Google Two Step Verification | Google 2 step verification Kaise Enable/Disable Kare
इंटरनेट के इस जमाने में आज कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं , ऐसे में आपको बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है | अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो निश्चित ही गूगल का भी उपयोग करते होंगे, जिसके लिए आपने एक google account या Gmail account जरूर बनाया होगा |
यहां मैं आपको बता दूं कि गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट दोनों एक ही है जीमेल की मदद से आप जो जीमेल आईडी बनाते है उसी का उपयोग आप गूगल अकाउंट के रूप में भी करते है |
आज इस Internet के जमाने में कब आपका google account hack हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता | ऐसे में आपको अपना google account को secure रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इंटरनेट में आप जो काम करते हैं वह आपके गूगल अकाउंट में सेव हो जाता हैं
ऐसे में अगर कोई आपके अकाउंट को बिना आपके Permission के access कर ले तो आपकी पूरी information वह बड़ी आसानी से जान सकता हैं |
आप अपने google account को Google 2 step verification को ON/Enable करके secure कर सकते हैं | two step verification को ON/Enable करने से पहले जान लेते हैं की Google two step verification kya hai ?
Google Two-step verification क्या है? ( Google 2 step verification in Gmail in Hindi )
Google 2 step verification या Gmail 2 step verification गूगल का एक security layer है जो आपके अकाउंट को बहुत ही ज्यादा secure कर देता हैं ,अगर आप Gmail 2 step verification enable करके रखेंगे तो अगर कोई आपका Password और Gmail id जान भी ले तो भी आपके Gmail account में बिना आपके Permission के login नहीं हो पाएगा |
Google two step verification को ही हम two factor authentication कहते हैं | तो चलिए जानते हैं कि two factor authentication क्यों जरूरी है और कैसे करते हैं कैसे on/ enable करते हैं |
Google Two Factor Authentication Kyu Zaruri Hai?
गूगल अकाउंट् से आप इंटरनेट में बहुत सारे काम करते हैं आपका Data गूगल अकाउंट में सेव हो जाता हैं , इसी गूगल अकाउंट आईडी से आप बहुत से दूसरे अकाउंट जैसे सोशल मीडिया facebook , twitter, youtube account create करने, blog बनाने ,website बनाने और कोई वेबसाइट से login आदि बहुत से ऐसे काम है जो आप Google account के माध्यम से करते हो | और अगर आपका Google account hack हो गया तो बहुत ही बड़ी परेशानी की बात है क्योंकि वह आपका डाटा चुरा सकता है |
ऐसे में आपको अपना गूगल अकाउंट को secure रखना बहुत जरूरी हो जाता है इसके लिए हम google 2 step verification का उपयोग करते हैं तो चलिए जानते हैं कि google two step verification कैसे ON/Enable करते हैं | जिससे आपकी अकाउंट बहुत ही ज्यादा secure हो सके और कोई भी बिना आपकी अनुमति के आपके अकाउंट में login न कर सके |
Gmail Two step verification Kaise On/Enable करें |
2 step verification को हम कुछ steps में On/Enable कर सकते हैं -:
Step-1. Login your google account and click security option
Two step verification on/enable करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google account में login होना पड़ेगा लॉग इन होने के बाद आपको security का एक ऑप्शन दिखा देगा जिस पर आपको click करना है |
Step 2 Click 2 step verification
Security के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद sign in google में आपको use your phone to sign in और 2 step verification का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आपको 2 step verification पर click करना है |
Step 3 Click get started
आपको get started के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step 4 Login your account
Get started पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपने Password डाल कर अपनी google account में फिर से login करना पड़ेगा |
Step 5 Enter your mobile number
अपने google account में login होने के बाद आपको अपना Mobile number इंटर करना पड़ेगा और आपको Code भेजने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देगा, पहले ऑप्शन में आप text massage के द्वारा code प्राप्त कर सकते हैं और दूसरी ऑप्शन में आप phone call के माध्यम से code प्राप्त कर सकते हैं आपको जो अच्छा लगे उस ऑप्शन पर टिक दीजिए और Next के बटन पर क्लिक कीजिए |
Step 6 Enter verification code
Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपने जो नंबर डाला था उस पर एक 6 अंकों का OTP verification massage आएगा जिसको आपको इसमें इंटर करना है 6 अंकों का OTP verification code इंटर करने के बाद आप Next के बटन पर क्लिक कीजिए |
Step 7 Turn on 2 step verification
Next पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह दृश्य दिखा देगा जिसमें आपको Turn On के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
इसके बाद आपको अपना Password फिर से Enter करना होगा और Next के बटन पर Click करना होगा फिर आप Turn On के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए जिससे आपका google two factor authentication या फिर google 2 step verification ON/enable हो जाएगा |
अगर आपको अभी भी अपने गूगल अकाउंट की security को लेकर कोई भी संदेह है तो आप नीचे दिए गए कुछ और ऑप्शन का उपयोग करके अपने गूगल अकाउंट को और भी ज्यादा secure कर सकते हैं | इन सभी ऑप्शन के बारे में डिटेल्स से आपको नीचे में बताया गया हैं |
Gmail Two step verification Kaise OFF/Disable करें |
आप चाहे तो अपने Two step verification को OFF कर सकते हैं मगर मेरी माने तो आप इसे ऑन ही रहने दें | फिर भी आप जान लीजिए कि Two step verification को कैसे OFF कर सकते हैं इसके लिए हम इन steps का अनुसरण करेंगे |
Step-1. Login your Google account and go security option and click Two step verification option
सबसे पहले आपको अपने Google account में लॉगिन करना होगा फिर security के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको sign in google में Two step verification का ऑप्शन दिखा देगा इस पर आपको क्लिक करना है फिर आपको फिर से अपना Password इंटर करके Google में लॉग इन करना होगा |
Step-2. Turn on Two step verification
Google Login होने के बाद Turn OFF का ऑप्शन दिखा देगा जिसमें आपको क्लिक करके आप अपनी Two step verification को OFF कर सकते हैं |
Two Step Verification Video
Google Two step verification Kaise Kam Karta hai
जब आप टू स्टेप वेरिफिकेशन को On/Enable नहीं किए होते हो तो उस समय आपको सिर्फ आपको अपना email id और Password इंटर करना पड़ता है ऐसे में अगर किसी और को आपका gmail id और Password मालूम हो जाए तो वह बड़े आसानी से आपकी गूगल अकाउंट को access कर सकता हैं | जिससे वहां आपकी online information को जान सकता हैं साथी इससे जुड़े हुए बाकी जितने भी अकाउंट हैं उन सभी अकाउंट में भी access कर सकते हैं जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है |
ऐसे में google 2 step verification आपकी गूगल अकाउंट को बहुत ही ज्यादा secure करने में मददगार साबित होता है, google 2 step verification On करने के बाद आपको इसमें अपना email id और Password इंटर करने के साथ-साथ आपको अपने रजिस्टर Mobile number में एक OTP verification massage आता है उसको भी Confirm करना पड़ता है OTP Verification को Confirm किए बिना आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन नहीं हो सकते |
तो इस तरह से आप का google account बहुत ही ज्यादा secure हो जाता है | और कोई भी बिना आपकी अनुमति कि आपके गूगल अकाउंट को access नहीं कर पाएगा |
Two Step verification के फायदे ( Benefits of Two Step Verification )
तो दोस्तों चलिए अब Google 2 step verification कुछ फायदे भी जान लेते हैं – :
- आपकी google account को बहुत ही ज्यादा secure कर देता है कोई भी बिना आपकी अनुमति के आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाता |
- Unauthorized access से बचाता है |
- आपके Online information को Secure करता है |
Two Step verification के नुकसान ( Disadvantages of Two Step Verification )
Google 2 step verification का सबसे ज्यादा नुकसान इस बात की है कि अगर आपके पास आपका Register mobile number नहीं है या फिर गुम हो गया हैं जिसे आपने अपने जीमेल अकाउंट में Two step verification on करते समय इंटर किया था तो ऐसे में आपको अपने gmail account में लॉगिन करने में परेशानी हो सकती है क्योंकि जो OTP आती है वह आपके Register mobile number पर आती है बिना उसके आप अपने gmail account/google account में login नहीं कर पाएंगे |
गूगल टू स्टेप वेरिफिकेशन के कुछ एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स
दोस्तों अगर आप अपनी गूगल अकाउंट को और ज्यादा secure करना चाहते हैं तो गूगल आपको कुछ और advance security features provide करता है जिससे आप अपने गूगल अकाउंट को बहुत ही ज्यादा secure रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं गूगल के advance security features के बारे में |
Backup Code
गूगल में Backup Code अपने गूगल account में sign in करने का एक ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप अपने गूगल account में sign in हो सकते हैं |
What is backup code in Gmail
Backup code वहां code होता है जिसमें अगर आप अपना फोन खो देते हैं या फिर आप किसी कारण से अपनी mobile number पर आए Text massager या voice call के द्वारा भेजे गए code को प्राप्त नहीं कर पाए या फिर आप google authenticator के माध्यम से कोड प्राप्त नहीं कर सकते हैं, तो ऐसे में Backup code आपको अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करने में मददगार साबित होता है |
अगर आपके पास आपकी security key नहीं है, तो आप गूगल अकाउंट में sign in करने के लिए इन backup code का भी उपयोग कर सकते हैं।
Backup Code Kaise create Kare
Step 1 आप अपने गूगल अकाउंट में login करें | Step 2 security के ऑप्शन पर click करें और sign in to google में 2 step verification पर जाएं और अपना पासवर्ड डालकर फिर से अपने अकाउंट में लॉगिन करें | Step 3 अकाउंट में लॉगिन होने के बाद करने के बाद backup code में जाएं और setup पर क्लिक करें इस तरह आपका Backup code तैयार है |
How to create backup code for Gmail
Google Prompt
Google Prompt में आपको एक मैसेज आता है जिसमें आपको yes या no पर क्लिक करके यह बताना होता है कि gmail-login आप ही कर रहे हो | हालाँकि Google Prompt के लिए एक smartphone की आवश्यकता होती है, और यह केवल Android या iOS पर उपलब्ध है।
How to Enable Google Prompt
Step-1 आप अपने गूगल अकाउंट में login करें |
Step-2 security के ऑप्शन पर क्लिक करें और sign in to google में 2 step verification पर जाएं और अपना पासवर्ड डालकर फिर से अपने अकाउंट में लॉगिन करें |
Step-3 अकाउंट में लॉगिन होने के बाद करने के बाद यदि आपका 2 step verification on है तो आप सीधे Google Prompt में जाएं और अपना फोन नंबर जो इंटर किया था उसी को इंटर करें और next के बटन पर क्लिक करें इस तरह आपका Google Prompt enable हो गया है |
Authenticator app
जब आप Offline होते हो तो उस समय आप इस authenticator app का उपयोग करके 2 step verification code प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में authenticator app इंस्टॉल करना पड़ेगा | इसके बाद आपको जब आप अपने अकाउंट में login करेंगे और जो कोड आएगा वह आपके authenticator app के माध्यम से कोड आएगा |
Conclusion -:
तो दोस्तों आज हमने जाना की Google Two step verification क्या है? इसके क्या फायदे हैं क्या नुकसान हैं और Google 2 step verification क्यों जरूरी है |
आशा करता हूं कि आप यह सब बातें जानने के बाद अपनी गूगल अकाउंट में Two step verification जरूर On/Enable करेंगे |
साथी हमने आज गूगल के कुछ और advance security features जैसे Backup code क्या है और कैसे Enable करते हैं, Google Prompt क्या है और इसको कैसे ON/enable करें तथा authenticator app के बारे में भी जाना की authenticator app क्या होता है |
अगर आप यहां भी जानना चाहते हैं कि अपने मोबाइल में authenticator app को कैसे enable करें तो नीचे जरूर कमेंट करें जिससे मैं आगे आपको इस बारे में भी detail में बताऊंगा | अगर आपको 2 step verification में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो नीचे कमेंट करें मैं आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की आपकी मदद करुंगा |
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी | ऐसी ही टेक्नोलॉजी और Education से रिलेटेड जानकारियां पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट masterprogramming.in को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |
दोस्तों आज की पोस्ट कैसे लगे नीचे कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों को Whatsapp, facebook, twitter पर शेयर करना ना भूले | Thank you