ARPANET क्या है? – What Is ARPANET In Hindi

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल में हम ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) के बारे में बात करने वाले है। 

आज हम विस्तार से जानेंगे कि ARPANET Kya Hai? और कैसे इसने इंटरनेट के अविष्कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

तो आइये अब बिना समय गवाए जानते है कि ARPANET क्या है? (What is ARPANET In Hindi)

ARPANET क्या है? - What Is ARPANET In Hindi

ARPANET क्या है? (What Is ARPANET In Hindi)

ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) शीत युद्ध के दौरान अमेरिकी सरकार द्वारा funded एक परियोजना थी। यह विभिन्न कंप्यूटरों को जोड़कर बनाया गया था। 

ARPANET को US Department of Defense द्वारा डेवलप किया गया था। इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गवर्नमेंट बॉडी के बिच कम्युनिकेशन की सुविधा प्रदान करना था। ARPANET में शुरुवात में केवल चार नोड थे जिन्हे होस्ट कहा जाता था। 

ARPANET, 1972 में धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैलता गया और उस समय तक 23 नोड्स अलग अलग country में स्थित थे, इससे इंटरनटे का अविष्कार हुवा। 

ARPANET 1966 में अमेरिकी रक्षा विभाग की Advanced Research Projects Agency (ARPA) द्वारा शुरू किया गया था। यह विभिन्न कॉलेजों में पीसी के एक समूह का उपयोग करके स्थापित किया गया था और इसके द्वारा सूचनाओं और संदेशों को साझा किया गया था।

ARPANET एक Wide Area Network था जो कई विश्वविद्यालयों और अनुसंधान केंद्रों को जोड़ता था।

ARPANET, पैकेट स्विचिंग के कांसेप्ट का उपयोग करने वाला पहला नेटवर्क था, और आज हम जिस इंटरनेट पर विचार करते हैं, उसकी शुरुआत भी यही से हुई थी। 

ARPANET को लोगों के बिच डेटा या इनफार्मेशन को आदान प्रदान करने और सेना में कम्युनिकेशन को आसान बनाने के लिए बनाया गया था।

आज के समय में कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले कई प्रोटोकॉल ARPANET के लिए विकसित किए गए थे। 

ARPANET पहला नेटवर्क था जिसमें सबसे पहले TCP/IP प्रोटोकॉल का उपयोग किया गया था।  यह एक बुनियादी विचार को ध्यान में रखकर बनाया गया था जो किसी संस्थान या विश्वविद्यालय के बीच वैज्ञानिको के साथ कम्युनिकेशन करना था।

ARPANET का इतिहास  (History of ARPANET In Hindi)

सन 1960 की बात है जब रूस और अमेरिका के बीच कोल्ड वार हो रहा था और इसी युद्ध की वजह से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए व परमाणु हमले में भी सेवा जारी रखने के लिए अमेरिका ने अपने सारे computer को एक साथ जोड़ना चाहा और इसके लिए सवर्प्रथम 1962 में अमेरिका में ARPA (Advanced Research Projects Agency) की स्थापना हुयी जो कि DOD (Department of Defense) के under में काम करता था |

इस एजेंसी का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी डिफेन्स के Computer को एक दुसरे के साथ जोड़ना था |

सन 1967 में ACM (Association for Computing Machinery) की मीटिंग में ARPA ने “ARPANET” का आईडिया प्रस्तुत किया जिसमे प्रत्येक device को IMP (Interface Message Processor) के साथ जोड़ा गया | ये IMP (Interface Message Processor) आपस में कम्युनिकेशन करने में सक्षम थे | 

जब भी किन्ही दो डिवाइस के बिच डाटा ट्रांसफर करना होता था तो डिवाइस उस डाटा को IMPs को send करती थी और फिर ये IMPs उस डाटा को दूसरे IMPs को send करती थी फिर वो दूसरा IMPs उस डाटा को Receiver डिवाइस के पास पंहुचा देता था | इस तरह दो डिवाइस के बिच कम्युनिकेशन की शुरुवात हुई और यही से इंटरनेट का विकास शुरू हुवा |

ARPA ने छोटे नेटवर्क का उपयोग करके दो computer के बीच communicate किया जिसके कारण इसका नाम ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) रख दिया गया |

सन 1969 में ARPANET ने चार Nodes बनाये -:

  • University of California at Los Angeles (UCLA) 
  • University of California at Santa Barbara (UCSB)
  • Stanford Research Institute (SRI)
  • University of Utah.

इन चारो University को IMPs के माध्यम से नेटवर्क के रूप में कनेक्ट किया और उनको कनेक्ट करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया उसे Network Control Protocol (NCP) कहा गया, जो कि होस्ट के बिच कम्युनिकेशन प्रदान करता है। 

इसके बाद 1974 में Vint Cerf और Kahn ने दो computer को आपस में जोड़ने के लिए TCP (Transmission Control Protocol) का उपयोग किया | 

TCP/IP (Transfer Control Protocol/Internet Protocol) से पहले ऐसा कोई स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल नहीं था जिससे कंप्यूटर, नेटवर्क में एक दूसरे के साथ संवाद कर सके। ऐसे में  TCP/IP प्रोटोकॉल का विकास हुवा और यही से इंटरनेट का भी जन्म हुआ। 

ARPANET Full Form / ARPANET Meaning In Hindi

ARPANET का Full Form -: Advanced Research Projects Agency Network है। 

ARPANET की विशेषताएं (Features of ARPANET In Hindi)

  • यह मूल रूप से WAN (Wide Area Network) का एक प्रकार है।
  • इसने पैकेट स्विचिंग नेटवर्क की अवधारणा का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसने सब-नेटिंग के लिए Interface Message Processor(IMP) का इस्तेमाल किया गया।
  • ARPANET सॉफ्टवेयर को दो भागों में विभाजित किया गया था- एक होस्ट और एक सबनेट।

ARPANET के लाभ (Advantages of ARPANET In Hindi)

  • ARPANET को परमाणु हमले में भी सेवा के लिए डिजाइन किया गया था।
  • इसका उपयोग ई-मेल के माध्यम से सहयोग के लिए किया गया था।
  • इसने महत्वपूर्ण फाइलों और रक्षा के डेटा के हस्तांतरण में प्रगति की।

ARPANET की सीमाएं (Limitations of ARPANET In Hindi)

  • लैन कनेक्शनों की संख्या में वृद्धि के परिणामस्वरूप मैनेजमेन्ट में कठिनाई हुई।
  • यह टेक्नोलॉजी में प्रगति का सामना करने में असमर्थ था।

ARPANET का उद्देश्य (Purpose of ARPANET In Hindi)

  • ARPANET का मुख्य उपयोग शैक्षणिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए किया गया था।
  • ARPANET पहला सार्वजनिक पैकेट-स्विच्ड कंप्यूटर नेटवर्क था जो पहली बार 1969 में इस्तेमाल किया गया था और अंत में 1989 में सेवामुक्त कर दिया गया था। 
  • ARPANET को लोगों के बिच डेटा या इनफार्मेशन को आदान प्रदान करने और सेना में कम्युनिकेशन को आसान बनाने के लिए बनाया गया था।

Read More

Conclusion 

दोस्तों आज के इस आर्टिल्स में हमने ARPANET के बारे में बात की और जाना कि ARPANET क्या है? (What is ARPANET In Hindi) और कैसे इसने इंटरनेट के अविष्कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी ARPANET Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .

अगर आपको अभी भी ARPANET In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही नया टेक्नोलॉजी ,Computer Science, इंटरनेट, नेटवर्किंग से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *