इन्टरनेट के फायदे और नुकसान – Advantages and Disadvantages of Internet In Hindi

Technology की इस दुनिया में इंटरनेट सबसे लोकप्रिय आविष्कारों में से एक है। इंटरनेट वह जगह है जहां लगभग हर तरह का डाटा मौजूद है।

इंटरनेट लोगों को जानकारी साझा करने और एक दूसरे के साथ संवाद करने की अनुमति प्रदान करता है।

इंटरनेट, विभिन्न उद्देश्य के लिए विभिन्न कंपनियों, व्यवसायों, सरकारों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा चलाया और संचालित किया जाता है। आज के समय में 4.5 बिलियन से अधिक लोग इंटरनेट उपयोग कर रहे हैं।

आज के समय में इंटरनेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली माध्यम बन गया है | यह सूचना, संचार और विज्ञापन का सबसे बड़ा स्रोत है। इंटरनेट में ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि जैसे कई एप्लिकेशन हैं। अधिकांश घरों में कंप्यूटर और इंटरनेट मौजूद है लेकिन इसके अपने कुछ फायदे और कुछ नुकसान हैं। 

 तो आइये जानते है इंटरनेट उपयोग करने के इन फायदे और नुकशान के बारे में 

इन्टरनेट के फायदे और नुकसान - Advantages and Disadvantages of Internet In Hindi

इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet in Hindi)

इंटरनेट उपयोग करने के निम्नलिखित फायदे है -:

#1) Easy Access For Every One

इंटरनेट की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसे कोई भी, कभी भी, कही भी बड़ी आसानी से एक्सेस कर सकता है | इंटरनेट के लिए उम्र, लिंग और जातीय मूल आदि कुछ नहीं देखा जाता | यह हर उम्र और हर किसी के लिए बड़ी आसानी से उपलब्ध है | 

#2) Source of Information

इंटरनेट विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का सबसे अच्छा स्रोत है। अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र, न केवल अपने असाइनमेंट को पूरा करने के लिए बल्कि खुद को अप-टू-डेट रखने के लिए भी मुख्य रूप से इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

Research के लिए इंटरनेट से बेहतर कोई स्रोत नहीं है। आज कल हम इंटरनेट के जरिये latest trends का पता लगा सकते हैं, हम विशेषज्ञों से वास्तव में मिले बिना उनसे बात कर सकते हैं, और हम इंटरनेट के माध्यम से पेशेवर सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।

#3) Online Shopping

आज आप घर से बाहर जाए बिना इंटरनेट के द्दारा अपनी जरूरत की कोई चीज बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए बस आपको कंप्यूटर के सामने बैठने की जरूरत है और माउस पर कुछ क्लिक के साथ आप अपनी मनचाही उत्पाद अपने घर आर्डर कर सकते है | इसे Online Shopping कहते है जो इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है | 

आप इंटरनेट के द्दारा किराने का सामान, घरेलू और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानो के आलावा अपने लिए अच्छे कपड़े और दूसरे जरुरी सामान बड़ी आसानी से खरीद सकते है | 

आजकल कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो इंटरनेट के द्दारा ये सभी सुविधाएं प्रदान करते है और बदले में वो भी इससे काफी ज्यादा मुनाफा कमाते है | 

#4) Keep Informed

इंटरनेट नवीनतम समाचारों का एक अच्छा source है क्योंकि सैकड़ों और हजारों समाचार-समूह और सेवाएं हैं जो आपको घड़ी के हर टिक के साथ सूचित करती हैं। 

आजकल लोग इंटरनेट से खेल, मौसम, राजनीति या किसी अन्य विषय के बारे में समाचार पढ़ना पसंद करते हैं | 

आप इस इंटरनेट की दुनिया में हर तरह के समाचार से अवगत रह सकते है |  

#5) Source of Entertainment

आज के समय में ऑनलाइन गेम, चैटिंग, सर्फिंग, संगीत, फिल्में और टीवी शो मनोरंजन के सबसे आम स्रोत बन गए हैं। इंटरनेट के द्दारा आप फ्री में गेम्स खेल सकते हैं | कई सारे entertainment वेबसाइटें उपलब्ध हैं जहाँ ऑनलाइन फिल्में और अन्य टीवी शो उपलब्ध हैं जिन्हे आप इंटरनेट के कारण आसानी से एक्सेस कर सकते है | 

इंटरनेट के नुकशान (Disadvantages of Internet in Hindi)

इंटरनेट के कई फायदे हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। तो आइये जानते है इंटरनेट से होने वाले उन नुकशान के बारे में | 

#1) Internet Addiction Disorder 

इंटरनेट की लत न केवल फिटनेस बल्कि मनोवैज्ञानिक स्थिति के लिए भी हानिकारक है। कुछ लोग इंटरनेट में इतने खो जाते है कि उन्हें अपने खाने पिने का भी होश नहीं रहता | 

आज कल के बच्चे इंटरनेट द्दारा ऑनलाइन गेम खेलते है और गेम में इतने लगे रहे है कि पूछो ही मत | उन्हें न खुद का ख्याल रहता है न दुसरो का | उनका तो ध्यान बस गेम खेलने में लगा रहता है जो की सही नहीं है | ये अभी चीजे एक लिमिट तक तो सही है मगर जरुरत से ज्यादा उपयोग हानिकारक है | 

#2) Cyber Crime 

आजकल इंटरनेट के द्दारा कई सारे हानिकारक वायरस आपके मोबाइल और कंप्यूटर में बड़े आसानी से प्रवेश कर रहे है जो आपकी अनमोल जानकारी (जैसे आपका नाम, पता, मास्टर कार्ड, बैंक विवरण, और अन्य जानकारी) को एक्सेस करके या तो उनका गलत उपयोग करते है या फिर उन जानकारियॉ को बर्बाद कर देते है जिससे काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान होता है | 

आजकल लोगो में खुद की सिक्योरिटी को लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है इसलिए हैकर इस तरह के वायरस बनाते है जो इंटरनेट के द्दारा आसानी से आपके कंप्यूटर में प्रवेश करके सके और आपकी सभी जानकारिया चुरा सके | 

वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ा है मगर जागरूकता की कमी के कारण Cyber Crime में बेतहासा वृद्धि हुई है |  

#3) Social Alienation

आजकल जिसको देखो उसको इंटरनटे में लगा पड़ा है, कोई इंस्टाग्राम चलाने में लगा है तो कोई गेम खेलने में लगा है | किसी को किसी और की कोई परवाह नहीं |  लोग वास्तविक दुनिया से ज्यादा इस इंटरनेट की दुनिया में टाइम बिताने लगे है | इससे लोगो के बिच सामाजिक दूरिया बड़ गई है और साथ में लोगों के साथ आमने-सामने वार्तालाप करने की क्षमताओं में भी कमी हुई है | 

#4) Spam

अनावश्यक ईमेल, विज्ञापन आदि को स्पैम कहा जाता है इंटरनेट के उपयोग में वृद्धि के साथ साथ इस तरह के स्पैम में भी वृद्धि हुई है | 

#5) A Waste of Time

युवा पीढ़ी द्दारा इंटरनेट पर बहुत समय व्यतीत करना सही नहीं है क्योकि इससे उनमे मोटापा बढ़ता है। इससे लोगो के बिच परस्पर सम्बन्ध ख़राब होता है | 

कुछ लोगो का कहना है कि इंटरनेट से लोगो का time waste ज्यादा होता है और  कुछ लोगो का तो ये भी कहना है कि जीवन के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं है और इसके बिना जीवन आसान हो जाएगा। इसमें आपकी क्या यह है निचे कमेंट में जरूर बताईयेगा | 


Read More -:

Conclusion

दोस्तों आशा करता हु कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इन्टरनेट के क्या फायदे है और क्या नुकसान है? (Advantages and Disadvantages of Internet In Hindi) से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी इन्टरनेट के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Internet In Hindi) से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आपको अभी भी Advantages and Disadvantages of Internet In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

अगर आप कंप्यूटर नेटवर्क के हिंदी नोट्स चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Network Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर नेटवर्क के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *