Continue Statement C In Hindi – With Examples

Continue Statement क्या है? (What is Continue Statement C In Hindi)

Continue Statement क्या है? (What is Continue Statement C In Hindi)

Continue Statement एक लूप कंट्रोल स्टेटमेंट है जिसका उपयोग सी लैंग्वेज में हम तब करते है जब हम किसी खास कंडीशन के true हो जाने पर किसी पर्टिकुलर लाइन या कोड को skip करके प्रोग्राम को नेक्स्ट iteration से चलाना चाहते है | 

मान लीजिये आप कोई गेम खेल रहे हो और उस गेम में किसी लेवल को पार करने के लिए आपको किसी खास टाइम के अंदर कुछ पर्टिकुलर पॉइंट चाहिए | 

यदि आपने वो पॉइंट टाइम से पहले ही प्राप्त कर लिया तो गेम को नेक्स्ट लेवल से स्टार्ट होता है | 

ठीक इसी तरह हमारे प्रोग्राम में भी कुछ खास कंडीशन आने पर हम प्रोग्राम को नेक्स्ट iteration के साथ स्टार्ट करना चाहते है तो हमे continue statement का उपयोग करना पड़ता है | 

Continue statement, ब्रेक स्टेटमेंट से थोड़ा विपरीत होता है यह प्रोग्राम के कण्ट्रोल को पुरे लूप से बाहर नहीं लता बल्कि प्रोग्राम के कण्ट्रोल को उस लूप के biginning में ले जाता है और लूप को नेक्स्ट iteration से चलाता है | 

Continue statement का उपयोग ज्यादातर if कंडीशन के साथ लूप स्टेटमेंट के अंदर किया जाता है | 

Syntax of Continue Statement In C

//loop statements  
continue;  
//some lines of the code which is to be skipped  

Example: Continue Statement inside for loop

#include <stdio.h>
int main()
{
   for (int j=0; j<=10; j++)
   {
      if (j==5)
      {
	    /* The continue statement is encountered when
	        the value of j is equal to 5.
	     */
	    continue;
       }

       /* जब j == 5 होगा तब printf() स्टेटमेंट नहीं चलेगा क्योकि 
          continue statement इससे पहले चल चूका है और 
          कण्ट्रोल लूप के beginning में पहुंच गया है |
	*/
       printf("%d\n", j);
   }
   return 0;
}

Output -:

0
1
2
3
4
6
7
8
9
10

प्रोग्राम के आउटपुट को देखे, इसमें 5 प्रिंट नहीं हुआ है क्योंकि जब j == 5  कंडीशन True हुवा तब continue statement रन हो गया जिससे प्रोग्राम का कण्ट्रोल फिर से लूप के पास पहुंच गया और प्रोग्राम नेक्स्ट iteration से स्टार्ट हो गया | 

Example: Use of Continue in While loop

इस example में हम continue statement का उपयोग While Loop के अंदर करेंगे | जब हम While Loop के अंदर  continue statement का उपयोग करते है तब हमने काउंटर स्टेटमेंट ( increment ++ और decrement — ऑपरेटर ) का उपयोग continue statement से पहले करना पड़ता है |

#include <stdio.h>
void main()
{
    int counter=10;
    while (counter >=0)
    {
	 if (counter==7)
	 {
	      counter--;
	      continue;
	 }
	 printf("%d  ", counter);
	 counter--;
    }
}

Output -:

10  9  8  6  5  4  3  2  1  0 

इस प्रोग्राम के आउटपुट को देखे, प्रोग्राम के आउटपुट में 7 प्रिंट नहीं हुआ क्योंकि counter==7 कंडीशन जैसे ही हुवा, Continue statement चल गया और प्रोग्राम का कण्ट्रोल While loop के beginning में चला गया और प्रोग्राम नेक्स्ट से चलना स्टार्ट हो गया |

Example: Use of Continue in Do While loop

#include <stdio.h>
int main()
{
   int j=0;
   do
   {
      if (j==7)
      {
         j++;
         continue;
      }
      printf("%d ", j);
      j++;
   }while(j<10);
   return 0;
}

Output -:

0 1 2 3 4 5 6 8 9

इन्हे भी पढ़े -:

Conclusion

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Continue Statement क्या है? (What is Continue Statement in C In Hindi) और सी लैंग्वेज में Continue Statement का उपयोग कैसे करते है | 

अगर आप सी लैंग्वेज के हिंदी नोट्स चाहते है तो मेरे इस पोस्ट C Language Notes In Hindi को देखे यहाँ आपको C Programming Language के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको सी लैंग्वेज में Continue Statement क्या है? (What is Continue Statement in C In Hindi) के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आपको अभी भी Continue Statement in C Language से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

एसी ही नया टेक्नोलॉजी ,Programming Language, Coding , C Language, C++, Python Course , Java Tutorial से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Thank you ! आपका दिन मंगलमय हो

पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *