कंप्यूटर की बेसिक जानकारियां (Basic Knowledge of Computer In Hindi)

कंप्यूटर की बेसिक जानकारियां (Basic Knowledge of Computer In Hindi) -:  दोस्तों आज दुनियाँ डिजिटल होती जा रही हैं जिसमे दिनों दिन कंप्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है आज स्कूल हो या कॉलेज या फिर कोई गवर्नमेंट ऑफिस सभी जगह कंप्यूटर का उपयोग जोरो से हो रहा है |

आजकल ज्यादातर कई जगह अगर आपको कोई नौकरी चाहिए तो उसमे भी आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना माँगा जाता हैं। ऐसे में सभी को कंप्यूटर के बारे में जानना आवश्यक हो गया हैं |

आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल में कंप्यूटर के कुछ बेसिक जानकारियाँ (Basic Information of Computer In Hindi) बताने जा रहा हूँ। 

मैं मानके चलूँगा की आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नहीं पता इसलिए मैं आपको बेसिक से सभी चीजें अच्छे से समझाने की कोशिश करूँगा |

तो चलिए अब बिना समय गवाए जानते है कंप्यूटर के कुछ बेसिक जानकारियों के बारे में (Basic Knowledge of Computer In Hindi)। 

कंप्यूटर की बेसिक जानकारियां (Basic Knowledge of Computer In Hindi)

कंप्यूटर क्या है? – What is Computer

Definition -: “कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कुछ इनपुट लेगा ,प्रोसेसिंग करेगा और आउटपुट देगा” तो कोई भी डिवाइस, यदि इन चार शर्तों को पुरा करता हैं तो वो एक कंप्यूटर हैं।

आम तौर पर, ज्यादातर स्टूडेंट ये सोचते है कि कंप्यूटर का मतलब या तो डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप कंप्यूटर, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, Computer कई तरह के हो सकते हैं। 

कई बार हम जिन चीजों को कंप्यूटर नहीं मानते वो भी एक कंप्यूटर होते हैं जैसे की कलकलुटेर, माइक्रोवेव, डिजिटल कैमरा आदि सभी भी एक तरह के कंप्यूटर ही है क्योकि इनमे भी इनपुट देना होता है, जिससे प्रोसेसिंग स्टार्ट होती है और आउटपुट आता है, साथ ही ये सभी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। तो हम कह सकते है कि ये सभी भी एक तरह से कंप्यूटर ही है। 

कंप्यूटर का उपयोग क्या है? – Uses of Computer

वैसे तो कंप्यूटर का उपयोग आज जीवन के हर क्षेत्र में हैं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमे Computer ka upyog न होता हो | मगर ये कुछ खास क्षेत्र है जहाँ कंप्यूटर का उपयोग काफी ज्यादा होता हैं |

  • घर में (Home)
  • बैंकिंग के क्षेत्र में (Banking)
  • शिक्षा के क्षेत्र में (Education)
  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में(Health)
  • व्यापार के क्षेत्र में (Business)
  • सरकारी कामों में (Government)
  • विज्ञान और इंजीनियरिंग में (Science and Engineering)
  • चिकित्सा के क्षेत्र में (Medical field)
  • कला और मनोरंजन के क्षेत्र में (Arts and Entertainment)
  • मौसम की भविष्यवाणी में (Weather Forecasting)
  • रोबोटिक के क्षेत्र में (Robotics)

यदि आप कंप्यूटर के इन क्षेत्रों में उपयोग के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस आर्टिकल को पढ़े 👇  

कंप्यूटर की सीमाएं – Limitations of Computer

Ability, Dependency, Actions आदि के आधार पर कंप्यूटर की कुछ सीमाएं हैं। जो कि निम्नलिखित है -:

  • Lack of Common Sense
  • No IQ
  • No Feelings
  • No Thinking Capability
  • No Decision Making Ability
  • No Learning Power
  • User Dependent
  • No Implementation Power
  • Cannot Express Ideas
  • Made For Knowledgeable Audience

कंप्यूटर की इन सीमाओं के बारे में विस्तार से पढ़े 👉 कंप्यूटर की सीमाएं – Limitations of Computer In Hindi (सम्पूर्ण जानकारी)

कंप्यूटर का विकास कैसे हुवा? – History of Computer 

ऐसा माना जाता है कि कंप्यूटर का विकास Abacus के अविष्कार के साथ शुरू हुआ | इसका आविष्कार Tim Cranmer ने किया था | Abacus के बाद Napier’s Bones कंप्यूटर का आविष्कार हुआ और उसके बाद Slide Rule Computers आये | 

इस तरह से समय के साथ साथ नए नए कंप्यूटर टेक्नोलॉजी अस्तित्व में आने लगे |

आइये कंप्यूटर के विकास को हम इस टेबल के माध्यम से समझते है |

ComputerYearDeveloped By
Abacus 2400 BCTim Cranmer 
Napier’s Bones 1614John Napier
Slide Rule1622William oughtred
Pascaline1642Blaise Pascal
Stepped Reckoner 1672Gottfried Wilhelm Leibniz
Jacquard loom1801Joseph Marie Jacquard
Arithmometer1820Thomas De Colmar
Difference Engine 1822Charles Babbage
Analytical Engine1834Charles Babbage
Scheutizian Calculation Engine1843Pearl George Scheutiz
Tabulating machine1890Herman Hollerith
Harvard mark 11937-1944Dr.Howard Aiken
Z1 1936-1938Konrad Zuse
Atanasoff-Berry Computer1939 -1942John Vincent Atanasoff And Clifford Berry
ENIAC 1946John Mauchly And J. Presper Eckert
EDVAC 1949Von Neumann
UNIVAC 1 1951J. Presper Eckert And John Mauchly
Osborne 11981Osborne Computer Corporation

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है? – Types of Computer i

कंप्यूटर को अलग अलग मानदंड जैसे कि (कंप्यूटर के डेटा को हैंडल करने की क्षमता ,कंप्यूटर के आकर, और उद्देश्य) के बेस पर कई भागों में बांटा जा सकता हैं, जो की निम्नलिखित है -:

  1. एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer)
  2. डिजिटल कंप्यूटर (Digital Computer)
  3. हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer)
  4. सुपरकंप्यूटर (Super-computer)
  5. मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)
  6. मिनी कंप्यूटर (Mini-computer)
  7. Micro-computer 
  8. वर्कस्टेशन कंप्यूटर (Workstation Computer)
  9. पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer)

कंप्यूटर के बेसिक कंपोनेंट्स – Basic Components of Computer

सभी प्रकार के Computer में ये कुछ बेसिक मुख्य कॉम्पोनेंट होते है -:

  1. इनपुट डिवाइस (Input Devices)
  2. सीपीयू (CPU)
  3. आउटपुट डिवाइस (Output Devices)
  4. कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory

इनपुट डिवाइस क्या है? – What is Input Devices

Input device वह Device होता है जो यूजर द्वारा दिये गए निर्देशो और संदेशों को कम्प्यूटर सिस्टम को देने का कार्य करता है। Input Devices के बिना हम कम्प्यूटर मे अपनी इच्छनुसार कार्य नहीं कर सकते। हमे कम्प्यूटर में अपनी इचछानुसार कार्य करने के लिए Input Devices की जरूरत होती है।

कुछ मुख्य इनपुट डिवाइस निम्न है -:

सीपीयू क्या है? – What is CPU

CPU (Central Processing Unit) एक छोटा सा चिप होता है जो कि हमारे डेस्कटॉप, लैपटॉप, और मोबाइल में लगा होता है | यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कंप्यूटर में यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को Process करने का कार्य करता है | इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है। 

आउटपुट डिवाइस क्या है? – What is Output Devices

Output device वह Device होता है जो कम्प्यूटर द्वारा Process डेटा को यूजर को देने या display करने का कार्य करती है।

कुछ मुख्य आउटपुट डिवाइस के उदाहरण है -:

कंप्यूटर मेमोरी क्या है? – What is Computer Memory

Computer Memory एक फिजिकल डिवाइस है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में अस्थायी तथा स्थायी तौर पर data, information और instruction को स्टोर करने के लिए किया जाता है। 

Memory कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि बिना मेमोरी के कंप्यूटर छोटा सा भी कार्य नहीं कर सकता | 

कंप्यूटर मेमोरी को निम्न भागों में बांटा गया है -:

हार्डवेयर क्या है? – What is Hardware

कंप्यूटर के अंदर मौजूद वे सभी फिजिकल पार्ट्स जिसे हम टच कर सकते है, कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते है |

दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में विस्तार से जानना है तो मेरे इस आर्टिकल को पढ़े 👇 

सॉफ्टवेयर क्या है? What is Software 

सॉफ्टवेयर निर्देशों का एक ऐसा समूह है जो कंप्यूटर को बताता है कि उसको क्या करना है और कैसे करना है | इन सेट ऑफ़ इंस्ट्रक्शंस को हम प्रोग्राम कहते है जो कंप्यूटर द्वारा समझी जाने वाली भाषा (मशीन लैंग्वेज) में लिखी जाती है | 

दोस्तों अगर आपको विस्तार सॉफ्टवेयर क्या है? सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है और इनका कंप्यूटर में क्या उपयोग है? के बारे में जानना है कि तो इन आर्टिकल को पढ़े 👇 

कंप्यूटर के इस सभी बेसिक जानकारियों के आलावा और भी बहुत कुछ है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। 

कंप्यूटर की अन्य बेसिक जानकारी  – Basic Knowledge of Computer In Hindi

कंप्यूटर के थोड़े बेसिक (Computer basic Knowledge In Hindi) जानने के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते है |

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें कंप्यूटर की बेसिक जानकारियों (Basic Knowledge of Computer In Hindi) के बारे में बात है.

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी कंप्यूटर के कुछ बेसिक जानकारियों (Basic Information of Computer In Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .

अगर आपको अभी भी कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी (Computer basic Knowledge In Hindi) से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

ऐसे ही टेक्नोलॉजी, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *