डेटा कम्युनिकेशन क्या है? – Data Communication In Hindi

कंप्यूटर नेटवर्किंग में Data Communication एक महत्पूर्ण कांसेप्ट है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है। 

तो आइये अब बिना समय गवाए जानते है कि Data Communication Kya Hai? डेटा कम्युनिकेशन कितने प्रकार के होते है? ये कैसे कार्य करता है और इसके क्या फायदे हैं?

डेटा कम्युनिकेशन क्या है? - Data Communication In Hindi

डेटा कम्युनिकेशन क्या है? – What is Data Communication In Hindi

कंप्यूटर नेटवर्किंग में, Networking devices का आपस में डाटा का आदान प्रदान करना डेटा कम्युनिकेशन कहलाता है। 

उदाहरण के लिए, आपके द्दारा WhatsApp में आपके दोस्तों को भेजा गया मैसेज (जैसे कि इमेज, वीडियो, टेक्स्ट) आदि एक तरह का डेटा कम्युनिकेशन है। 

डेटा कम्युनिकेशन की सहायता से हम बहुत कम समय में डेटा को एक स्थान से दुसरे स्थान में transfer कर सकते है।

डेटा कम्युनिकेशन की परिभाषा – Definition of Data Communication In Hindi

Definition -: दो या दो से अधिक कंप्यूटरों के बीच डेटा भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया, डेटा कम्युनिकेशन कहलाती है। Emails, Instant message, WhatsApp messages आदि डाटा कम्युनिकेशन के उदाहरण है। 

डेटा कम्युनिकेशन, वायर या वायरलेस (जैसे wifi, bluetooth आदि) माध्यम से किया जाता है इसकी मदद से हम काफी कम समय में डेटा को एक स्थान से दुसरे स्थान में ट्रांसफर कर सकते है।

डाटा कम्युनिकेशन में किसी भी फॉर्मेट में डेटा का आदान प्रदान किया जा सकता है। इसमें डेटा को काफी कम लागत में एक स्थान से दुसरे स्थान में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Note -: यदि communicating devices  एक ही इमारत या समान भौगोलिक क्षेत्र में हैं तो इसे local कहा जाता है और यदि डिवाइस एक दूसरे से काफी दूर हैं तो इसे रिमोट कहा जाता है।

डेटा कम्युनिकेशन के घटक – Components of Data Communication In Hindi

डेटा कम्युनिकेशन के महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट निम्नलिखित है -:

  • मैसेज (Message)
  • सेन्डर (Sender)
  • रिसीवर (Receiver)
  • ट्रांसमिशन मीडियम (Transmission Medium)
  • प्रोटोकॉल (Protocol)

1) मैसेज (Message)

एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को भेजा जाना वला इनफार्मेशन मैसेज कहलता है। यह मैसेज टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो, इमेज किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है। 

2) सेन्डर (Sender)

यह एक डिवाइस है जो दूसरे डिवाइस को डेटा मैसेज भेजता है। यह एक कंप्यूटर, मोबाइल, टेलीफोन, लैपटॉप, वीडियो कैमरा या वर्कस्टेशन आदि हो सकता है।

3) रिसीवर (Receiver)

यह भी एक डिवाइस है जो सेन्डर द्दारा सेंड मैसेज को प्राप्त करता है। यह एक कंप्यूटर, मोबाइल, वर्कस्टेशन आदि हो सकता है।

4) ट्रांसमिशन मीडियम (Transmission Medium)

ट्रांसमिशन मीडियम वह माध्यम है जिससे होकर मैसेज ट्रेवल करते  है। यह मैसेज को सेन्डर से रिसीवर तक लाने ले जाने का कार्य करता है। 

उदहारण -: वायर्ड (twisted-pair wire, coaxial cable, fiber-optic cable) और वायरलेस मीडिया (जैसे wifi ) एक तरह के ट्रांसमिशन मीडियम है। 

5) प्रोटोकॉल (Protocol)

जब सेन्डर कोई डेटा भेजता है, तो वह डेटा रिसीवर को भी समझ में आना चाहिए इसलिए, कुछ नियम (प्रोटोकॉल) हैं जिनका पालन इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर द्वारा किया जाता है -:

TCP (Transmission Control Protocol)

TCP एक ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल है जो IP protocol के साथ उपयोग किया जाता है। यह source कम्यूटर से destination कम्यूटर को डेटा भेजने का कार्य करता है। 

यह source कंप्यूटर पर messages को पैकेट में विभाजित करने और destination कंप्यूटर पर प्राप्त पैकेट को फिर से जोड़ने के लिए जिम्मेदार होता है। 

यह चेक है कि क्या संदेश को destination तक सही तरीके से भेजा गया है या नहीं।

IP (Internet Protocol) 

इंटरनेट प्रोटोकॉल के द्वारा इंटरनेट पर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डेटा को भेजा जाता है। यह प्रोटोकॉल डेस्टिनेशन एड्रेस प्रदान करता है ताकि डेटा को source से destination तक आसानी से भेजा जा सके। 

डेटा कम्युनिकेशन के प्रकार – Type of data communication

डेटा कम्युनिकेशन को तीन प्रकारों में बांटा गया है -:

1) Simplex Communication

Simplex communication, one-way या unidirectional communication है जो केवल एक ही दिशा में डेटा भेजता है। 

Simplex communication, में केवल एक डिवाइस डेटा भेजता है और दूसरा डिवाइस डेटा प्राप्त करता है। 

उदाहरण के लिए, keyboard का उपयोग डेटा एंटर करने के लिए करना और स्पीकर का उपयोग गाने सुनने के लिए करना।

2) Half Duplex communication

Half Duplex communication में दोनों डिवाइस डेटा भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इसमें जब एक डिवाइस डेटा भेज रहा होता है तो दूसरा डिवाइस डेटा  प्राप्त कर रहा होता है। 

इसमें एक ही समय में एक डिवाइस डेटा भेज और रिसीव नहीं कर सकता। एक समय में एक डिवाइस या तो डेटा भेज सकता है या फिर डेटा रिसीव कर सकता है। एक डिवाइस एक समय में दोनों काम एक साथ नहीं कर सकता। इसके इसी विशेषता के कारण ऐसे  two-way communication या bidirectional communication भी कहा जाता है। 

3) Full-duplex communication

Full-duplex communication में दोनों डिवाइस एक ही समय में डेटा भेज और प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, स्मार्टफोन, कंप्यूटर आदि।

Communication Channels

कम्युनिकेशन चैनल वह माध्यम है जो दो या दो से अधिक computer को जोड़ता है। कंप्यूटर को या तो वायर्ड मीडिया या फिर वायरलेस मीडिया से जोड़ा जाता है। इसे transmission medium के रूप में भी जाना जाता है। 

transmission medium दो या दो से अधिक उपकरणों के बीच संदेशों को लाने ले जाने का कार्य करता है। 

transmission medium को दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है -: 

  • Guided media transmission
  • Unguided media transmission

1) Guided media transmission

इसमें दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को केबलों का उपयोग करके जोड़ा जाता है और फिर इन केबलों का उपयोग करके डेटा को सिग्नल्स के रूप में भेजा जाता है। 

2) Unguided media transmission

इसमें सिग्नल एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में वायरलेस तरीके से डेटा भेजा जाता हैं। यह आमतौर पर सभी दिशाओं में सिग्नल्स को भेजने के लिए उपयोग किया जाता है। 

अनगाइडेड मीडिया के उदाहरण है -: वायरलेस माउस, टीवी रिमोट आदि। 

डाटा कम्युनिकेशन के फायदे (advantages of Data Communication in Hindi)

  • डेटा को बहुत कम समय में एक स्थान से दुसरे स्थान भेजा जा सकता है।
  • गोपनीय डेटा को Encryption के माध्यम से सुरक्षित ट्रांसफर किया जा सकता है।  
  • डाटा को कभी भी अपडेट और डिलीट कर सकते है।
  • डेटा को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

डेटा कम्युनिकेशन के नुकसान – Disadvantages of Data Communication:

  • Data corrupt होने का खतरा रहता है।
  • हैकर आपके डेटा को चुरा सकते है। 

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें Data Communication के बारे में बात की और जाना कि डेटा कम्युनिकेशन क्या है? (What is Data Communication In Hindi) यह कितने प्रकार का होता है और Data Communication कैसे कार्य करता है?

अगर आप कंप्यूटर नेटवर्क के हिंदी नोट्स चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Network Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर नेटवर्क के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी Data Communication Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .

अगर आपको अभी भी Data Communication In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही नया टेक्नोलॉजी, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *