जावा लैंग्वेज की विशेषताएं (Features of Java in Hindi)

Java Language की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्योकि जावा लैंग्वेज में कुछ ऐसे खास फीचर्स है जो इसे बाकि लैंग्वेज से थोड़ा अलग बनाती है | 

जावा लैंग्वेज बनाने का मुख्य उद्देश्य एक सिंपल, पोर्टेबल और सिक्योर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनाना था | इन विशेषताओं के बावजूद जावा लैंग्वेज की कई और विशेषताएं है जो इसे काफी पॉपुलर बनती है | जावा के फीचर्स को जावा buzzwords के नाम से भी जाना जाता है |  

आइए जानते है जावा के फीचर्स के बारे (Features of Java in Hindi)

जावा लैंग्वेज की विशेषताएं (Features of Java in Hindi)

जावा लैंग्वेज की विशेषताएं (Features of Java in Hindi)

जावा लैंग्वेज की निम्नलिखित विशेषताएं है -:

  1. Simple
  2. Object-Oriented
  3. Portable
  4. Platform independent
  5. Secured
  6. Robust
  7. Architecture neutral
  8. Interpreted
  9. High Performance
  10. Multithreaded
  11. Distributed
  12. Dynamic

1. Simple

जावा लैंग्वेज को इस तरह डिज़ाइन किया गया है जिससे कि इसे कोई भी बड़ी आसानी से सिख सके | इसके Syntax काफी सिंपल, क्लीन और आसानी से समझने योग्य है | 

Sun Microsystem के अनुसार जावा एक सिंपल लैंग्वेज है क्योकि -:

  • जावा के सिंटेक्स C++ लैंग्वेज के जैसा है | जावा लैंग्वेज ऐसे लोगों के लिए सीखना और भी आसान हो जाता है जिनको पहले से C++ लैंग्वेज आता है | 
  • जावा लैंग्वेज ने कुछ काम्प्लेक्स फीचर जैसे pointer, operator overloading के कांसेप्ट को हटा दिया है जिससे इसे सीखना काफी आसान हो गया है | 
  • जावा लैंग्वेज में ऐसे ऑब्जेक्ट को हटाना आसान है जिसका उपयोग प्रोग्राम में कोई न हो रहा हो | इस कार्य को C++ लैंग्वेज में प्रोग्रामर को अलग से करना पड़ता था मगर जावा में यह कार्य garbage collector द्वारा आटोमेटिक होता है | 

2. Object-Oriented

जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसमे चीजों को एक ऑब्जेक्ट के रूप में मान कर प्रोग्रामिंग की जाती है | 

Object-Oriented प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की एक तकनीक है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को आसान बनाती है यह तकनीक कुछ ऐसे रूल प्रोवाइड करती है जिससे प्रोग्राम को मेन्टेन करना आसान हो जाता है | 

ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग के कुछ बेसिक मूल कांसेप्ट -:

  • Object
  • Class
  • Inheritance
  • Polymorphism
  • Abstraction
  • Encapsulation

3. Portable

यह एक पोर्टेबल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसमे लिखे गए कोड को compile करने के बाद प्राप्त बाइट कोड को किसी भी प्लेटफार्म में ले जा कर आसानी से रन किया जा सकता है | 

4. Platform independent

जावा एक प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसमे लिखे गए प्रोग्राम को एक बार compile करने बाद जो बाइट कोड प्राप्त होता है उसे अलग अलग प्लेटफार्म में JVM की मदद से आसानी से रन कर सकते है | 

यह C, C++,  लैंग्वेज से अलग है जिस तरह C, C++, लैंग्वेज में लिखे गए प्रोग्राम को अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में चलाने के लिए अलग अलग compile करके रन करना पड़ता है इसके विपरीत जावा में लिखे गए प्रोग्राम को एक बार compile करने के बाद दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में चलाने के लिए अलग से compile करने की जरुरत नहीं पड़ती | 

जावा का एक स्लोगन है “Java Is Everywhere” or “Write once, run anywhere” जो की सही भी है | वर्तमान में जावा का उपयोग लगभग सभी जगह हो रहा है क्योकि इसके कोड को एक बार लिखने के बार कही भी उपयोग किया जा सकता है | 

5. Secured

जब सिक्योरिटी की बात आती है तब जावा लैंग्वेज प्रोग्रामर की पहली पसंद होती है |  जावा एक highly secure प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है | जावा लैंग्वेज की मदद से हम वायरस फ्री सॉफ्टवेयर or सिस्टम बना सकते है | 

जावा सिक्योर लैंग्वेज है क्योंकि -:

  • इसमें पॉइंटर नहीं होते जिससे मेमोरी लीक होने का खतरा नहीं होता | 
  • जावा के प्रोग्राम्स virtual machine पे रन होते है इनका os से न के बराबर इंटरेक्शन होता है | 
  • Classloader जो कि जावा में Java Runtime Environment(JRE)  का हिस्सा है, जावा क्लास को जावा वर्चुअल मशीन में लोड करने का कार्य करता है | यह एक्स्ट्रा सिक्योरिटी add करता है | 

ये सभी सिक्योरिटी जावा by default प्रदान करता है | इनके आलावा जावा एप्लीकेशन डेवलपर एप्लीकेशन में SSL, JAAS, Cryptography, द्वारा कुछ और एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ऐड करते है | 

6. Robust

Java एक Robust Programming language है जो compile टाइम और रन टाइम में एरर को चेक करके कोड को त्रुटि पूर्ण बनाने में मदद करता है |

जावा एक robust (मतबल मजबूत) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है क्योकि -:

  • मेमोरी मैनेजमेंट काफी strong है | 
  • इसमें पॉइंटर नहीं है जिससे हम इंडिरेक्ट किसी मेमोरी लोकेशन को एक्सेस नहीं कर सकते और जिससे सिक्योरिटी प्रॉब्लम नहीं होती | 
  • जावा में garbage collector होता है जो प्रोग्राम में उपयोग न हो रहे ऑब्जेक्ट को प्रोग्राम से हटाने का कार्य करता है |
  • जावा हमे logical errors को हैंडल करने के लिए Exception Handling का कांसेप्ट प्रदान करता है जिससे सिस्टम क्रैश नहीं होता | 

ये सभी फीचर्स जावा को एक robust लैंग्वेज बनाते है | 

7. Architecture neutral

जावा एक architecture neutral का प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है क्योंकि यह इम्प्लीमेंटेशन डिपेंडेंट नहीं है | 

कम्पाइलर द्वारा जावा प्रोग्राम के कंपाइलेशन से प्राप्त बाइट कोड का किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम आर्किटेक्चर से कोई लेना देना नहीं होता | 

इस बाइट कोड को हम किसी भी मशीन में लेजाकर JVM की मदद से आसानी से रन कर सकते है | 

8. Interpreted and Compiled Language

जावा एक Interpreted और Compiled प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है | जावा में लिखे गए कोड को कंपाइल करने के बाद जो बाइट कोड प्राप्त होता है उसको JVM (JAVA Virtual Machine) की मदद से रन करते है | 

JVM (JAVA Virtual Machine) के अंदर एक software होता है जिसे Just-In-Time compiler कहते है जो जावा के कोड को रन करने का कार्य करता है Just-In-Time compiler एक तरह से इंटरप्रेटर की तरह कार्य करता है इसलिए कहा जाता है कि जावा एक Interpreted and Compiled लैंग्वेज है | 

9. High Performance

जावा एक हाई परफॉरमेंस वाला प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो Compiler द्वारा प्राप्त बाइट कोड को just-in-time compiler की मदद से काफी फ़ास्ट Execute करता है | 

हालंकि यह C, C++, लैंग्वेज जैसे pure compiled प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जितना फ़ास्ट नहीं होता मगर बाकि दूसरे लैंग्वेज की तुलना में काफी फ़ास्ट होता है | 

10. Multithreaded

जावा एक Multithreading वातावरण प्रदान करता है | जावा लैंग्वेज का यह फीचर ऐसा प्रोग्राम बनाने में मदद करता है जिसमे हम कई तरह के कार्य एक साथ कर सकते है | 

multithreading का मुख्य बेनिफिट यह होता है कि इसमें एक ही मेमोरी में हम  multiple threads एक साथ एक ही समय पर रन कर सकते है |

For example – मिक्रोसॉफ़्ट वर्ड में हम एक ही समय में टाइपिंग के साथ साथ ग्रामर or speling भी चेक कर सकते है | 

11. Distributed

जावा एक डिस्ट्रिब्यूटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है क्योकि जावा यूजर को डिस्ट्रिब्यूटेड एप्लीकेशन बनाने की सुविधा प्रदान करता है डिस्ट्रिब्यूटेड एप्लीकेशन बनाने के लिए  RMI and EJB का उपयोग होता है | 

जावा लैंग्वेज का यह फीचर हमें इंटरनेट में किसी भी मशीन से फाइल के एक्सेस की सुविधा प्रदान करता है | 

12. Dynamic

जावा एक डायनामिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो Classes के डायनामिक लोडिंग को सपोर्ट करता है इसका मतलब जावा में Classes डिमांड के साथ लोड होते है | 

जावा लैंग्वेज को C or C++ की तुलना में ज्यादा डायनामिक माना जाता है क्योकि जावा में चीजे डिमांड होने पर मेमोरी में लोड की जाती है | जावा का यह फीचर्स जावा को काफी पॉपुलर बनता है |

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आशा करता हु कि आपको जावा लैंग्वेज की विशेषताओं (Features of Java in Hindi) से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको और कही इसके बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा |

मैंने कोशिश की है कि आपको Features of Java Language से संबंधित सभी जानकारी इस एक पोस्ट दू |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आपको अभी भी जावा लैंग्वेज की विशेषताओं (Characteristics of Java in Hindi) से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप निचे कमेंट में जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही टेक्नोलॉजी ,Programming Language , Coding , C LanguageC++, Python Course, Java Tutorial से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट  masterprogramming.in को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की  सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *