For loop क्या है? (What is For Loop in C In Hindi)
हेलो फ्रेंड्स आज हम जानने वाले है कि For loop क्या है ? (What is For Loop in C In Hindi) और सी लैंग्वेज में हम For loop का उपयोग कैसे करते है |
इससे पहले हमने While loop और Do While loop के बारे में डिटेल्ड में जाना था अगर आपने वो वाला आर्टिकल नहीं पढ़ तो एक बार जरूर पढ़ लीजियेगा | जिससे आपको ये वाला आर्टिकल काफी जल्दी समझ आ जायेगा |
तो चलिए जानते है कि For loop क्या है ? (What is For Loop in C In Hindi)
सी लैंग्वेज में For loop क्या है? (What is For Loop in C In Hindi)
For Loop एक Entry-controlled loop है जिसमे For Loop के अंदर का स्टेटमेंट execute होने से पहले कंडीशन चेक होता है और यदि कंडीशन True होता है तभी For Loop के अंदर का स्टेटमेंट execute या रन होता है |
सी लैंग्वेज में For Loop का उपयोग किसी खास statement या ब्लॉक को किसी खास कंडीशन के True होने तक बार बार execute करने के लिए किया जाता है |
For Loop में हम parentheses “ () ” के अंदर वेरिएबल का initialization और कंट्रोल कंडीशन दोनों एक साथ लिखते है | यदि For Loop का कंडीशन True होता है तो उसके अंदर का statement रन होता है नहीं तो स्टेटमेंट रन नहीं होता |
Syntax of For Loop in C
for (initialization; condition test ; update expression )
{
// body of the loop
//Statements to be executed repeatedly
}
Initialization -: यहाँ पर हम किसी वेरिएबल में कोई वैल्यू Initialize या स्टोर करते है | फॉर लूप में Initialization केवल एक बार किया जाता है। example: int i=1;
Condition Test -: जितनी बार हमें लूप चलाना होता है वो कंडीशन इस सेक्शन में लिखा होता है | कंडीशन कोई भी Boolean expression हो सकता है | For example: i <= 10;
लूप के एक बार चलने के बाद दोबारा कंडीशन चेक होता है और यदि इस बार भी कंडीशन True आता है तो लूप फिर से चलता है और यदि कंडीशन False होता है तो कण्ट्रोल लूप से बाहर आ जाता है |
Update Expression -: यहाँ पर Expression को Update करने के लिए increment or decrement ऑपरेटर का उपयोग होता है | for example: i++;
आइये फॉर लूप को हम इस एक एक्साम्प्ले के द्वारा और अच्छे से समझते है |
Example
यहाँ पर हम फॉर लूप की मदद से “ Hello World ” को 10 बार प्रिंट करने वाला प्रोग्राम बनाने वाले है |
// C program to illustrate for loop
#include <stdio.h>
int main()
{
int i;
// i = 1; Initialization
// i <= 10 Condition Test
// i++ Update Expression
for (i = 1; i <= 10; i++)
{
printf( "Hello World\n");
}
return 0;
}
आइये देखते है की ये प्रोग्राम execute कैसे होगा?
How Program Work ?
- सबसे पहले वेरिएबल i डिक्लेअर होगा |
- कण्ट्रोल फॉर लूप के पास जाएगा और i वेरिएबल में 1 वैल्यू स्टोर होगा |
- उसके बाद कंडीशन i <= 10 चेक होगा |
- चुकीं कंडीशन सही है इसलिए फॉर लूप के अंदर का स्टेटमेंट एक बार execute होगा जिससे Hello World स्क्रीन में एक बार प्रिंट हो जायेगा |
- जब फॉर लूप के बॉडी का स्टेटमेंट एक बार एक्सेक्यूटे हो जायेगा उसके बाद कण्ट्रोल Update Expression के पास जायेगा जहा i++ लिखे होने की वजह से i की वैल्यू में इन्क्रीमेंट होगा |
- i की वैल्यू में इन्क्रीमेंट होने के बाद कण्ट्रोल फिर से फॉर लूप के कंडीशन वाले सेक्शन i <= 10 के पास जाएगा और फिर से कंडीशन चेक करेगा |
- यदि इस बार भी कंडीशन सही होता है तो फॉर लूप के अंदर का स्टेटमेंट्स फिर से एक्सेक्यूटे होगा और फिर से कण्ट्रोल अपडेट एक्सप्रेस के पास जायेगा |
- जहा i++ लिखे होने की वजह से i की वैल्यू में फिर से इन्क्रीमेंट होगा |
- उसके बाद कण्ट्रोल फिर से फॉर लूप के कंडीशन वाले सेक्शन i <= 10 के पास जायेगा और फिर से कंडीशन चेक करेगा |
- यहाँ क्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक i <= 10 वाला कंडीशन गलत नहीं हो जाता |
- i <= 10 वाला कंडीशन 11 बार जब चेक होगा तब कंडीशन गलत आएगा क्योकि तब तक i की वैल्यू 11 हो जाएगी इसलिए कण्ट्रोल लूप से बहार आ जायेगा |
- कण्ट्रोल लूप से बहार आने से पहले “ Hello World ” को 10 बार प्रिंट कर चुका होगा |
इस प्रोग्राम का आउटपुट ऐसा आएगा
Output -:
Hello World
Hello World
Hello World
Hello World
Hello World
Hello World
Hello World
Hello World
Hello World
Hello World
Nested For Loop in C
जब हम For loop के अंदर एक या एक से ज्यादा फॉर लूप या कोई दूसरे लूप का उपयोग करते है तब ऐसे हम Nested For Loop कहते है |
Syntax of Nested For loop
for (initialization; condition; update Expression )
{
for(initialization; condition; update Expression)
{
// inner For loop statements.
}
// outer For loop statements.
}
Example
निचे हम ऐसा प्रोग्राम बनाने वाले है जिसमे हम 2 से 100 तक सभी सभी प्राइम नंबर को प्रिंट कराएँगे |
#include <stdio.h>
int main ()
{
int i, j; /* local variable definition */
for(i = 2; i<100; i++)
{
for(j = 2; j <= (i/j); j++)
{
if(!(i%j)) break; // if factor found, not prime
}
if(j > (i/j)) printf("%d is prime\n", i);
}
return 0;
}
Output -:
2 is prime
3 is prime
5 is prime
7 is prime
11 is prime
13 is prime
17 is prime
19 is prime
23 is prime
29 is prime
31 is prime
37 is prime
41 is prime
43 is prime
47 is prime
53 is prime
59 is prime
61 is prime
67 is prime
71 is prime
73 is prime
79 is prime
83 is prime
89 is prime
97 is prime
Read More
- What is Function in C
- Array in C
- String in C
- What is Pointer in C
- Introduction of File Handling in C
Conclusion
दोस्तों आशा करता हु कि आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सी लैंग्वेज में For loop क्या है? (What is For Loop in C In Hindi) के से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी |
अगर आप सी लैंग्वेज के Complete Notes चाहते है तो मेरे इस पोस्ट C Language Notes In Hindi को देखे यहाँ आपको C Programming Language के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी |
दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको सी लैंग्वेज में For loop क्या है? (What is For Loop in C In Hindi के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके |
अगर आपको अभी भी For loop in C Language से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |
एसी ही नया टेक्नोलॉजी ,Programming Language, Coding , C Language, C++, Python Course , Java Tutorial से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |
Thank you ! आपका दिन मंगलमय हो
पढ़ते रहिए और बढ़ते रहिए | Keep Reading and Keep Growing