिट से शुरू होती हैं। बिट, कंप्यूटर में मौजूद डेटा को मापने के लिए उपयोग होने वाली सबसे छोटी यूनिट है। 1 बिट में या तो 0 होता है या फिर 1 |  0 मेमोरी में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल नहीं है को रिप्रेजेंट करता है और 1 सिग्नल है को रिप्रेजेंट करता है | 

इस दुनिया में जितने भी कंप्यूटर है उनको केवल 0 और 1 की भाषा समझ आती है इसलिए हमे जो भी इंस्ट्रक्शन कंप्यूटर को देना होता है वो 0 और 1 के फॉर्म में होता हैं |  

Nibble

यह 4 bits का एक कलेक्शन है जिसे कभी कभी Nybble’ or ‘Nyble’  भी कहा जाता है | 

Byte

8 बिट के एक ग्रुप को बाइट कहा जाता है यह कंप्यूटर में किसी डेटा को रिप्रेजेंट करने में यूज़ होने वाला सबसे छोटा यूनिट है | 

Word

बाइट की तरह ही Word भी कुछ फिक्स्ड साइज बिट का ग्रुप होता है | यह कंप्यूटर सिस्टम का ही एक और बेसिक मेमोरी यूनिट है | 

Word की संख्या अलग अलग कंप्यूटर सिस्टम पर डिपेंड करती है | एक Word में बिट की संख्या 8 बिट से लेकर 96 बिट तक हो सकती है |  

Kilobyte

एक Kilobyte कई सारे bytes का कलेक्शन होता है या यू कहे की Kilobyte कई सारे bytes से मिलकर बना होता है | एक किलोबाइट में 1024 bytes or बाइनरी डिजिट्स होते है | 

Megabyte

एक Megabyte कई सारे Kilobyte से मिलकर बना होता है |  एक Megabyte में 1024 Kilobyte होते है | 

Gigabyte

एक Gigabyte (GB) कई सारे Megabyte (MB) से मिलकर बना होता है | एक Gigabyte में 1024 Megabyte (MB) होते है | 

Terabyte

एक Terabyte कई सारे Gigabyte (GB) से मिलकर बना होता है | एक Terabyte में 1024 Gigabyte (GB) होते है | 

Petabyte

एक Petabyte में 1024 Terabyte (TB) होते है | 

Exabyte

एक Exabyte में 1024 Petabyte (PB) होते है | 

Zettabyte

एक Zettabyte में 1024 Exabyte (EB) होते है | 

Yottabyte

एक Yottabyte में 1024 Zettabyte (ZB) होते है | 

Memory Units Chart

Memory UnitDescription
NIBBLEएक NIBBLE में 4 bit होते हैं।
Byteएक Byte में 8 bit होते हैं।
Wordएक Word में 8 bit से लेकर 96 bits हो सकते हैं।
Kilobyte (KB)एक Kilobyte में 1024 byte होते हैं।
Megabyte (MB)एक Megabyte में 1024 Kilobyte होते हैं।
Gigabyte (GB)एक Gigabyte में 1024 Megabyte होते हैं।
Terabyte (TB)एक Terabyte (TB) में 1024 Gigabyte (GB) होते हैं।
Petabyte (PB)एक Petabyte  में 1024 Terabyte होते हैं।
Exabyte (EB)एक Exabyte  में 1024 Petabyte होते हैं।
Zettabyte (ZB)एक Zettabyte  में 1024 Exabyte होते हैं।
Yottabyte (YB)एक Yottabyte में 1024 Zettabyte होते हैं।
Memory Units in Hindi

Read More -:

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हु कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको मेमोरी यूनिट क्या है? (What is Memory Unit In Hindi) और इसका क्या उपयोग है ? से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको और कही इसके बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा |

अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको Memory Unit Kya Hai ? के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आपको अभी भी Memory Unit In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही टेक्नोलॉजी, Computer science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं आपको जल्दी प्राप्त होगी |

Thank you आपका दिन मंगलमय हो |

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

One Comment

  1. Saurav roy says:

    Wow awasome sir thanks sir ab ek bhi doubt nahi hai pura clear samajh aaya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *