Internet Kya Hai? और इंटरनेट काम कैसे करता है?

दोस्तों, इंटरनेट का उपयोग हम हर दिन करते है फिर चाहे वो वीडियो देखना हो, गाने सुनने हो, या फिर कोई फाइल सेंड करना हो, और भी बहुत सारे ऐसे काम है जिसको हम इंटरनेट के जरिये ही पूरा कर पाते है |

आज हम इंटरनेट के बिना हमारे दैनिक क्रियाकलापों कि कल्पना भी नही कर सकते है, परन्तु दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि इस इंटरनेट का आविष्कार कैसे हुआ और इस इंटरनेट का उपयोग हम कैसे कर पाते है?

यदि आपको नहीं पता तो आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़ियेगा जिससे आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा,

तो आइये बिना समय गवाए जानते है कि Internet Kya Hai? इंटरनेट काम कैसे करता है? इंटरनेट के क्या लाभ है?

इंटरनेट क्या है? (What is Internet in Hindi)

इंटरनेट क्या है? (What is Internet in Hindi)

इंटरनेट नेटवर्क का पूरा जंजाल है | यहाँ पर नेटवर्क का अर्थ ये है कि जिसमे कई सारे Devices वायर (जैसे – केबल) या वायरलेस (जैसे – वाई – फाई) के माध्यम से आपस में जुड़े हुए होते है | जिससे एक device से दूसरे device के बिच में डाटा का transfer आसानी से हो पाता है | 

इंटरनेट दुनिया का बहुत बड़ा नेटवर्क है और ये नेटवर्क Router और Server के माध्यम से आपस में जुड़े हुए होते है | राउटर और सर्वर लाखों की संख्या में कंप्यूटर को जोड़कर रखते हैं। जब एक कंप्यूटर से इंफॉर्मेशन दूसरे कंप्यूटर में भेजी जाती है तो उसमे प्रोटोकोल काम करता है।

डाटा और इनफार्मेशन के आदान प्रदान के लिए TCP/IP Protocol का उपयोग किया जाता है | ये प्रोटोकॉल्स कुछ Set of Rules होते है जो उन Devices के बिच कम्युनिकेशन (डाटा और इनफार्मेशन का आदान प्रदान) को प्रभावी बनाते है |

आधुनिक समय में इंटरनेट हमारे दैनिक दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है ऐसा कहा जा सकता है कि इंटरनेट के बिना आगे बढना लगभग असंभव है |

इंटरनेट काम कैसे करता है( How Internet Works In Hindi)

इंटरनेट को चलाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग किया जाता है | मतलब कि ये ऑप्टिकल फाइबर जो कि वायर होती है, ये पुरे दुनिया में फैली हुयी है |

यहां तक कि समुद्र के अंदर भी इसके वायर फैले होते है | इन्ही ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से पूरी दुनिया में इंटरनेट उपलब्ध होता है और हम इंटरनेट से कँनेट हो पाते है |

इंटरनेट को तीन भागों में विभाजित किया गया है :-

Server :- इसमें दुनिया कि सभी जानकारी स्टोर रहती है और इसका उपयोग करके हम इनफार्मेशन लेते है या देते है |

Internet Service Provider :- इसका मतलब वह कंपनी जो हमें इंटरनेट के लिए नेटवर्क provide करती है जैसे :- Airtel, Jio, Idea.

Browser :- जिसका उपयोग करके हम इंटरनेट को access कर पाते है | ये ब्राउज़र आपके मोबाइल या computer दोनों में होता है जैसे :- Chrome, Operamini, Firefox. 

इंटरनेट के लाभ (Advantages of Internet In Hindi)

आज इंटरनेट कई क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरनेट के कई फायदे हैं, जो कि निम्नलिखित है |

  • इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को दुनिया से जोड़ता है |
  • इंटरनेट के बुनियादी कनेक्शन और कंप्यूटर या स्मार्टफोन के साथ, हम दुनिया भर में किसी के साथ भी कोई भी जानकारी शेयर और एक्सेस कर सकते है |
  • इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हर क्षेत्र में इसे आसान बनाया है |
  • इंटरनेट का उपयोग शिक्षा, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, रक्षा, चिकित्सा, कृषि और अन्य सभी चीजों के लिए किया जाता है |
  • दुनिया में कई कंपनियां हैं जो मुख्य रूप से इंटरनेट पर निर्भर हैं |
  • इंटरनेट ने हमारी रक्षा क्षमताओं और कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार किया है |
  • यह एक शक्तिशाली सर्च इंजन है जहाँ हर विषय से सम्बंधित जानकारियाँ बड़े ही आसानी से प्राप्त होती है | 
  • इंटरनेट ईमेल की क्षमता प्रदान करता है। 
  • सभी प्रकार के समाचार लगभग तुरंत प्राप्त हो जाते हैं।

इंटरनेट के नुकसान (Disadvantages of Internet In Hindi)

  • चूँकि इंटरनेट में कोई भी कुछ भी पोस्ट कर सकता है इसलिए इंटरनेट पर बहुत सारी गलत जानकारी भी मौजूद है।
  • कुछ लोग इंटरनेट के आदी हो चुके हैं इससे उनके दोस्तों और प्रियजनों के साथ बातचीत में समस्या पैदा हो रही है।
  • इंटरनेट पर समय बर्बाद करना बहुत आसान है। आप इंटरनेट सर्फिंग शुरू कर सकते हैं, और फिर महसूस कर सकते हैं कि जितना समय आपने महसूस किया है उससे कहीं अधिक समय इंटरनेट पर बीत चुका है। 
  • इंटरनेट में बहुत सारी “चीटर” साइट्स हैं जहाँ से लोग निबंध खरीद सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं | 
  • हैकर्स वायरस बना सकते हैं जो आपके पर्सनल कंप्यूटर में घुस सकते हैं और मूल्यवान डेटा को बर्बाद कर सकते हैं।
  • हैकर्स इंटरनेट का इस्तेमाल पहचान की चोरी के लिए कर सकते हैं।

इंटरनेट से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़े -:

इंटरनेट का इतिहास (History of Internet In Hindi)

इतिहास से पता चलता है कि इसकी खोज करना बहुत ही मुश्किल यात्रा रही है इस खोज के पीछे बहुत सारे इंजीनियर और प्रोग्रामर का हाथ रहा है। यह खोज किसी एक आदमी के लिए कर पाना असंभव था।

पूरी दुनिया में पहली बार इसकी खोज Vint Cerf और Bob Khan (Robert Elliot Kahn) के द्वारा की गयी। दोनों के मेहनत और लगन के बाद पहली बार इंटरनेट प्रोटोकॉल की सरचना हुई। इंटरनेट प्रोटोकॉल को TCP/IP के नाम से भी जाना जाता है।

जिस तरह हर टेक्नोलॉजी किसी समस्या का समाधान निकालती है ऐसा ही इंटरनेट की खोज भी इनफार्मेशन के आदान प्रदान में होने वाले समस्या के समाधान करने के लिए हुआ।

इंटरनेट नेटवर्क की शुरुआत 1960 में अमेरिका में की गई, जिसका पहले नाम ARPANET रखा गया। 1971 के दशक में पहली बार 10,000 कंप्यूटर का नेटवर्क बना। समय के आगे जाते – जाते यह संख्या बढ़ती ही चली गई। हैरान करने वाली बात यह थी कि यह साल दर साल दुगनी होती चली गई। शायद यही कारण है कि यह आज इतनी ज्यादा पॉपुलर बन गई।

इन्हे भी पढ़े – :

Conclusion -:

दोस्तों तो आज इस पोस्ट में हमने जाना कि इंटरनेट बहुत सारे नेटवर्क का जाल है जिसकी वजह से हम डाटा और इनफार्मेशन को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बिच आदान प्रदान कर पाते है और इंटरनेट की शुरुवात ARPANET के अविष्कार के साथ शुरू हुवा |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको Internet Kya Hai? (What is Internet in Hindi) इंटरनेट का आविष्कार कैसे हुवा ? और इंटरनेट काम कैसे करता है? के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

तो दोस्तों ऐसे ही computer science , से रिलेटेड जानकारियों के लिए नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये और आप हमारे वेबसाइट MasterProgramming.in को सब्सक्राइब कर ले जिससे की आने वाली नई पोस्ट की जानकारी आप तक जल्दी पहुंचे |

अगर आपको इंटरनेट क्या है? ( What is internet in Hindi ) से सम्बंधित या किसी और चीज के बारे में जानना चाहते हो तो निचे कमेंट में जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य दूंगा |

Thank you,

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

One Comment

  1. Rohit shukla says:

    Awesome Detailed Article dear, Helped me to understand about Internet
    Thanks for sharing with us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *