Data, Information और Knowledge क्या है? [Updated]

हेलो फ्रेंड्स, आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है डेटा, इनफार्मेशन और नॉलेज के बारे में | 

आज हम विस्तार से जानेंगे कि Data क्या है? Information क्या है और Knowledge क्या है? (What is Data Information And Knowledge In Hindi) तथा इनके बीच क्या अंतर है?

तो चलिए जानते है | 

आप सभी के दिमाग में कभी न कभी ख्याल आया होगा कि आखिर ये Data, Information और Knowledge क्या है? और इनमे क्या अंतर है?

क्या ये तीनों एक है या ये तीनों अलग अलग है ? अगर आपको अभी नहीं पता तो मैं आपको बता दूँ की वास्तव Data, Information And Knowledge तीनो एक नहीं है | 

तीनो का अपना एक अलग मीनिंग है | Data, Information And Knowledge तीनो शब्द का उपयोग अलग अलग पर्याय में किया जाता है | 

आज मैं आपको उदाहरण के साथ इन तीनों का कहा और किस कंडीशन में उपयोग किया जाता है बताने वाला हूँ जिससे की आपको आगे चलकर डेटा, इंफॉर्मेशन और नॉलेज को लेकर कोई Doubt न हो | 

तो आइये सबसे पहले जानते है कि डेटा क्या है? (What is Data In Hindi)

डेटा क्या है? (What is Data in Hindi)

डेटा कई सारे छोटे छोटे स्माल यूनिट्स में उपस्थित इनफार्मेशन का कलेक्शन है | जो की अलग अलग फॉर्मेट जैसे – टेक्स्ट, नंबर, मीडिया, बाइट आदि के रूप में हो सकते है | 

“data”  शब्द की उत्पत्ति “datum” शब्द से हुई है जिसका अर्थ है “जानकारी का एक टुकड़ा” | तो “data” शब्द, “datum” शब्द का बहुवचन है। जिसका मतलब है जानकारियों का संग्रह | 

डेटा एक जैसे जानकारियों का संग्रह है जिसको प्रोसेस कर इनफार्मेशन निकाला जाता है | 

For example -: अगर हमारे पास एक क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा एग्जाम में प्राप्त किये गए मार्क्स का डेटा है तो उस डेटा के आधार पर या उस डेटा हम को प्रोसेस करके हम  ये बता सकते है कि क्लास में किस स्टूडेंट के मार्क्स सबसे ज्यादा है, किस स्टूडेंट के मार्क्स सबसे कम है और क्लास में स्टूडेंट्स का औसत मार्क्स कितना है | 

तो इस Example में हमारे पास स्टूडेंट्स द्वारा प्राप्त किये गए मार्क्स का डेटा था जिसके आधार पर हमने कई सारे इनफार्मेशन ( जैसे कि – सबसे ज्यादा मार्क्स किसके आए , सबसे कम मार्क्स किसके आए आदि ) निकाली है | 

आइये एक और उदाहरण के माध्यम से हम समझते है कि वास्तव में डेटा क्या है?

आपने स्कूल या कॉलेज में प्रोजेक्ट या कहे की असाइनमेंट तो बनाया ही होगा | जिसको बनाने के लिए आपने कोई बुक, कोई वेबसाइट या किसी टीचर्स की मदद ली होगी | 

तो ये बुक्स और वेबसाइट जो है वो आपकी नजर में एक डेटा है जिसका उपयोग करके आपने कई सारे इनफार्मेशन निकाली और अपना असाइनमेंट कंप्लीट किया |

मगर उस बुक्स और वेबसाइट ने कही और से इसका रेफ़्रेन्स लिया होगा तो उनकी नजर में वो रेफ़्रेन्स एक डेटा था जिससे उन्होंने बुक और वेबसाइट ने आर्टिकल लिखा | 

इसी तरह इस असाइनमेंट को जब आप अपने दोस्त को देंगे और जब वो आपके इस असाइनमेंट को देख कर अपना असाइनमेंट कंप्लीट करेगा तो उसकी नजर में आपका असाइनमेंट एक डेटा होगा जिसे देख कर वो अपना असाइनमेंट कंप्लीट करेगा |  

तो हम कह सकते है की कोई चीज डेटा है या इनफार्मेशन वो सामने वाले पर भी डिपेंड करता है | 

Definition of Data -: डेटा एक असंगठित रॉ , फैक्ट और फिगर्स होते है जिन्हे प्रोसेस करने की आवश्यकता होती है | बिना प्रोसेस के डेटा मनुष्यो के लिए useless लगता है | 

दोस्तों यहाँ तक आपको समझ आ गया होगा कि डेटा क्या होता है आइये अब हम जानते है कि इनफार्मेशन क्या है? 

इनफार्मेशन क्या है? (What is Information in hindi)

इनफार्मेशन, डेटा का एक ऐसा समूह है जिसे आवश्यकता के अनुसार प्रोसेस करके प्राप्त किया जाता है |

जब किसी डाटा को प्रोसेस करके कोई मीनिंगफुल जानकारी निकाली जाती है तब उस मीनिंगफुल जानकारी को ही हम इनफार्मेशन कहते है | 

आइये इस बात को हम एक उदाहरण से समझते है | 

जब आपको ट्रेन से कहीं जाना होता है तो सबसे पहले आप उस ट्रेन के आने और जाने की टाइमिंग को ट्रेन टाइम टेबल में देखते है | 

उस ट्रेन टाइम टेबल में कई सारे ट्रेन के आने और जाने का टाइम होता है जिसमें से आप केवल उसी ट्रेन का टाइम देखते है जिस ट्रेन से आपको कहीं जाना होता है | 

तो यहाँ पर ये जो ट्रेन टाइम टेबल है वो कई सारे डेटा का कलेक्शन है जिसमे से आपने  जो जानकारी निकाली वो आपके लिए इनफार्मेशन है |

तो हम कह सकते है कि इनफार्मेशन डेटा को प्रोसेस करके प्राप्त किया जाता है |  

Some Other Examples of information

निचे दिए गए डेटा के उदाहरण को देखें

  • 4,8,12,16
  • Dog, cat, cow, cockatoo
  • 161.2, 175.3, 166.4, 164.7, 169.3

ऊपर आप जो डेटा देख रहे है उसका कोई मतलब नहीं बनता जब तक हम उसको को अर्थ न दे | 

अगर हम ऊपर दिए गए डेटा को कोई अर्थ प्रदान करते है तो वह डेटा मीनिंगफुल हो जाता है और इसे ही हम इनफार्मेशन कहते है | 

  • 4, 8, 12 और 16,  4 x टेबल में पहले चार number हैं | 
  • कुत्ता, बिल्ली, गाय घरेलू पालतू जानवरों की सूची का एक हिस्सा है |
  • 165, 175.2, 186.3, 164.3, 169.3 14 वर्षीय छात्रों की ऊंचाई है | 

ऊपर दिए गए डेटा को जब हमने अर्थ प्रदान किया तो वो एक मीनिंग फुल इनफार्मेशन में बदल गया | 

दोस्तों आइये अब हम जानते है की नॉलेज क्या है? (What is knowledge In Hindi) 

नॉलेज क्या है? (What is Knowledge In Hindi)

नॉलेज, किसी व्यक्ति का अंतर्दृष्टि, अनुभव और जानकारियों का संग्रह है | जो उस व्यक्ति को भविष्य में आने वाले प्रोब्लेम्स को सॉल्व करने में मदद करता है | 

हर व्यक्ति का नॉलेज अलग अलग होता है जो उसे experiment और अनुभवों से प्राप्त होता है | 

Characteristics of Knowledge

नॉलेज की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्न है 

  • knowledge सटीक होता है क्योंकि यह सही स्थिति को बताता है।
  • यह सभी आवश्यक डेटा प्रदान करता है।
  • निर्णय लेने की प्रक्रिया के लिए सार्थक और उपयोगी है | 
  • यह एक्शन लेने के लिए अनिश्चितताओं और अनुमानों को कम करता है | 

Read More -:

निष्कर्ष 

दोस्तों तो आज हमने जाना कि डेटा क्या है? इनफार्मेशन क्या है? और नॉलेज क्या है? (What is Data Information And Knowledge In Hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *