कंप्यूटर के 15+ बेहतरीन उपयोग [Uses of Computer In Hindi]
आज मैं आपको इस आर्टिकल में कंप्यूटर का उपयोग कहा कहा और किस उद्देश्य से किया जाता है बताने वाला हु |
तो आइये बिना समय गावए जानते है कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer In Hindi) के बारे में |
कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer In Hindi)
वैसे तो कंप्यूटर का उपयोग आज जीवन के हर क्षेत्र में हैं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमे Computer ka upyog न होता हो | मगर ये कुछ खास क्षेत्र है जहाँ कंप्यूटर का उपयोग काफी ज्यादा होता हैं |
- घर (Home)
- बैंकिंग (Banking)
- बीमा (Insurance)
- शिक्षा (Education)
- मार्केटिंग (Marketing)
- स्वास्थ्य (Health)
- व्यापार (Business)
- सैन्य (Military)
- संचार (Communication)
- सरकारी कामों में (Government)
- विज्ञान और इंजीनियरिंग में (Science and Engineering)
- उद्योग में (Industry)
- प्रशिक्षण में (Training)
- चिकित्सा क्षेत्र में (Medical field)
- खुदरा और व्यापार में (Retail and Trade)
- प्रकाशित करना (Publishing)
- कला और मनोरंजन में (Arts and Entertainment)
- बैंकिंग व वित्त में (Banking and Finance)
- ट्रांसपोर्ट में (Transport)
- नेविगेशन में (Navigation)
- घर से काम करना (Working From Home)
- सोशल (Social)
- बुकिंग की छुट्टियां (Booking Vacations)
- सुरक्षा और निगरानी (Security and Surveillance)
- मौसम की भविष्यवाणी (Weather Forecasting)
- रोबोटिक (Robotics)
1. घरों में (Home)
घरों में कंप्यूटरों का उपयोग अलग अलग उम्र के लोगो द्वारा अलग अलग काम करने के लिए किया जाता है जैसे कि कोई बच्चा या स्कूल स्टूडेंट Computer का उपयोग गेम खेलने ,गाने सुनने, मूवीज देखने के लिए करता है |
वही अगर घर का कोई व्यक्ति ऑफिस जाता है तो वो Computer का उपयोग ,इंटरनेट चलाने ,अपने ऑफिस का कोई काम करने ,ऑनलाइन बिल पेमेंट करने, सोशल मीडिया चलाने आदि तरह तरह के कामो को करने के लिए करता हैं |
अगर कोई कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट है तो वो Computer का उपयोग अपने कॉलेज के असाइनमेंट बनाने , प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने और कोडिंग करने के लिए करता हैं |
2. बैंकिंग के क्षेत्र में (Banking)
आज के समय में लगभग पूरी बैंकिंग व्यवस्था कंप्यूटर पर निर्भर करती हैं | बैंकिंग क्षेत्र में, कंप्यूटर का उपयोग अपने ग्राहकों के लेनदेन के विवरणों को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है, जैसे कि एटीएम के द्वारा पैसे की निकासी और जमा करने का हिसाब रखना |
Computer ka upyog करके बैंकों ने अपने द्वारा होने वाले कई सारे गलतियों और फिजूल खर्चो को काफी हद तक कम कर दिया है।
बैंक हमे computer ke anuprayog द्वारा निन्न सुविधाएँ प्रदान करती हैं -:
- बैंक हमें ऑनलाइन अकाउंटिंग सुविधा प्रदान करती हैं, जिसमें करंट बैलेंस चेक करना, ओवरड्राफ्ट बनाना, पैसे डिपॉजिट करना, इंटरेस्ट चार्ज करना, शेयर और ट्रस्टी रिकॉर्ड चेक करना आदि शामिल है।
- बैंकों मे एटीएम मशीनें जो पूरी तरह से स्वचालित हैं, बैंकों को और ग्राहकों को एक दूसरे से निपटने में आसान बना दिया हैं।
3. बीमा के क्षेत्र में (Insurance)
कंप्यूटर की मदद से बीमा कंपनियां अपने सभी रिकॉर्ड को अप-टू-डेट रखती हैं | फाइनेंस हाउस, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म और बीमा कंपनियां अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यापक रूप से कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं।
बीमा कंपनियां सभी ग्राहकों का एक डेटाबेस बनाकर उसे मेंटेन करने के लिए computer ka upyog करती हैं | बीमा कंपनियां computer ke anuprayog द्वारा निम्नलिखित कार्य करती हैं -:
- पॉलिसीस को जारी रखने की प्रक्रिया |
- पॉलिसीस की तारीख शुरू करना |
- पॉलिसी की अगली देय किस्त |
- बोनस का हिसाब |
- अपने ग्राहकों का रिकॉर्ड रखने में |
4. शिक्षा के क्षेत्र में (Education)
शिक्षा के क्षेत्र में Computer ka upyog ई-बुक्स, ऑनलाइन कक्षाओं, ऑनलाइन एग्जाम, ऑनलाइन ट्यूशन, आदि कार्यो के लिए किया जाता है।
कंप्यूटर एजुकेशन सिस्टम में निन्न सुविधाएँ प्रदान करती हैं -:
- कंप्यूटर, एजुकेशन सिस्टम को एक माध्यम प्रदान करता है जिसे कंप्यूटर आधारित शिक्षा CBE( Computer Based Education) के रूप में जाना जाता हैं |
- कंप्यूटर शिक्षा बहुत तेजी से छात्रों की संख्या बढ़ा रही हैं |
- कंप्यूटर के उपयोग से ऑनलाइन एजुकेशन में बढ़ोतरी हुई है जिससे कोई भी छात्र घर बैठे पढाई सकता हैं |
- ऐसे काफी सारे तरीके हैं जिनमें computer ka upyog शिक्षण संस्थान छात्रों को शिक्षित करने के लिए करते हैं।
- किसी छात्र के प्रदर्शन का डेटाबेस तैयार करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है जिससे student के बारे में सही से जानकारी प्राप्त हो सके |
5. मार्केटिंग में (Marketing)
कंप्यूटर का उपयोग मार्केटिंग में निम्नलिखित हैं -:
- विज्ञापन – विज्ञापन पेशेवर, कंप्यूटर का उपयोग आर्ट और ग्राफिक्स बनाने ,पोस्ट बनाने ,और अधिक उत्पादों को बेचने के लक्ष्य के साथ विज्ञापनों को प्रिंट और प्रसारित करने के लिए करते हैं।
- होम शॉपिंग – कम्प्यूटरीकृत कैटलॉग के उपयोग करने से होम शॉपिंग संभव हो पाई है जो उत्पाद कि जानकारी ग्राहकों तक आसान पहुंच प्रदान करती है |
यह भी पढ़े -:
6. स्वास्थ्य के क्षेत्र में (Health)
कंप्यूटर हॉस्पीटल, औषधालयों, लैब्स का एक महत्तपूर्ण हिस्सा बन गया हैं यहाँ कंप्यूटर का उपयोग रोगियों और दवाइयों के रिकॉर्ड को रखने के लिए किया जाता हैं |
Computer ka upyog बहुत से रोगो का पता लगाने के लिए स्कैनर के रूप में भी किया जाता हैं जिससे की बीमारी का सही से पता लगाया जा सके और उसका जल्दी से निदान किया जा सके | ECG, EEG, Ultrasounds और CT scans आदि काम कंप्यूटराइज्ड मशीनो द्वारा किया जाता हैं |
Healthcare में ये कुछ खास क्षेत्र है जहाँ कम्प्यूटर काफी उपयोग किया जाता हैं – :
- Diagnostic (डायग्नोस्टिक) − Computer ka upyog बीमारी के कारण की पहचान करने और उसका डेटा इकट्ठा करने के लिए किया जाता है।
- Lab-diagnostic (लैब-डायग्नोस्टिक) – कंप्यूटर के द्वारा लगभग सभी परीक्षण किए जाते हैं और उसका रिपोर्ट भी कंप्यूटर द्वारा तैयार किया जाता हैं |
- Patient Monitoring (रोगी की निगरानी) – Computer का उपयोग रोगी के अस्वाभाविकता संकेतों की जाँच के लिए किया जाता है जैसे कि, Cardiac Arrest, ECG इत्यादि।
- Pharma Information System (फार्मा सूचना प्रणाली) – आजकल कंप्यूटर का उपयोग दवाइयों का साइड इफेक्ट्स पता लगाने ,एक्सपायरी डेट, ड्रग लेबल आदि की जाँच के लिए भी किया जाता हैं |
- Surgery ( सर्जरी ) – Computer ka upyog आजकल सर्जरी करने के लिए भी किया जाने लगा हैं जो की काफी फायदेमंद साबित हो रहा हैं |
7. व्यापार के क्षेत्र में (Business)
कंप्यूटर की सटिकता, स्पीड ,और शुद्धता के कारण व्यावसायिक संगठनों द्वारा कंप्यूटर का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता हैं |
Computer ka upyog व्यावसायिक संगठनों में निन्न कार्यो के लिए किया जाता है – :
- पेरोल गणना (Payroll calculations)
- बजट (Budgeting)
- बिक्री विश्लेषण (Sales analysis)
- वित्तीय पूर्वानुमान (Financial forecasting)
- कर्मचारी डेटाबेस का प्रबंधन (Managing employee database)
- स्टॉक इत्यादि का रखरखाव (Maintenance of stocks, etc.)
8. सैन्य क्षेत्र में (Military)
मिलिट्री में Computer ka upyog रक्षा के लिए काफी व्यापक तौर पर हथियार तैयारकरने के लिए किया जाता हैं मॉडर्न टैंक ,हथियार ,और मिसाइल आदि में भी कम्प्यूटरीकृत नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता हैं |
कंप्यूटर का इस्तेमाल सैन्य क्षेत्र में जहां किया जाता है वे क्षेत्र हैं –
- मिसाइल को नियंत्रित करने में |
- सेनाओं के साथ संचार (Communication) करने में |
- मिलिट्री ऑपरेशन और प्लान बनाने में |
- स्मार्ट हथियार बनाने में |
9. संचार के क्षेत्र में (Communication)
संचार एक तरीका है दूसरे व्यक्ति तक अपनी बाते पहुँचाने का | संचार के द्वारा हम अपने संदेश, तस्वीर भाषण को दूसरे को व्यक्त कर पते हैं | संचार के अंतर्गत ये कुछ निम्न मुख्य क्षेत्र हैं जिसके द्वारा हम संचार करते हैं -:
- ईमेल के द्वारा |
- चैटिंग |
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा |
- एफ़टीपी के द्वारा फाइल ट्रांसफर करना |
- टेलनेट |
10. सरकारी कामों में (Government)
सरकार अपनी बहुत से कामों के लिए कंप्यूटर पर निर्भर करती है | सरकारी कार्यो में कंप्यूटर की भूमिका महत्वपूर्ण हैं | सरकारी कामों में कंप्यूटर का उपयोग निम्न हैं – :
- बजट तैयार करने में |
- टैक्स डिपार्टमेंट में बिक्री कर का हिसाब रखने में |
- इनकमटैक्स डिपार्टमेंट में |
- मौसम की सटीक जानकारी में |
- सरकारी ऑफिसो में डेली के कामों का रिकॉर्ड रखने के लिए |
- सरकारी तंत्र को अच्छे लिए |
यह भी पढ़े – 👉 कंप्यूटर की पीढ़ियां
11. विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में (Science and Engineering)
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में कार्यो को गतिशीलता प्रदान करने के लिए उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं | वैज्ञानिक कंप्यूटर का उपयोग काफी लम्बे समय से अपने विभिन्न अनुसंधान कार्यो के लिए करते आ रहे हैं । वैज्ञानिक पहले ऐसे समूहों में से हैं, जिन्होंने कंप्यूटर को एक उपकरण के रूप में सबसे पहले अपनाया ।
- वैज्ञानिक भूकंप की बेहतर समझ रखने के लिए और डेटा का विश्लेषण करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते हैं।
- कंप्यूटर का उपयोग विज्ञान में, रिसर्च करने के साथ साथ अंतरिक्ष उपकरणों को लॉन्च करने, उनको नियंत्रित करने और डेटा एकत्रित करने तथा उसका विश्लेषण और उस डेटा को सेव करके रखने में किया जाता हैं।
- टोपोलोगिक इमेजेस कंप्यूटर की मदद से बड़े आसानी से बनाया जा सकता हैं ।
12. उद्योग में (Industry)
कंप्यूटर का उपयोग Industry के विभिन्न कार्यो जैसे – inventory management, डिज़ाइनिंग पर्पस, वर्चुअल सैंपल प्रोडक्ट्स बनाने, इंटीरियर डिज़ाइनिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि जैसे कार्यो में किया जाता है।
कंप्यूटर के आने से ऑनलाइन मार्केटिंग संभव हो पाया है। ऑनलाइन मार्केटिंग द्वारा विभिन्न उत्पादों को ग्रामीण जैसे दुर्गम कोनों को बेचने की क्षमता में एक बड़ी क्रांति देखी गयी है ।
13. प्रशिक्षण में (Training)
काफी सारे organizations अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने, पैसे बचाने और प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कंप्यूटर-आधारित प्रशिक्षण का उपयोग करते हैं।
कंप्यूटर के माध्यम से हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है जिससे विभिन्न स्थानों में उपस्थित लोगों को एक साथ जोड़ सकते है। इससे हमारे समय के साथ साथ पैसो की भी बचत होती है ।
14. चिकित्सा के क्षेत्र में ( Medical Field)
अस्पतालों में Computer ka upyog मरीज़ों के इतिहास, diagnosis, X-rays, रोगियों की लाइव निगरानी, आदि के लिए किया जाता है। सर्जन जैसे नाज़ुक ऑपरेशन करने के लिए आजकल रोबोट सर्जिकल उपकरणों का उपयोग किया जाता हैं।
Virtual reality technologies का उपयोग प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है। यह माता के गर्भ के अंदर भ्रूण की निगरानी करने में भी मदद करता है।
15. खुदरा और व्यापार के क्षेत्र में (Retail and Trade)
कंप्यूटर का उपयोग ऑनलाइन उत्पादों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है | यह sellers को कम ओवरहेड्स के साथ एक व्यापक बाजार तक पहुंचने में सक्षम बनाता है और खरीदारों को कीमतों की तुलना करने, समीक्षाओं को पढ़ने और delivery preferences को चुनने के लिए सक्षम बनाता है।
ईबे, Amazon ,फ्लिफ्कार्ट जैसी साइटों या सोशल मीडिया या स्वतंत्र वेबसाइटों पर लोकल लिस्टिंग का उपयोग करने, direct trading और विज्ञापन के लिए भी Computer ka upyog किया जाता है।
16. प्रकाशित करना में (Publishing)
- कंप्यूटर का उपयोग किसी भी प्रकार के डिज़ाइन को Publish करने के लिए किया जाता है जैसे की newsletters, marketing materials, fashion magazines, novels, or newspapers आदि |
- हार्ड-कॉपी और ई-बुक दोनों के प्रकाशन में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
- बिक्री को ट्रैक करने के लिए भी उपयोग किया जाता हैं।
17. कला और मनोरंजन के क्षेत्र में (Arts and Entertainment)
- कंप्यूटर का उपयोग कला के साथ साथ मनोरंजन की प्रत्येक क्षेत्र में किया जाने लगा है |
- चित्र, ग्राफिक डिज़ाइन और पेंटिंग बनाने, तस्वीरों को एडिट करने, कॉपी करने, भेजने और प्रिंट करने के लिए के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
- इसका उपयोग राइटर द्वारा लेख लिखने के लिए किया जाता है।
- इसका उपयोग गाने बनाने, रिकॉर्ड करने, संपादित करने और Song सुनने के लिए किया जाता है।
- इनका उपयोग वीडियो को कैप्चर करने, संपादित करने और देखने के लिए किया जाता है।
- इनका उपयोग लोगो द्वारा गेम खेलने के लिए किया जाता है।
18. बैंकिंग व वित्त में (Banking and Finance)
- उन्नत देशों में बैंकिंग का अधिकांश कार्य अब ऑनलाइन होता जा रहा है। ये सब कंप्यूटर के आने के कारण ही हो पाया है |
- आज कल लोग अपने खाते की शेष राशि की जाँच करने, पैसे ट्रांसफर करने या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करने लगे है |
- स्टॉक मार्केट, ट्रेड स्टॉक और जानकारी का प्रबंधन करने के लिए कंप्यूटर प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाने लगा हैं।
- बैंक ग्राहक के अकाउंट डाटा साथ साथ उनका बर्ताव आदि की विस्तृत जानकारियाँ कंप्यूटर में संग्रहीत करते रखते हैं जिसका उपयोग marketing करने के लिए किया जाता है।
19. परिवहन के क्षेत्र में (Transport)
सड़क वाहनों, रेलगाड़ियों, विमानों और नावों को सुरक्षा और नेविगेशन प्रणालियों को बनाए रखने के लिए Computer ka upyog किया जाता है | कंप्यूटर उन समस्याओं को भी उजागर कर सकते हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है, जैसे कि कम ईंधन स्तर, तेल में बदलाव या एक असफल यांत्रिक भाग।
Computer ka upyog व्यक्तियों के लिए सेटिंग्स को अनुकूलित करने के लिए किया जा सकता है, उदाहरण के लिए, सीट सेटअप, एयर कंडीशनिंग तापमान आदि ।
नेविगेशन तेजी से कम्प्यूटरीकृत हो गया है, खासकर जब से कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को जीपीएस तकनीक के साथ जोड़ा गया है। उपग्रहों के साथ संयुक्त कंप्यूटर का मतलब है कि अब आपके सटीक स्थान को इंगित करना आसान है |
21. घर से काम करना (Working From Home)
कंप्यूटर ने घर से काम करना और दूरदराज के अन्य रूपों में तेजी से काम करना आम कर दिया है। Workers एक पारंपरिक कार्यालय में आये बिना आवश्यक डेटा, और जानकारिया साझा कर सकते हैं। Managers दूर से workers की productivity की आसानी से निगरानी कर सकते है |
22. सोशल (Social)
कंप्यूटर ने समाजीकरण के कई तरीके खोले हैं जो पहले मौजूद नहीं थे। सोशल मीडिया लोगों को लम्बी दूरी के बावजूद वास्तविक समय में टेक्स्ट या ऑडियो में के रूप में चैट करने में सक्षम बनाता है, साथ ही तस्वीरों, वीडियो और मीम्स का आदान-प्रदान भी करता है।
डेटिंग साइट्स और ऐप्स लोगों को रोमांस खोजने में मदद करते हैं। ऑनलाइन ग्रुप, एक जैसे Interest वाले लोगों को एक दूसरों के साथ जुड़ने में मदद करते हैं | ब्लॉग लोगों को कई तरह के विचार, अपडेट और अनुभव पोस्ट करने में सक्षम बनाता है। ऑनलाइन फ़ोरम, विशेषज्ञ या सामान्य विषयों पर लोगों के बीच चर्चा को संभव करते हैं।
23. बुकिंग की छुट्टियां (Booking Vacations)
यात्रियों द्वारा time tables का अध्ययन करने, मार्ग के विकल्पों की जांच करने और विमान, ट्रेन या बस टिकट खरीदने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर का उपयोग आवास का पता लगाने और बुक करने के लिए भी किया जाता है | कंप्यूटरों का उपयोग करके निर्देशित पर्यटन, भ्रमण, घटनाओं और यात्राओं को भी ऑनलाइन खोज और बुक किया जा सकता है।
24. सुरक्षा और निगरानी में (Security and Surveillance)
लोगों और वस्तुओं की निगरानी के लिए कंप्यूटर को अन्य तकनीकों के साथ जोड़ा जा रहा है। बॉयोमीट्रिक पासपोर्ट के साथ संयुक्त कंप्यूटर लोगों को धोखाधड़ी से किसी देश में प्रवेश करने या यात्री हवाई जहाज तक पहुंच प्राप्त करने के लिए कठिन बनाते हैं।
चेहरा पहचानने की तकनीक से सार्वजनिक स्थानों पर आतंकवादियों या अपराधियों की पहचान करना आसान हो जाता है। चालक प्लेटों को स्पीड कैमरा या पुलिस कारों द्वारा ऑटो-स्कैन किया जा सकता है। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और इंटरनेट टेक्नोलॉजी की शुरुआत के साथ निजी सुरक्षा प्रणालियां भी अधिक जटिल हो गई हैं।
25. मौसम की भविष्यवाणी में (Weather Forecasting)
दुनिया में मौसम का अनुमान लगाना जटिल है क्योंकि मौसम कई चीजों पर निर्भर करता है, ऐसे लगातार बदलते रहने वाले मौसम की निगरानी करने के लिए उपग्रह का उपयोग किया जाता है जिनसे प्राप्त डाटा को नार्मल इंसान द्वारा प्रोसेस करके समझना की भविष्य में मौसम कैसा होने वाला है, काफी मुश्किल है तो ऐसे कामो के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है | कंप्यूटर बड़ी मात्रा में मौसम संबंधी जानकारी को process कर सकते हैं।
26. रोबोटिक में (Robotics)
Robotics टेक्नोलॉजी का अपना एक विस्तृत क्षेत्र है | रोबोटिक्स का पहला उपयोग कारों के निर्माण के लिए किया गया था। तब से रोबोटों को उन क्षेत्रों का पता लगाने के लिए विकसित किया गया है जहां स्थितियां मनुष्यों के लिए बहुत कठोर हैं |
कंप्यूटर का उपयोग (Uses of computer In Hindi) के बारे में जानने के लिए आप इस वीडियो को भी एक बार देख सकते हैं |
इन्हे भी पढ़े – :
- कंप्यूटर क्या है? What is Computer In Hindi
- कंप्यूटर की सीमाएं – Limitations of Computer In Hindi
- कंप्यूटर के फायदे और नुकसान – Advantages And Disadvantages of Computer In Hindi
- कंप्यूटर का विकास कैसे हुवा? – History of Computer In Hindi
- कंप्यूटर की पीढ़ियां – Generation of Computer In Hindi
- कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है? – Types of Computer In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer In Hindi) के बारे में अच्छे से जान गए होंगे |
अगर आपको कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer In Hindi) से सम्बंधित या किसी और चीज के बारे में जानना चाहते हो तो जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य दूंगा |
दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer In Hindi) के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer In Hindi) ” पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer In Hindi) के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके |
अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |
ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट MasterProgramming.in को सब्सक्राइब कर ले जिससे की आने वाली नई पोस्ट की जानकारी आप तक जल्दी पहुंचे |
पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing
आपके द्वारा दी हुई जानकारी काफी अच्छा लगा |मैं एक ललित कला का छात्र हूँ | मेरा एक प्रश्न हैं
*ललित कलाओ में कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्षेत्र को समझाएं|
Explain application areas of Computers in Fine Arts
मैं आशा कर्ता हूँ आप जरुर कुछ न कुछ जानकारी देंगें
thank u so much sir