Code Blocks क्या है? Code Blocks कैसे डाउनलोड करें ?

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कोड ब्लॉक क्या हैं? और कोड ब्लॉक कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Code Blocks in Hindi) | 

Code Blocks Download करने से पहले आपको जानना जरूरी है कि कोड ब्लॉक जैसे कम्पाइलर का इस्तेमाल क्यों करते हैं | तो आइये जानते हैं इस बारे में | 

जब हम किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करके कोई प्रोग्राम लिखते है तो उस प्रोग्राम को मशीन के समझने लायक बनाने के लिए उसे बाइनरी लैंग्वेज (0 और 1 ) में बदलना पड़ता हैं, क्योकि कंप्यूटर को सिर्फ मशीन लैंग्वेज (0 और 1 की भाषा) ही समझ आती हैं | ऐसे में हमने जो कोड लिखा हैं उसको बाइनरी लैंग्वेज या मशीन लैंग्वेज में बदलना पड़ेगा | कोड को बाइनरी लैंग्वेज या मशीन लैंग्वेज में बदलने के लिए ही Code Blocks जैसे कम्पाइलर का उपयोग किया जाता  हैं | 

कोड ब्लॉक क्या हैं? (What is Code Blocks in Hindi)

Code Blocks एक कम्पाइलर है जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखे गए कोड या प्रोग्राम्स को मशीन के समझने वाली भाषा बाइनरी लैंग्वेज (0 और 1) में बदल देता हैं जिससे कि मशीन हमारे द्वारा लिखे गए प्रोग्राम्स या कोड को आसानी से समझ सके | 

मार्केट में अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से अलग अलग कम्पाइलर उपस्थित हैं | अगर हमें अपने प्रोग्राम्स को Mac Operating System के समझने लायक बनाना है तो उसके लिए एक अलग कम्पाइलर का उपयोग होता है और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम  के लिए अलग कम्पाइलर का उपयोग किया जाता  है| 

कोड ब्लॉक का उपयोग  ज्यादातर  C /C++ लैंग्वेज में लिखे गए प्रोग्राम्स को कमपाइल करने के  लिए किया जाता हैं आइये अब हम जान लेते हैं कि Code Blocks kaise download kare | 

Code Blocks कैसे डाउनलोड करें? (How to download Code Blocks in Hindi)

1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में जाना हैं – http://www.codeblocks.org/downloads

2. उस वेबसाइट में जाने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला “Download the binary release” और दूसरा “Download the Source code” |

3. आपको “Download the binary release” पर क्लिक करना।

4. अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows XP / Vista / 7 / 8.x / 10) के हिसाब से Code Block कम्पाइलर को Download करे |

 जैसे कि मेरा विंडो 10 है तो मैं – codeblocks-20.03mingw-setup.exe को डाउनलोड करूँगा | Sourceforge.net पर क्लिक करके |

5. आप चाहे तो https://sourceforge.net/projects/codeblocks/ से भी डायरेक्ट Code Blocks Compiler को डाउनलोड कर सकते हैं |

यहाँ https://sourceforge.net/projects/codeblocks/ आने के बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको सीधे Code Blocks डाउनलोड कर लेना हैं |

इन्हे भी पढ़े – :

Conclusion

दोस्तो आशा करता हु कि आपने अब कोड ब्लॉक install कर लिया होगा | अगर आपको कोड ब्लॉक डाउनलोड करने से रिलेटेड कोई परेशानी आती है तो निचे कमेंट में बताये मैं आपकी समस्या का समाधान जरुरु निकालूँगा |

ऐसे ही प्रोग्रामिंग , कोडिंग , वेब डेवलपमेंट रिलेटेड जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट masterprogramming.in साथ जुड़े रहिये |

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *