Email Id Kaise Banaye? Gmail से Email Id Banana सीखें!

क्या आपको भी एक Email ID Banana Hai?  या Email id banane ka tarika जानना चाहते हैं  या फिर आपके पास पहले से ईमेल आईडी है और आप एक new email id banana चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि जीमेल से Email id kaise banaye ?

यह काम आप अपने Mobile phone, jio phone  या फिर अपने Computer में बड़े आसानी से कर सकते हैं |

तो चलिए बिना समय गवाए जानते है कि Email id kaise banaye?

Email ID Kaise Banaye

Email ID Kaise Banaye? ( Create new email account in Hindi )

दोस्तों Email ID Banana बहुत ही आसान है | ईमेल आईडी बनाने के लिए हम Gmail (Google mail), Yahoo या  फिर Hotmail  का उपयोग कर सकते हैं | जिसमें से जीमेल का उपयोग ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे ज्यादा  किया जाता है  और आज के इस आर्टिल्स में भी हम जीमेल से Email ID Banana सीखेंगे |

मगर दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि जीमेल के माध्यम से हम जो ईमेल आईडी बनाएंगे उस ईमेल आईडी का उपयोग हम गूगल अकाउंट आईडी या जीमेल आईडी के रूप में भी कर सकते है | तो इस तरह हम ये भी जान रहे होंगे कि गूगल आईडी या गूगल अकाउंट कैसे बनाते है?

दोस्तों मैं आपको अपनी  इस आर्टिकल में Mobile Se Email id Kaise Banaye? बताऊंगा साथ ही आप अपने Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye? और Computer Me Email Id Kaise Banaye? यह भी अलग से  इस पोस्ट में बताऊंगा |

Mobile Se Email ID Kaise banaye?

मोबाइल से हम कुछ इन steps से ईमेल आईडी बना सकते हैं -:

  1. अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और ब्राउज़र में  gmail.com  खोजें |
  2. Create  Account पर क्लिक  करें |
  3. अपना First name and Last name दर्ज करें |
  4. अपनी Date of birth और Gender दर्ज करें |
  5. Username (Gmail address) दर्ज करें |
  6. अपना Password दर्ज करें।
  7. Accept Term and Conditions

तो चलिए  इन सभी steps के बारे में विस्तार से जानते हैं |

Step 1. अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और ब्राउज़र में  gmail.com खोजें |

आप यह काम अपने mobile से कर रहे हैं तो आप अपने mobile का Crome broswer open कीजिए | आप कोई भी broswer open कर सकते हैं | ब्राउज़र ओपन करने के बाद gmail.com लिख कर सर्च करें |  सर्च रिजल्ट में सबसे पहले वाले रिजल्ट www.gmail.com  को ओपन करेंगे | या फिर आप अपने मोबाइल के gmail app को ओपन कीजिए |

Email Id Kaise Banaye? Gmail से Email Id Banana सीखें!

Step 2.  Create  Account पर क्लिक  करें |

जैसे ही आप पहले वाली रिजल्ट www.gmail.com ओपन करेंगे या फिर आप अपने मोबाइल के gmail app को ओपन करेंगे और अगर आपका पहले से कोई भी जीमेल या google account नहीं है तो आपको create  account दिखेगा, जिस पर आप click  कीजिए |

Email Id Kaise Banaye? Gmail से Email Id Banana सीखें!

Create an account  में क्लिक करने के बाद आपको  दो option दिखाई देंगे पहला ऑप्शन में for myself और दूसरा ऑप्शन में to manage my business account दिखाई देगा | आप पहले वाले ऑप्शन For myself  पर click करें | 

email address kaise banaye

Step 3. अपना First Name and Last Name दर्ज करें।

google account kaise banaye

 यहां पर आपको आपका First name और Last Name  लिखना होगा | फिर next  पर click करें |

Step 4. अपनी Date of Birth और Gender दर्ज करें |

what is gmail in hindi

आप अपना अपनी date of birth और लिंग दर्ज करें और Next  के बटन पर click कीजिए |

Step 5.  Username  (Gmail address)  दर्ज करें |

Username – इसमें आपको एक username  (Gmail address) बनाना होगा, जो कि बहुत ही अलग होना चाहिए | अगर आपके द्वारा डाला गया username  Unique नहीं है तो  कुछ इस तरह का दृश्य दिखा देगा |

create new email account in hindi

ऐसे में आप कुछ दूसरा username  इंटर करने का प्रयास करें | अपना username ने कुछ इस  प्रकार से बना सकते हैं , mohan786000@gmail.com  | आप जो यूजरनाम बनाएँगे उसको याद रखें क्योंकि इसका उपयोग हम आगे login  के लिए करेंगे | आप अपने username  में letter, नंबर का  उपयोग कर सकते हैं |    

email kya hota hai

Step 6. अपना  Password दर्ज करें।

Password – इसमें आपको एक बहुत ही मजबूत password बनाना  होगा | आपके password में letter, नंबर और कुछ special symbols का उपयोग कर  सकते  हैं और आपका पासवर्ड कम से कम आठ करैक्टर का होना चाहिए | आप जो पासवर्ड  बनाएँगे उसको याद रखें क्योंकि इसका उपयोग हम आगे login  के लिए करेंगे |    

Email id kaise banaye hindi main

Comferm password -: यहां पर आपको अपने जो password बनाया है उसको फिर से दर्ज करना पड़ेगा |   जैसे ही आप यह सभी चीजें कर लेंगे उसके बाद आप next  के बटन पर click  कीजिए | क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का दृश्य दिखा देगा |    

email id banane ka tarika

Step 7. अपना Mobile Number दर्ज करें।

यहां पर आप अपना mobile  नंबर  दे सकते हैं , यह एक विकल्प है जिसको आप देना चाहते  हो तो दे सकते हैं और ना देना चाहे तो ना दीजिए | अभी  के लिए हम skip पर क्लिक करके आगे बढ़ते है , आप अपना मोबाइल नंबर बाद में भी इंटर कर सकते हैं |

jio phone me email id kaise banaye

Step 8. Accept Privacy and Term

 जैसे ही आप skip  के बटन पर क्लिक करेंगे आपको कुछ इस तरह का दृश्य दिखाई देगा |  

email id banana sikhe hindi me
what is email in hindi

इसके बाद आप I Agree के बटन पर क्लिक कीजिए और इस तरह  आपका ईमेल आईडी  बन गया है | इस  ईमेल आईडी का उपयोग आप  google account के रूप में कर सकते हैं  इसी को हम  gmail id  या gmail account (google account) भी कहते हैं |

gmail id kaise banaye

तो आइए अब हम जानते हैं कि Jio Phone Me Email id Kaise Banaye?

Jio Phone Me Email ID Kaise Banaye?

Jio phone me email id बनाने के लिए हम कुछ steps का पालन करेंगे जो कि हमने इससे पहले मोबाइल में आईडी बनाने के लिए जो steps फॉलो किया था कुछ वैसा ही है |

  1. अपने google को ओपन करें और  gmail.com लिखकर सर्च करें |
  2. Create account पर क्लिक  करें |
  3. अपना first name and last name |
  4. अपनी date of birth और gender दर्ज करें |
  5. Username (Gmail address) दर्ज करें |
  6. अपना  password दर्ज करें।
  7.  Accept term and conditions .

इन सभी स्टेट में आपको क्या-क्या करना है यह सभी बातें मैंने आपको मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाएं बताते समय  बताया हूं | यह जियो फोन में भी एक जैसा ही है जैसे मैंने मोबाइल में  बताया था  इसमें आपको बस अपने गूगल में gmail.com  search  करना होगा और बाकी का स्टेप मोबाइल में  ईमेल आईडी बनाते समय बताया गया है वैसा ही है | ज्यादा जानने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं |

Computer Me Email ID Kaise Banaye?

दोस्तों Computer me email id बनाने के लिए हम कुछ steps का पालन करेंगे जो कि हमने इससे पहले मोबाइल में आईडी बनाने के लिए  जो steps फॉलो किया था कुछ वैसा ही है |

  1. Open Chrome browser
  2. Search gmail.com  in the browser
  3. Click create an account
  4. Enter your first name and last name, username and  password
  5. Enter a mobile number  or email id
  6. Enter your date of birth and gender
  7. Accept term and conditions

इन सभी स्टेट में आपको क्या-क्या डिटेल भरना है और कैसे भरना है यह सभी बातें आपको मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाएं बताते समय बताया गया है वैसा ही है और ज्यादा जानने के लिए आप इस वीडियो को एक बार देख सकते हैं |

Gmail ID Login Kaise Kare?

Step #1   अगर आप यह काम अपने मोबाइल से कर रहे  हैं तो आपके मोबाइल में जीमेल का एक ऐप होगा जहां से आप जीमेल में लॉगिन कर सकते हैं या फिर इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में फिर से gmail.com सर्च करना होगा | फिर सर्च रिजल्ट में  सबसे पहले वाले रिजल्ट www.gmail.com  को ओपन करेंगे | अगर आप जियो फोन में या काम कर रहे हो तो आपको अपने google  में जाकर यह काम करना होगा |

Email Id Kaise Banaye? Gmail से Email Id Banana सीखें!

Step #2   जीमेल ओपन करने के बाद sign in के बटन को क्लिक करेंगे, फिर आप अपनी ईमेल आईडी को डालें और next के बटन पर click करें | 

email id kaise banta hai

Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना Password Enter करें ,जिसे आपने ईमेल आईडी बनाते समय  बनाया था |  Next के बटन पर क्लिक करें उसके बाद   आप अपने gmail account  के होम पेज में पहुंच  जाएंगे |

FAQ – Frequently Asked Questions

ईमेल का फुल फॉर्म क्या है? (Email Full Form In Hindi)

The Full form of E-Mail is “Electronic Mail”. इसका मतलब संदेश, जो प्राप्तकर्ता को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजा जाता है।

ईमेल क्या है? (Email Meaning In Hindi)

आज के  समय  में  हम जब  अपना कोई संदेश इंटरनेट के माध्यम से अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार ,कंपनी को पहुंचाना चाहते हैं  तो ईमेल के द्वारा पहुंचा सकते हैं  तो ई-मेल एक  प्रक्रिया है जिसकी सहायता से हम अपने  संदेशों को दूसरों तक  पहुंचाते हैं |

जीमेल का आविष्कारक कौन है? (Who Is The Founder Of Gmail)

Gmail का आविष्कार Google डेवलपर  “Paul Buchheit” (पॉल बुचैत) ने किया था। “Paul Buchheit” (पॉल बुचैत) ने Hotmail के लॉन्च से पहले 1990 में वेब-आधारित ईमेल के विचार की खोज की, जब वह कॉलेज के छात्र के रूप में एक व्यक्तिगत ईमेल सॉफ्टवेयर परियोजना पर काम कर रहे थे। “Paul Buchheit” (पॉल बुचैत) ने अगस्त 2001 में जीमेल पर अपना काम शुरू किया।  

जीमेल का फुल फॉर्म क्या है? (Gmail Full Form In Hindi)

Gmail ka full form ‘Google Mail” hota hai,  gmail  का उपयोग ईमेल आईडी बनाकर दूसरों तक संदेश भेजने के लिए किया जाता है |

Conclusion-: 

दोस्तों आज हमने सीखा कि mobile se email address kaise  बनाते हैं साथ ही यह भी जाना jio phone me email address kaise बनाएं |  

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी | ऐसी ही नया और टेक्नोलॉजी , और Education से रिलेटेड जानकारियां पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट  Masterprograming.in को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की  सूचनाएं  जल्दी प्राप्त होगी |  

अगर आपको कोई question हो  या किसी और चीज के बारे में जानना हो तो कमेंट बॉक्स में  कमेंट कर दीजिए  आपको आपके सवालों का  उत्तर जल्दी मिल जाएगा  धन्यवाद दोस्तों अपना बहुमूल्य समय देने के लिए |

इसी तरह नई नई जानकारी सिखाते रहिए और आगे बढ़ते रहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *