कोडिंग से पैसे कैसे कमाए – 12 बेहतरीन तरीके
हम अपने मोबाइल, लैपटॉप में जिन वेबसाइट को एक्सेस करते है सभी एक कोड से बना हुवा होता है। ऐसे में अगर आपको कोडिंग आती है और Coding Se Paise Kaise Kamaye? सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पढ़िए।
हम आसान से आसान तरीके बताएँगे जिससे आपको कोडिंग से अच्छी कमाई होगी। तो आइए बिना समय गवाए जानते है कि “कोडिंग क्या है” और “कोडिंग से पैसा कैसे कमाए?“
कोडिंग क्या है? – What is Coding
जैसा कि आप जानते हैं कि कंप्यूटर की अपनी खुद की लैंग्वेज होती है जिसे मशीन लैंग्वेज का नाम दिया गया है। इसे बायनरी ((0,1) के फॉर्मेट में लिखा जाता है। इसी के द्वारा कंप्यूटर को इस बात की जानकारी प्रदान की जाती है कि उसे क्या करना है और किस प्रकार से करना है।
C Language, C++, Java, Python, html, css, ruby इत्यादि प्रमुख कोडिंग लैंग्वेज है। इन कोडिंग लैंग्वेजेज जिसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है का उपयोग करके जब हम जो कोड लिखते है तो उसे ही कोडिंग कहा जाता है।
कोडिंग से पैसा कैसे कमाए? – Coding Se Paise Kaise Kamaye
दुनियाभर में अलग-अलग समय पर अलग-अलग संस्थानों के द्वारा कोडिंग से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें इनाम की राशि काफी तगड़ी होती है। अगर आपके घर के आसपास ऐसी कोई प्रतियोगिता आयोजित हो रही है तो आप कोडिंग प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और अच्छा स्थान लाकर के कोडिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
हालांकि कोडिंग के द्वारा पैसा कमाने के तरीके यहीं पर खत्म नहीं हो जाते हैं। प्रतियोगिता के अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिसके माध्यम से कोडिंग के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है। सभी पॉसिबल तरीकों की जानकारी आगे आपको उपलब्ध करवाई गई है।
कोडिंग से पैसा कमाने का तरीका क्या है?
एक बार जब आप कोडिंग सीख जाते हैं तो आप किसी कंपनी में नौकरी करके पैसा कमा सकते हैं, वही कोडिंग आपको यह भी सुविधा देता है कि आप अपने घर पर रहकर भी पैसा कमाए। आइए कोडिंग से पैसा कमाने के मुख्य तरीकों की जानकारी हासिल करते हैं।
- फ्रीलांसिंग करके कोडिंग से पैसे कमाए
- कोडिंग से पैसा कमाने के लिए खुद का टूल बनाएं
- कोडिंग से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर कोडिंग सिखाएं
- कोडिंग से पैसा कमाने के लिए किसी कंपनी में नौकरी करें
- कोडिंग से मोबाइल ऐप बनाकर के इनकम करें
- कोडिंग से पैसा कमाने के लिए कोर्स बनाएं
- अपने ब्लॉग पर कोडिंग सिखा कर पैसा कमाए
- कोडिंग से वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए
- कोडिंग से टेंपलेट बनाकर पैसा कमाए
- कोडिंग से प्लगइन बनाकर पैसा कमाए
- बग बाउंटी प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसा कमाए
- टेक्निकल ब्लॉग के लिए कंट्रीबूट करके पैसा कमाए
1) फ्रीलांसिंग करके कोडिंग से पैसे कमाए
अपने एक्स्ट्रा समय में अगर आप कोडिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको फ्रीलांसिंग करनी चाहिए। इस काम को पाने के लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ अपने लिए बेस्ट फ्रीलांसर वेबसाइट का सिलेक्शन करना है और उस वेबसाइट पर जा करके अपना अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाने के बाद आपको वहां पर कोडिंग से संबंधित अलग-अलग प्रकार के काम दिखाई देते हैं। आप जिस काम को करने में इंटरेस्ट है उस काम के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद आपको काम की पूरी जानकारी मिल जाती है, साथ ही क्लाइंट का संपर्क सूत्र भी मिल जाता है, जिस पर आप कस्टमर से बात कर सकते हैं।
अगर कस्टमर के द्वारा आपको काम दिया जाता है तो आपको निश्चित समय में और पूरी ईमानदारी के साथ उस काम को करना होता है और ऑनलाइन तरीके से प्रोजेक्ट को क्लाइंट को सेंड कर देना होता है। इस प्रकार से प्रोजेक्ट से संतुष्ट होने पर क्लाइंट के द्वारा संबंधित फ्रीलांसर वेबसाइट को पेमेंट कर दी जाती है।
अब फ्रीलांसर वेबसाइट के द्वारा अपना कमीशन काट लिया जाता है और बचा हुआ पैसा आपको निश्चित दिनों के दरमियान आपके बैंक अकाउंट में सेंड कर दिया जाता है। फ्रीलांसर वेबसाइट पर आप सिर्फ कोडिंग से संबंधित काम ही नहीं बल्कि अन्य कई प्रकार के काम कर सकते हैं।
कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम निम्नानुसार है।
- Guru. Com
- Upwork. Com
- Freelancer. Com
- Fiverr. Com
- Peopleperhour. Com
2) कोडिंग से पैसा कमाने के लिए खुद का टूल बनाएं
उपरोक्त तरीके से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इस बात का गहराई से एनालिसिस करें कि इंटरनेट पर ऐसे कौन से टूल की आवश्यकता है जो बहुत कम संख्या में उपलब्ध है परंतु अधिकतर लोगों के द्वारा उसका इस्तेमाल किया जा रहा है या फिर अधिकतर लोग उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।
ऐसा कोई टूल मिल जाने के बाद आपको उस पर काम करना चालू करना है और कोडिंग का इस्तेमाल करते हुए टूल का निर्माण कर लेना है। टूल का निर्माण करने के पश्चात आपको उसे इंटरनेट पर पब्लिश कर देना है।
अब यहां पर टूल से पैसा कमाने के लिए आप ऐडसेंस, सब्सक्रिप्शन, स्पॉन्सरशिप इत्यादि तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार जब आप के टूल को लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाना शुरू कर दिया जाता है, तो देखते ही देखते उसकी यूजर की संख्या काफी तगड़ी हो जाती है और इसी से आपकी इनकम भी ज्यादा होने लगती है।
3) कोडिंग से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर कोडिंग सिखाएं
बहुत से लोग हैं जो कोडिंग में रुचि रखते हैं और कोडिंग सीखना चाहते हैं, परंतु आर्थिक तंगी की वजह से वह कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर कोडिंग नहीं सीख सकते हैं। ऐसे में लोग यूट्यूब की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं, क्योंकि आज के समय में फ्री में किसी भी चीज को सीखने के लिए YouTube एक आसानी से उपलब्ध होने वाला प्लेटफार्म बन गया है।
अब आपको करना यह है कि अगर आपने कोडिंग सीखी हुई है और आप अपने कोडिंग के ज्ञान का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यूट्यूब प्लेटफार्म पर जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हुए अपना अकाउंट बना ले और यूट्यूब चैनल क्रिएट कर ले।
अब आपको सीरीज के हिसाब से कोडिंग से संबंधित वीडियो हाई क्वालिटी में क्रिएट करने हैं और सभी वीडियो में कंप्लीट इंफॉर्मेशन देकर आपको उसे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपलोड कर देना है, साथ ही यूट्यूब वीडियो में अच्छे कीवर्ड का इस्तेमाल करना है, ताकि जब कोई विजिटर यूट्यूब पर कोडिंग से संबंधित कीवर्ड सर्च करें, तो यूट्यूब के द्वारा आपके चैनल के वीडियो को देखने का सजेशन उसे दिया जाए।
इस प्रकार से धीरे-धीरे आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं। 1 साल में जब आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर 1000 से अधिक हो जाएं और सभी अपलोडेड वीडियो को मिलाकर के 4 घंटे का टाइम पूरा हो जाए, तो आपको मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना है।
अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है, तो इसके बाद आपके यूट्यूब वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आती है, जिसे देखने से यूट्यूब से आपकी इनकम होती है। आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सस्ते में कोडिंग कोर्स की बिक्री कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
4) कोडिंग से पैसा कमाने के लिए किसी कंपनी में नौकरी करें
आईटी कंपनी हर साल बड़े पैमाने पर प्रोग्रामिंग सीखे हुए लोगों की भर्ती करती है, क्योंकि उन्हें ऐसे लोगों की आवश्यकता हमेशा ही होती है। इस प्रकार से अगर आपने प्रोग्रामिंग सीखी हुई है तो आप कंप्यूटर प्रोग्रामर, वेब डेवलपर, फ्रंट एंड डेवलपर, बैक एंड डेवलपर, फुल स्टैक डेवलपर, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियर इत्यादि नौकरी के लिए किसी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं।
अगर कंपनी की हुमन रिसोर्स टीम को आपमे वाकई में काबिलियत दिखाई देती है, तो वही आपको नौकरी प्रदान कर देंगी। हो सकता है कि स्टार्टिंग में आपको किसी पद पर कम सैलरी मिले परंतु जैसे-जैसे आपके काम का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।
अगर आप उपरोक्त नौकरी में से कोई नौकरी विदेश में प्राप्त करने में सफल हो जाते हैं तो शुरुआत में ही आपको अच्छी तनख्वाह मिलती है।
5) कोडिंग से मोबाइल ऐप बनाकर के इनकम करें
जिन लोगों ने कोडिंग सीखी हुई है, वह अपने लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसा कमा सकते हैं या फिर दूसरे व्यक्ति के लिए मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण करके पैसा कमा सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन बनाने के लिए जावा, पाइथन, सी प्लस प्लस, सी, एचटीएमएल जैसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप खुद के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बना रहे हैं तो उससे पैसा कमाने के लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर देना है और ठीक-ठाक डाउनलोड हो जाने के बाद मोबाइल एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट लगा देनी है।
ऐसा करने से जो लोग आपकी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगे उन्हें एप्लीकेशन चलाने के दरमियान बीच-बीच में एडवर्टाइजमेंट दिखाई देती है, जिस पर क्लिक होने से आपकी इनकम होती है।
वही अगर किसी व्यक्ति को मोबाइल एप्लीकेशन बनवाना है तो आप उसे अपनी सर्विस ऑफर कर सकते हैं और मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर दे सकते हैं तथा अपने हिसाब से मोबाइल एप डेवलपमेंट के लिए पैसा चार्ज कर सकते हैं।
आप चाहे तो घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन बना करके पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन फ्रीलांसर वेबसाइट पर भी अपने आप को पंजीकृत कर सकते हैं और दुनियाभर के करोड़ों कस्टमर के साथ काम कर सकते हैं। इससे आपकी इनकम ज्यादा होगी।
Read More – पैसे कमाने का एप्प
6) कोडिंग से पैसा कमाने के लिए कोर्स बनाएं
अगर आपने कोडिंग सीखी हुई है, तो आप दूसरे लोगों को कोडिंग सिखा कर इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोडिंग से संबंधित वीडियो कोर्स का निर्माण करना होगा।
आप वीडियो कोर्स बेच सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको यह नहीं पता है कि कैसे वीडियो कोर्स का निर्माण किया जाता है तो इसकी जानकारी आपको यूट्यूब से आसानी से हासिल हो जाएगी।
वीडियो कोर्स बनाने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ सकता है और इसमें आपका थोड़ा समय भी लग सकता है, परंतु अगर आपके द्वारा वीडियो कोर्स बनाया जाता है और सही प्रकार से उसका प्रमोशन कर दिया जाता है तो बहुत ही कम समय में आपको ज्यादा से ज्यादा इनकम हो सकती है।
अपने द्वारा बनाए गए वीडियो कोर्स का प्रमोशन करने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, लिंकडइन इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखे कि अपने वीडियो कोर्स का कीमत उतना रखे जितना कि सामान्य व्यक्ति भी उसकी खरीदारी कर सकें। इससे अधिक से अधिक लोग आपके वीडियो कोर्स को खरीदेंगे।
7) अपने ब्लॉग पर कोडिंग सिखा कर पैसा कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अधिकतर लोग ब्लॉग बना करके रखे हैं और वह उस पर गूगल एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से पैसा कमाते हैं। आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की जानकारी को लिखकर डाल सकते हैं। फिर चाहे वह जानकारी हेल्थ से संबंधित हो या फिर कोडिंग से संबंधित हो।
अपने ब्लॉग से इनकम करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर कोडिंग की जानकारी से संबंधित पोस्ट को अपलोड करना है। ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने होते हैं। फ्री में ब्लॉग चालू करने के लिए आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक बार जब आपका कोडिंग ब्लॉग सक्सेसफुल हो जाता है तो आप अपने ब्लॉग के माध्यम से इनकम करने के लिए ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का सेटअप कर सकते हैं अथवा अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं या फिर कोडिंग कोर्स की बिक्री भी अपने ब्लॉग से कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने ब्लॉग से यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके यूट्यूब से भी इनकम कर सकते हैं। अपने कोडिंग ब्लॉग से पैसा कमाने में शुरुआत में आपको थोड़ा समय लग सकता है परंतु एक बार ब्लॉग सफल हो जाने के बाद आपकी हर महीने की इनकम लाखों रुपए के पार भी जा सकती है।
8) कोडिंग से वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए
बहुत से लोग बड़ा इन्वेस्टमेंट करके और बड़े प्लान के साथ अपने बिजनेस को लांच करते हैं और हर व्यक्ति आज के समय में अपने बिजनेस के नाम से मिलती-जुलती हुई वेबसाइट भी बना लेता है, ताकि बिजनेस की महत्वपूर्ण जानकारी को वह वेबसाइट पर अपलोड कर सकें।
काफी लोग हैं जो बिजनेस तो लांच कर देते हैं परंतु उन्हें अपने बिजनेस के लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना नहीं आता है। ऐसे में वह एक प्रोफेशनल वेबसाइट डेवलपर की सहायता लेते हैं। प्रोफेशनल वेबसाइट को कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होती है।
इनके द्वारा कस्टमर की आवश्यकता के हिसाब से एक शानदार और प्रोफेशनल लुक वाली वेबसाइट बनाई जाती है। इसके बदले में कस्टमर वेबसाइट डेवलपर को तगड़ा पैसा देता है। हमें उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि हम आखिर आपको पैसा कमाने के लिए क्या बता रहे हैं।
9) कोडिंग से टेंपलेट बनाकर पैसा कमाए
दैनिक तौर पर बहुत सारी वेबसाइट का निर्माण किया जाता है। जो लोग वेबसाइट बनाते हैं, वह चाहते हैं कि उनकी वेबसाइट बिल्कुल प्रोफेशनल वेबसाइट दिखाई दे। इसलिए वह लोग अपनी वेबसाइट के लिए एक बेहतरीन टेंपलेट का इस्तेमाल करते हैं।
इंटरनेट पर उन्हें वैसे तो बहुत सारे फ्री टेंप्लेट मिल जाते हैं परंतु जो पेड़ टेंपलेट होते हैं, उनकी कुछ अलग ही बात होती है। पेड़ टेंपलेट बनाने के लिए अथवा फ्री टेंप्लेट बनाने के लिए कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल होता है।
हमारे कहने का मतलब है की आपने कोडिंग सीखी हुई है तो आप अपने कोडिंग कौशल का इस्तेमाल करते हुए ब्लॉग और वेबसाइट के लिए अलग-अलग डिजाइन और लेआउट वाले टेंपलेट का निर्माण कर सकते हैं और उसे ऑनलाइन बेच करके पैसा कमा सकते हैं।
10) कोडिंग से प्लगइन बनाकर पैसा कमाए
प्लगइन का इस्तेमाल वर्डप्रेस पर बनी हुई वेबसाइट पर किया जाता है। वर्डप्रेस पर प्लगइन की वजह से बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं और ब्लॉग मालिक की काफी समय की बचत होती है।
ऐसे में आपको करना यह है कि आपको अपने कोडिंग की जानकारी का इस्तेमाल करते हुए एकदम अलग ही वर्डप्रेस प्लगइन बनाना है और उसे ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाना है।
किसी व्यक्ति को अगर आपके द्वारा निर्मित किए गए प्लगइन की आवश्यकता होगी, तो वह आपके ऑनलाइन स्टोर पर आएगा और प्लगइन की पेमेंट करके उसी खरीदारी कर लेगा। इस प्रकार से आप कोडिंग के माध्यम से प्लगइन बना सकते हैं और प्लगइन की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।
11) बग बाउंटी प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसा कमाए
दुनिया की जो बड़ी-बड़ी वेबसाइट और प्लेटफार्म है उनके द्वारा बग बाउंटी प्रोग्रामन चलाया जाता है, जिसे हिंदी भाषा में कमी खोजो और इनाम पाओ के तहत भी समझ सकते हैं। अगर आप एक कोडर हैं और आप कोडिंग जानते हैं तो आप बड़े-बड़े प्लेटफार्म में कमि ढूंढने का प्रयास कर सकते हैं।
अगर आपको कोई कमी उनमें मिल जाती है तो आप उसकी सूचना संबंधित प्लेटफार्म की आधिकारिक ईमेल आईडी पर दे सकते हैं। अगर आपके द्वारा जो कमी खोजी गई है वह सही साबित होती है तो प्लेटफार्म के द्वारा एक निश्चित रकम आपको दी जाती है।
इस काम के द्वारा अगर आप तगड़ा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप फेसबुक या फिर गूगल में कोई बग ढूंढ सकते हैं। अगर आपके द्वारा ढूंढा गया बग सही होता है तो आपको तगड़ा पैसा मिलता है।
12) टेक्निकल ब्लॉग के लिए कंट्रीबूट करके पैसा कमाए
कोडिंग सीखने के दरमियान क्या आपको कोई ऐसी जानकारी मिली हुई है जो अन्य लोगों के लिए भी जानना आवश्यक है। अगर आपका जवाब हां है तो आप कुछ टेक्निकल ब्लॉग के मालिक से संपर्क कर सकते हैं।
और उन टेक्निकल ब्लॉग के मालिक से बातचीत करके उनके ब्लॉग के लिए कोडिंग से संबंधित आर्टिकल लिखना चालू कर सकते हैं और हर महीने पेमेंट ले सकते हैं या फिर प्रति आर्टिकल पर पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो इस तरह से पैसे कमाने के लिए साइट पॉइंट वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोडिंग लैंग्वेजेज – Top Coding Languages
कोडिंग लैंग्वेजेज निम्नानुसार है।
- Python (पाइथन)
- Ruby (रूबी)
- PHP (पीएचपी)
- JAVA (जावा)
- Clanguage (सीलैंग्वेज)
- JavaScript (जावास्क्रिप्ट)
- C++Language (सी++लैंग्वेज)
- HTML (एचटीएमएल)
- CSS (सीएसएस)
- MYSQL (मायएसक्यूएल)
- PerlLanguage (पर्ललैंग्वेज)
कोडिंग से कितनी कमाई होती है?
कोडिंग सीख जाने के बाद आप की कितनी इनकम होगी, यह डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार का काम कर रहे हैं या फिर आप कौन से पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं। कोडिंग सीखने के बाद किसी कंपनी में शुरुआती तौर पर जब आपकी नौकरी लग जाती है तो आपकी तनख्वाह 18000 से लेकर ₹20000 के आसपास में हो सकती है।
अगर आप मल्टीनेशनल कंपनी में काम प्राप्त करते हैं तो यही तनख्वाह 21000 से लेकर ₹26000 के आसपास में होती है। विदेशों में यही तनख्वाह 30000 से लेकर के 45000 के आसपास में ही हो जाती है। अगर आप खुद का काम कर रहे हैं, तो उसमें जितने ज्यादा कस्टमर आपको मिलते हैं, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है। इस प्रकार से वास्तविक कमाई का अंदाजा जब आप कोडिंग से पैसा कमाना चालू करेंगे, तभी आपको लगेगा।
क्या हम कोडशेफ से पैसे कमा सकते हैं?
कोडशेफ एक प्रकार की प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता होती है, जिसमें कोडिंग सीखे हुए लोग अथवा प्रोग्राम सीखे हुए लोग भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में जिस कोडिंग करने वाले व्यक्तियों को या फिर प्रोग्राम करने वाले व्यक्ति को पहला स्थान हासिल होता है उसे ही नगद इनाम दिया जाता है।
अगर आपको कोडिंग आती है तो कौन कौन सी नौकरियां आप कर सकते हैं?
अगर आपको कोडिंग करना आता है तो आप निम्न पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- क्लाउड इंजीनियर
- कंप्यूटर प्रोग्रामर
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- डाटा साइंटिस्ट
- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- डीप लर्निंग इंजीनियर
- जावा डेवलपर
- आईओएस डेवलपर
- मशीन लर्निंग इंजीनियर
- मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर
- प्रोग्रामर एनालिस्ट
- रोबोटिक इंजीनियर
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- वेब डेवलपर्स
कोडिंग सीखने से क्या फायदा होता है?
अगर कैरियर के नजरिए से देखा जाए तो कोडिंग सीखे हुए व्यक्ति को देश में और विदेश में आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है। खासतौर पर उन्हें आईटी कंपनी में जल्दी से नौकरी मिल जाती है, जिस व्यक्ति को कोडिंग आती है, वह अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही अच्छा पैसा नौकरी के अलावा भी कमा सकता है।
कोडिंग सीखा हुआ व्यक्ति घर बैठे भी पैसा कमा सकता है। इसका मौका उसे फ्रीलांसर वेबसाइट पर हासिल होता है। अगर आपको कोडिंग आती है तो आप अपनी खुद की एप्लीकेशन, वेबसाइट और वीडियो गेम का निर्माण कर सकते हैं और आप दूसरे व्यक्ति के लिए भी यही काम कर सकते हैं और उससे इनकम कर सकते हैं।
जब आप कोडिंग करते हैं, तो इसके लिए लॉजिकल थिंकिंग की जरूरत होती है। इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर में प्रक्रिया के हिसाब से कमांड को फीड करने की जरूरत होती है। ऐसा करने से आपके अंदर किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कैपेसिटी में काफी तेजी से सुधार होता है।
कोडिंग सीखने के लिए वेबसाइट
कोडिंग सीखने के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद निम्न वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
- CsTutorialpoint
- W3schools
- Codecademy
- Tutorialspoint
- Javatpoint
- SoloLearn
- HackerRank
- GeeksforGeeks
- freeCodeCamp
- BitDegree
- Udacity
- edX
कोडिंग सीखने के लिए यूट्यूब चैनल
नीचे कुछ प्रमुख ऐसे यूट्यूब चैनल के नाम दिए गए हैं जहां पर कोडिंग सिखाई जाती है।
- ProgrammingKnowledge
- Telusko
- Treehouse
- Thenewboston
- CodeWithHarry
- MySirG
- Apni Kaksha
- FreeCodeCamp.org
- LearnCode.academy
- Dev Ed
कोडिंग कैसे सीखें?
कोडिंग सीखने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें।
- आप अगर कोडिंग की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग अथवा बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन या फिर मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री हासिल करनी चाहिए।
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स में 12वीं क्लास को पास करने के बाद और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एडमिशन लिया जाता है।
- यह आवश्यक नहीं है की कोडिंग सीखने के लिए आप किसी डिग्री कोर्स में एडमिशन ले। आप चाहे तो किसी इंस्टीट्यूट या फिर ऑनलाइन ट्यूटोरियल के द्वारा भी कोडिंग सीखने में एक्सपर्ट बन सकते हैं।
- कोडिंग सीखने के अंतर्गत आपको सबसे पहले सीएसएस और एसटीएमएल जैसे कोडिंग लैंग्वेज को सीखने की आवश्यकता होती है। इसकी वजह से आप बेसिक वेबसाइट का डेवलपमेंट करना सीख जाते हैं।
- ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम अथवा डाटाबेस, सिक्योरिटी से संबंधित ज्यादा इंटरएक्टिव वेबसाइट के लिए आपको पीएचपी, जावास्क्रिप्ट, एसक्यूएल, पाइथन इत्यादि कोडिंग लैंग्वेज को जानने की आवश्यकता होती है।
- अगर आप आईओएस या फिर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो आपको जावा, कोटलिन और फ्लोटर जैसी कोडिंग लैंग्वेज को सीखना चाहिए।
Read More -: कोडिंग कैसे सीखें? – सम्पूर्ण जानकारी
कोडिंग सीखने के लिए कौन सा लैपटॉप लें?
कोडिंग लैंग्वेज के अंतर्गत अगर आप सी लैंग्वेज सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 2GB रैम वाले लैपटॉप की आवश्यकता होगी। इस लैपटॉप में आसानी से आप सी लैंग्वेज को सीख सकते हैं।
परंतु अगर आप एक नया लैपटॉप हासिल करना चाहते हैं तो आपको ऐसे ही लैपटॉप को लेना चाहिए, जिसमें कम से कम 4GB रैम या फिर 8GB की रैम हो और उसमें I3 प्रोसेसर भी उपलब्ध हो ताकि आपको कोडिंग सीखने में सरलता हो।
कोडिंग सीखने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी
विदेश में जाकर कोडिंग सीखने के लिए आप निम्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।
- Harvard University
- university of cambridge
- Massachusetts Institute of Technology
- Princeton University
- University of California
- columbia university
- University of Toronto
- National University of Singapore
- kernel university
- Duke University
कोडिंग सीखने के लिए इंडियन यूनिवर्सिटी
इंडिया में प्रमुख कोडिंग सिखाने वाली यूनिवर्सिटी के नाम निम्नानुसार है।
- Vellore Institute of Technology
- Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
- IIIT Hyderabad
- National Institute of Technology, Tiruchirappalli
- IIT Madras
- LNM Institute of Information Technology
- Delhi Technological University
- Dhirubhai Ambani Institute of Information and Communication Technology
- Indian Institute of Information Technology Allahabad
- Indraprastha Institute of Information Technology, Delhi
कोडिंग में कैरियर और सैलरी
कोडिंग सीखने के पश्चात आप बड़े बड़े कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर, वेब डेवलपर, कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एनालिस्ट इन जैसे पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
हमारे भारत देश में कोडिंग सीखे हुए व्यक्ति को शुरुआत में हर महीने 18000 से लेकर के 20000 की सैलरी हासिल हो सकती है। काम का अनुभव बढ़ने पर और साल बढ़ने पर सैलरी में बहुत तेज होती है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिल्स में हमने Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बात की और जाना कि कोडिंग क्या है? कोडिंग से पैसा कैसे कमाए? कोडिंग से पैसा कमाने का तरीका क्या है?
यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
इस विषय पर आपका कोई और सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही कोडिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा