Hardware Kya Hai? – What is Hardware In Hindi
हेलो फ्रेंड्स आज हम Computer Hardware के बारे में बात करने वाले है |
आज हम विस्तार से जानेंगे कि Hardware Kya Hai ? और हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है? (Types of Computer Hardware In Hindi)
तो चलिए बिना समय गवाए जानते है कि हार्डवेयर क्या है? (What is Hardware In Hindi)
हार्डवेयर क्या है? (What is Hardware In Hindi)
Definition -: “कंप्यूटर के अंदर मौजूद वे सभी फिजिकल पार्ट्स जिसे हम टच कर सकते है, कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते है |”
जब हम हार्डवेयर शब्द उपयोग करते है तब हम कंप्यूटर में मौजूद सभी स्पर्श योग्य फिजिकल पार्ट्स (जैसे – cables, keyboards, monitor, printers, और mouser आदि ) की बात कर रहे होते है |
आसान शब्दों में कहूं तो हार्डवेयर वो सभी फिजिकल कंपोनेंट्स होते है जिसे हम देख सकते है, छू सकते है और अनुभव कर सकते है |
कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रकार (Types of Computer Hardware In Hindi)
कंप्यूटर हार्डवेयर को हम इन चार कैटेगरी में बाँट सकते है -:
- Input devices
- Processing devices
- Output devices
- Storage devices
Input devices
इस कैटेगरी के अंदर ऐसे कंप्यूटर हार्डवेयर आते है, जिनका उपयोग यूजर से डेटा इनपुट लेने के लिए किया जाता है |
आइये जानते है ऐसे कुछ Input Devices के बारे में |
- Pointing Devices
- Game Controller
- Audio Input Device
- Bluetooth Peripheral
- Visual and Imaging Device
- Network Device
Pointing Devices
ऐसे Computer Hardware, जिनका उपयोग कर हम कंप्यूटर के मॉनिटर में किसी particular जगह पर क्लिक कर या प्वाइंट कराकर यूजर से इनपुट लेते है Pointing input devices कहलाती है |
इसके अंतर्गत Mouse, touchpad, touchscreen, multi-touch screen, pen input, motion sensor, graphics tablet, interactive smart board, और fingerprint scanner जैसे devices आते है।
Game Controller
ऐसे Hardware जिनका उपयोग हम गेम खेलते समय गेम को कंट्रोल करने के लिए करते है, Game Controller इनपुट डिवाइस कहलाते है |
इसके अंदर Joystick, gamepad, और steering wheel जैसे devices आते है।
Audio Input Device
ऐसे Hardware devices जिनका उपयोग हम यूजर से ऑडियो के रूप में इनपुट लेने के लिए करते है, Audio Input Devices कहलाते है |
इसके अंदर Microphone and midi keyboard जैसे devices आते है।
Bluetooth Peripheral
इसके अंतर्गत वो सभी Hardware devices आते है जिनको Bluetooth की मदद से कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करते है और input लेते है |
उदाहरण -: Bluetooth mouse, Bluetooth keyboard, Wireless LED monitor, Wireless Printer, Wireless scanner, Bluetooth Speakers आदि |
Visual and Imaging Device
इसके अंतर्गत Webcam, digital camera, digital camcorder, TV capture card, biometric scanner, और barcode reader जैसे Hardware devices आते है।
Network Device
इसके अंतर्गत Ethernet hardware और Bluetooth/wireless hardware जैसे devices आते है।
Processing devices
इस कैटेगरी के अंदर ऐसे कंप्यूटर हार्डवेयर आते है, जिनका उपयोग यूजर से प्राप्त डेटा को प्रोसेस करके एक useful इनफार्मेशन में बदलने के लिए किया जाता है |
माइक्रोप्रोसेसर जिसको हम, सीपीयू भी कहते है इस कैटेगरी का प्रमुख प्रोसेसिंग डिवाइस है। AMD microprocessor और इंटेल माइक्रोप्रोसेसर, प्रोसेसिंग डिवाइस का एक अच्छा उदाहरण है।
Output Devices
इस कैटेगरी के अंदर ऐसे हार्डवेयर आते है, जिनका उपयोग प्रोसेसिंग से प्राप्त इनफार्मेशन को प्रदर्शित करने या डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है |
इस कैटेगरी के डिवाइस को दो और भागों में बांटा जा सकता है |
- Softcopy output device
- Hardcopy output device
Softcopy Output Device -:
सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस ऐसी डिवाइस है जिससे प्राप्त आउटपुट को हम देख और पढ़ सकते है मगर टच नहीं कर सकते |
इसके अंतर्गत Monitor, Projection display, Speakers, Headphones and earphones जैसे devices आते है |
Hardcopy Output Device
हार्डकॉपी आउटपुट डिवाइस, ऐसी डिवाइस है जिससे प्राप्त आउटपुट को हम टच कर सकते है |
इसके अंतर्गत Dot matrix printer, 3D printer, Inkjet printer, Laserjet printer, Thermal printer जैसे आउटपुट devices आते है |
Storage devices
इसके अंतर्गत ऐसे Computer Hardware आते है, जिनका उपयोग यूजर से प्राप्त input डेटा तथा प्रोसेसिंग से प्राप्त आउटपुट डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है |
इसके अंतर्गत DRAM, SRAM, ROM, Hard Disk, SSD, Optical disks, flash disks, और external disk drives जैसे Storage devices आते है |
दोस्तों यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि हार्डवेयर क्या होते है (What is Hardware in Hindi) और हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है (Types of Hardware In Hindi)
इसके अगले पोस्ट में हम सॉफ्टवेयर के बारे में जानेंगे कि सॉफ्टवेयर क्या है और सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है |
Read More -:
- कंप्यूटर के बेसिक कंपोनेंट्स – Basic Components of Computer In Hindi
- इनपुट डिवाइस क्या है? – Input Devices In Hindi
- आउटपुट डिवाइस क्या है? – Output Devices In Hindi
- सीपीयू क्या है? – Central Processing Unit In Hindi
- लॉजिक गेट क्या है – What is Logic Gate In Hindi
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है? – Introduction of Computer Memory In Hindi
- कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? – Computer Network In Hindi
- कंप्यूटर वायरस क्या है? – What is Computer Virus In Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने कोशिश की है कि आपको Computer Hardware के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से दूँ | आशा करता हूँ कि आज के इस आर्टिकल में आपको Hardware Kya Hai से सम्बंधित आपके सारे आंसर मिल गए होंगे |
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको कही और हार्डवेयर क्या है ? (What is Hardware In Hindi) और हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है (Types of Computer Hardware In Hindi) के बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा |
अगर आप कंप्यूटर फंडामेंटल के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल Computer Fundamental Notes In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी Hardware Kya Hai? के बारे जानकारी प्राप्त हो सके |
अगर आपको अभी भी Computer Hardware In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |
ऐसे ही नया टेक्नोलॉजी, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये | जिससे आपको हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |
Thank you ! आपका दिन मंगलमय हो
पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing